उद्योगपति गौतम अदाणी के समूह की प्रमुख कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (AEL) ने चालू वित्त वर्ष की दिसंबर, 2022 में समाप्त तीसरी तिमाही में मुनाफा दर्ज किया है। कंपनी को पिछले साल समान तिमाही में घाटा हुआ था।
कंपनी ने अमेरिकी शॉर्ट सेलर Hindenburg Research की रिपोर्ट में धोखाधड़ी के आरोपों के बाद कमजोर हुए निवेशकों के विश्वास को बहाल करने के लिए कर्ज में कमी लाने की प्रतिबद्धता जताई है।
24 जनवरी को Hindenburg की रिपोर्ट आने के बाद से समूह की लिस्टेड कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (एम कैप) 120 अरब डॉलर घट चुका है।
समूह ने हालांकि आरोपों पर कहा था कि उसने “कोई वित्तीय अनियमितता नहीं की है।”
कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि AEL का 2022-23 की तीसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ (consolidated net profit) 820.06 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 11.63 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।
कंपनी का राजस्व समीक्षाधीन तिमाही में 42 प्रतिशत बढ़कर 26,612.33 करोड़ रुपये हो गई।
कंपनी के एकीकृत संसाधन प्रबंधन (integrated resource management) ने आमदनी और मुनाफे में सबसे ज्यादा योगदान दिया। इसका टैक्स पूर्व मुनाफा 370 प्रतिशत के उछाल से 669 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
कंपनी के हवाई अड्डा कारोबार का राजस्व दोगुना हो गया। हालांकि, मुनाफे में सिर्फ 29 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
कंपनी की कुल लागत 37 प्रतिशत बढ़कर 26,171.18 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।