facebookmetapixel
अक्टूबर में निर्यात 11.8% घटकर 34.38 अरब डॉलर रहा; व्यापार घाटा बढ़कर 41.68 अरब डॉलर पर पहुंचाटैक्स सिस्टम में होगा ऐतिहासिक बदलाव! नए इनकम टैक्स कानून के तहत ITR फॉर्म जनवरी से होंगे लागूक्या पेंशनर्स को अब DA और दूसरे लाभ नहीं मिलेंगे? सरकार ने वायरल मैसेज की बताई सच्चाईदुबई से जुड़े Forex Scam का पर्दाफाश; निजी बैंक कर्मचारी समेत 3 गिरफ्तारIncome Tax: फ्रीलांसर्स और पार्ट-टाइम जॉब से कमाई करने वालों पर टैक्स को लेकर क्या नियम है?Groww की पैरेंट कंपनी का वैल्यूएशन ₹1 लाख करोड़ पार, शेयर इश्यू प्राइस से 78% उछलाबिहार में NDA की जीत से बदला मार्केट मूड! मोतीलाल ओसवाल ने कहा- ब्रांड मोदी बरकरार, शॉर्ट टर्म में दिखेगी तेजीUS Visa Bulletin December 2025: भारतीयों के लिए जरूरी खबर, EB-5 में भारतीयों की ग्रीन कार्ड वेटिंग हुई कम!सालभर में ₹150 से ₹5,087 तक पहुंचा ये शेयर, 18 नवंबर को देने जा रहा बोनस₹200 से कम कीमत वाले 4 स्टॉक्स पर मोतीलाल ओसवाल की BUY रेटिंग, 31% तक मिल सकता है रिटर्न

Adani Enterprises Q1 Results: अदाणी एंटरप्राइजेज का मुनाफा 44 प्रतिशत उछला, स्टॉक भी चमका

कंपनी ने बताया कि उसका मुनाफा 30 जून 2023 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 44 प्रतिशत बढ़ गया।

Last Updated- August 03, 2023 | 4:52 PM IST
Adani

अदाणी ग्रुप (Adani Group) की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises Profit) ने गुरुवार को जून तिमाही के नतीजे जारी कर दिए। कंपनी ने बताया कि उसका मुनाफा 30 जून 2023 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 44 प्रतिशत बढ़ गया। कंपनी के नए ऊर्जा डिवीजन के शानदार प्रदर्शन से कंपनी का प्रॉफिट बढ़ा है।

अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) ने गुरुवार को शेयर बाजार को बताया कि कंपनी का कंसोलिडेट नेट प्रॉफिट अप्रैल-जून तिमाही में सालाना आधार पर 44 फीसदी बढ़कर 674 करोड़ रुपये रहा। यह एक साल पहले की इसी अवधि में 469 करोड़ रुपये था।

कोयले की कीमतों में गिरावट से फायदा 

कोयले की कीमतों में गिरावट के कारण कंपनी के मुख्य कोयला कारोबार की कमाई में 5 प्रतिशत की मामूली वृद्धि हुई है। वहीं, अदाणी न्यू एनर्जी सेक्टर सात गुना बढ़कर 355 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

बता दें कि कोयले की कीमतें पिछले साल रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई थी, जो अब आधी से कम हो गई हैं। रूस पर पश्चिमी देशों के प्रतिबंधों ने 2022 कोयले की वैश्विक कीमतों को बढ़ा दिया था।

कंपनी ने एक बयान में कहा, कोयले की कीमतों में सुधार और कम मात्रा के कारण कोयला खंड प्रभावित हुआ, जबकि निर्यात मात्रा में वृद्धि के कारण नई ऊर्जा कारोबार में मजबूत प्रदर्शन देखा गया।

कंपनी का रेवेन्यू घटा

इसके अलावा कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में 37.7 प्रतिशत फिसलकर 40,844 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। मुख्य रूप से कंपनी के कोयला खंड में राजस्व में गिरावट के कारण इसमें कमी आई है।

अदाणी एंटरप्राइजेज का स्टॉक चमका

इस बीच, अदाणी एंटरप्राइजेज का स्टॉक (Adani Enterprises Stock Price) गुरुवार के कारोबार में 2.48 प्रतिशत की तेजी के साथ 61.45 रुपये बढ़कर 2,535 पर बंद हुआ।

First Published - August 3, 2023 | 4:18 PM IST

संबंधित पोस्ट