facebookmetapixel
27 जनवरी को देशभर में बैंक हड़ताल! 8 लाख बैंक कर्मी क्यों ठप रखेंगे कामकाज?PhonePe IPO: वॉलमार्ट, टाइगर ग्लोबल और माइक्रोसॉफ्ट बेचेंगे ₹10,000 करोड़ से ज्यादा की हिस्सेदारीनिफ्टी की रफ्तार पर ब्रेक! PL कैपिटल ने घटाया टारगेट, बैंक से डिफेंस तक इन सेक्टरों पर जताया भरोसाबजट से पहले बड़ा संकेत! डिफेंस और इंफ्रा बनेंगे गेमचेंजर, निफ्टी को भी मिल सकती है नई रफ्तारगिरा तो खरीदो! एक्सपर्ट बोले- सोने की चमक और तेज होगी, ₹2.3 लाख तक जा सकता है भावShadowfax IPO को अप्लाई करने का आखिरी मौका, दांव लगाए या नहीं? ग्रे मार्केट यह दे रहा इशारा52% चढ़ सकता है, Eternal के शेयर पर ब्रोकरेज का बड़ा अपडेट; Q3 में 73% उछल गया मुनाफाGold and Silver Price Today: सोने की कीमतों में नरमी, चांदी में बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआतरूस से दूरी, पश्चिम एशिया से नजदीकी: भारतीय तेल आयात में बड़ा बदलावबैंकों का भरोसा बढ़ा, वाणिज्यिक क्षेत्र में रिकॉर्ड निवेश

Adani Green की 75 करोड़ डॉलर के बॉन्ड का आठ महीने पहले ही भुगतान करने की योजना

AGEL देश की सबसे बड़ी और दुनिया की अग्रणी नवीकरणीय ऊर्जा समाधान कंपनी है।

Last Updated- January 08, 2024 | 10:22 PM IST
Adani

अदाणी ग्रीन एनर्जी ने सोमवार को घोषणा की कि उसने अपने 75 करोड़ डॉलर के होल्डको बॉन्ड के लिए रिडम्पशन योजना तैयार की है। वैसे इस बॉन्ड का भुगतान आठ महीने बाद सितंबर माह में किया जाना था।

कंपनी ने सोमवार को जारी विज्ञ​प्ति में कहा, ‘होल्डको नोट्स की बकाया रा​शि नकदी बैलेंस के साथ साथ वि​भिन्न रिजर्व खातों के जरिये पूरी तरह सुर​क्षित होगी। कंपनी इन बॉन्ड की परिपक्वता से आठ महीने पहले रा​शि का भुगतान करेगी।’ ये बॉन्ड 9 सितंबर को परिपक्व होने वाले हैं।

अपने बयान में कंपनी ने कहा है कि होल्डको नोट्स के लिए भुगतान योजना में रिजर्व खातों तथा आंतरिक स्रोतों से 16.9 करोड़ डॉलर, दिसंबर में टोटालएनर्जीज के साथ हुए 1,050 मेगावॉट के संयुक्त उपक्रम सौदे से 30 करोड़ डॉलर और पिछले महीने घो​षित प्रवर्तक तरजीही आवंटन से प्राप्त रा​शि शामिल है। कंपनी ने कहा है कि तरजीही आवंटन से रा​शि महीने के आ​खिर तक प्राप्त होने की संभावना है और इसे होल्डको नोट्स के सीनियर डेट रिडम्पशन अकाउंट (एसडीआरए) में जमा किया जाएगा।

नवंबर में जारी आय के आंकड़ों के अनुसार कंपनी पर पुनर्भुगतान/पुनर्वित्त के लिए 22,942 करोड़ रुपये का कर्ज है, जो वित्त वर्ष 2033 तक का सबसे बड़ा सालाना आंकड़ा है।

Also read: Zee एंटरटेनमेंट और Sony पिक्चर्स का 10 अरब डॉलर का विलय टूटने की कगार पर, ये है वजह

आंकड़ों के अनुसार 75 करोड़ डॉलर के होल्डको बॉन्ड, 4,152 करोड़ रुपये के अन्य आरजी 1 बॉन्ड और 15,331 करोड़ रुपये के कंस्ट्रक्शन बॉन्ड वित्त वर्ष 2025 में परिपक्व होने वाले 22,942 करोड़ रुपये के भुगतान का हिस्सा हैं। वित्त वर्ष 2025 में कुल कर्ज अदायगी के संबंध में जानकारी के लिए सोमवार को अदाणी ग्रीन एनर्जी को भेजे गए ईमेल का जवाब अभी नहीं मिला है।

सितंबर 2023 में समाप्त तिमाही के नतीजों के बाद निर्धारित आय निवेशकों के साथ बातचीत में कंपनी से दो अमेरिकी डॉलर आधारित बॉन्डों – होल्डको बॉन्ड और आरजी1 बॉन्ड की रिडम्पशन योजना के लिए समय-सीमा के बारे में अपनी ​स्थिति स्पष्ट करने को कहा गया था।

First Published - January 8, 2024 | 6:20 PM IST

संबंधित पोस्ट