अदाणी समूह ने आज कहा कि वह अपने कारोबार को डिजिटल तरीके से एकीकृत करेगा। समूह ने कहा कि इसके तहत डेटा सेंटरों को आपस में जोड़ने, वैश्विक स्तर पर सबसे बड़े औद्योगिक क्लाउड कारोबार को खड़ा करने और अपने 40 करोड़ ग्राहकों के बीच सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए एक सुपर ऐप विकसित करने की योजना है।अदाणी समूह ने सोमवार को संपन्न हुई 5जी स्पेक्ट्रम नीलामी के तहत 400 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम हासिल करने के बाद औद्योगिक 5जी क्षेत्र में उतरने की घोषणा की। समूह ने मिलीमीटर वेव (26 गीगाहर्ट्ज) बैंड में 212 करोड़ रुपये का स्पेक्ट्रम हासिल किया है। कंपनी को 5जी स्पेक्ट्रम से एक एकीकृत डिजिटल प्लेटफॉर्म तैयार करने में मदद मिलेगी जिससे अदाणी समूह अपने प्रमुख बुनियादी ढांचा, प्राथमिक उद्योग और बी2सी कारोबार पोर्टफोलियो को के डिजिटलीकरण को रफ्तार दे सकेगा।
नए अधिग्रहीत 5G स्पेक्ट्रम से एक एकीकृत डिजिटल प्लेटफॉर्म बनाने में मदद मिलने की उम्मीद है। इससे अदानी समूह अपने मुख्य बुनियादी ढांचे, प्राथमिक उद्योग और बी2सी व्यापार पोर्टफोलियो के डिजिटलीकरण की रफ्तार बढ़ा सकेगा। उन्होंने कहा कि डिजिटल सक्षमता को रफ्तार देने से परिसंपत्ति पर रिटर्न की दर में दीर्घकालिक सुधार होगा। उन्होंने कहा, ‘400 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम हासिल करना डिजिटल बुनियादी पोर्टफोलियो के एकीकरण की ओर समूह द्वारा उठाया गया पहला कदम है। इसमें डेटा सेंटर, टेरेस्ट्रियल फाइबर एवं समुद्री केबल, औद्योगिक क्लाउड, एआई नवाचार प्रयोगशालाएं, साइबर सुरक्षा और सुपर ऐप शामिल हैं।’
अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने एक बयान में कहा, ‘औद्योगिक 5जी क्षेत्र में अदाणी समूह के दस्तक देने से हमारी पोर्टफोलियो कंपनियों को नई एड-ऑन सेवाओं की पेशकश करने में मदद मिलेगी। यह हमारे द्वारा बनाए जा रहे अन्य सभी डिजिटल श्रेणियों को भुनाने में मदद करेगा। ‘