facebookmetapixel
Bonus Stocks: हर एक पर पांच शेयर फ्री! ऑटो सेक्टर से जुड़ी कंपनी का निवेशकों को गिफ्ट, रिकॉर्ड डेट फिक्सBihar Election Results: महागठबंधन की उम्मीदें क्यों टूटीं, NDA ने डबल सेंचुरी कैसे बनाई?इंडिगो 25 दिसंबर से नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 10 शहरों के लिए शुरू करेगी घरेलू उड़ानेंDelhi Weather Update: सावधान! दिल्ली-NCR में जहरीली हवा का कहर, IMD ने कोल्ड-वेव अलर्ट जारी कियाNowgam Blast: फरीदाबाद में जब्त विस्फोटकों के कारण श्रीनगर में पुलिस थाने में धमाका; 8 की मौत, 27 घायलDecoded: 8वें वेतन आयोग से कर्मचारी और पेंशनरों की जेब पर क्या असर?DPDP के नए नियमों से बढ़ी ‘कंसेंट मैनेजर्स’ की मांगसरकार ने नोटिफाई किए डिजिटल निजी डेटा संरक्षण नियम, कंपनियों को मिली 18 महीने की डेडलाइनबिहार विधानसभा चुनाव 2025: NDA 200 के पार, महागठबंधन की करारी हारबिहार की करारी हार से राजद-कांग्रेस के समक्ष अस्तित्व का संकट, मोदी बोले- पार्टी अब टूट की ओर

Adani Group Stocks: अदाणी समूह की अंबुजा सीमेंट के टॉप मैनेजमेंट में इस्तीफा, गिरा शेयर का भाव

ए चौधरी का ये इस्तीफा 8 सितंबर 2023 से लागू होगा। अंबुजा सीमेंट ने एक्सचेंजों को मैनेजमेंट में बदलाव की जानकारी दी है

Last Updated- September 06, 2023 | 1:56 PM IST
Ambuja cement

अदाणी ग्रुप की सीमेंट कंपनी Ambuja Cement के टॉप मैनेजमेंट में इस्तीफे की खबर के बाद से कंपनी के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। अंबुजा सीमेंट के चीफ प्रोजेक्ट्स ऑफिसर, के ए चौधरी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। के ए चौधरी का ये इस्तीफा 8 सितंबर 2023 से लागू होगा। अंबुजा सीमेंट ने एक्सचेंजों को मैनेजमेंट में बदलाव की जानकारी दी है।इसके बाद से शेयर में करीब पौने एक फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।  फिलहाल, कंपनी ने इस पद किसी नई नियुक्ति के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है। 

ग्रुप के शेयरों पर नजर डालें तो बुधवार को कारोबारी सत्र के दौरान दोपहर तक अंबुजा सीमेंट का शेयर करीब पौने एक फीसदी से ज्यादा गिरावट के साथ 436 रुपए प्रति शेयर पर कारोबार करते नजर आया। फिलहाल, ये स्टॉक 52-हफ्ते के शिखर से करीब 27% के नीचे कामकाज कर रहा है। 

ये भी पढ़ें- Ambuja Cement ने 5,000 करोड़ रुपये में किया Sanghi Industries का अधिग्रहण

आने वाले समय में सीमेंट शेयरों में तेजी!

एक्सपर्ट्स का सीमेंट शेयरों को लेकर कहना है कि आने वाले समय में सीमेंट शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है। एक्सपर्ट मानते हैं, कि अंबुजा सीमेंट आने वाले 3 वर्षों में अपनी कैपेसिटी को काफी तेजी से बढ़ता हुआ नजर आएगा।

कैसा रहा Ambuja Cement का कारोबार

कंपनी के नतीजों पर नजर डालें तो अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cement)  का स्टैंडअलोन प्रॉफिट 31 दिसंबर 2022 को समाप्त तिमाही में 46 प्रतिशत बढ़कर 368.99 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में यह 252.81 करोड़ रुपये था। इसी अवधि के दौरान कंपनी की बिक्री सात प्रतिशत बढ़ गई।

ये भी पढ़ें- Adani Group की Ambuja Cements खरीदेगी सांघी सीमेंट में हिस्सेदारी, पूरा होगा 140 mtpa वाला टॉरगेट

परिचालन से राजस्व (revenue from operations) एक साल पहले के 3,739.9 करोड़ रुपये से 10 प्रतिशत बढ़कर 4,128.5 करोड़ रुपये हो गया। इस दौरान कंपनी की  एबिटा (EBITDA)  17.5 प्रतिशत के मार्जिन के साथ 715 करोड़ रुपये रही।

पिछली तिमाही की तुलना में कंपनी का नेट रेवेन्यू 11 प्रतिशत बढ़कर 8,036 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, एबिटा 161 फीसदी बढ़कर 1,138 करोड़ रुपये हो गया और एबिटा मार्जिन 6.2 फीसदी से बढ़कर 14.6 फीसदी हो गया।

First Published - September 6, 2023 | 1:56 PM IST

संबंधित पोस्ट