facebookmetapixel
बजट पर शेयर बाजार की नजर: किन सेक्टरों पर बरसेगा सरकार का पैसा? जानें 5 ब्रोकरेज की रायBudget 2026: FY27 के यूनियन बजट से शेयर बाजार को क्या उम्मीदें हैंStocks To Watch Today: Tata Group से लेकर Vedanta तक, आज के कारोबार में ये शेयर रहेंगे सुर्खियों में; जानिए पूरी लिस्टArtemis 2 Mission: 1972 के बाद पहली बार फरवरी में अंतरिक्ष यात्री चंद्रमा के चारों ओर चक्कर लगाएंगेBMC Election 2026: जीत के बाद भाजपा के सामने शहर का नए सिरे से विकास और निवेश की चुनौती‘स्वामित्व योजना’ के तहत 3 लाख से अधिक गांवों का ड्रोन से हुआ सर्वे, 1.5 लाख गांवों में कार्ड भी वितरितनिजी इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने में केरल देश में अव्वल, चारपहिया सेगमेंट में भी बढ़तBudget 2026 से पहले नॉमिनल GDP ग्रोथ को रफ्तार, 10.5 फीसदी तक रहने का अनुमानअब एक ही मासिक स्टेटमेंट में दिखेगा फाइनेंस का पूरा हिसाब-किताब, SEBI-RBI करने जा रही बड़ी पहलJIO की लिस्टिंग और रिटेल कारोबार की तेज रफ्तार से रिलायंस की ग्रोथ को मिलेगा नया बूस्ट

Adani Enterprises Q1 Results: अदाणी एंटरप्राइजेज का मुनाफा 44 प्रतिशत उछला, स्टॉक भी चमका

कंपनी ने बताया कि उसका मुनाफा 30 जून 2023 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 44 प्रतिशत बढ़ गया।

Last Updated- August 03, 2023 | 4:52 PM IST
Adani

अदाणी ग्रुप (Adani Group) की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises Profit) ने गुरुवार को जून तिमाही के नतीजे जारी कर दिए। कंपनी ने बताया कि उसका मुनाफा 30 जून 2023 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 44 प्रतिशत बढ़ गया। कंपनी के नए ऊर्जा डिवीजन के शानदार प्रदर्शन से कंपनी का प्रॉफिट बढ़ा है।

अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) ने गुरुवार को शेयर बाजार को बताया कि कंपनी का कंसोलिडेट नेट प्रॉफिट अप्रैल-जून तिमाही में सालाना आधार पर 44 फीसदी बढ़कर 674 करोड़ रुपये रहा। यह एक साल पहले की इसी अवधि में 469 करोड़ रुपये था।

कोयले की कीमतों में गिरावट से फायदा 

कोयले की कीमतों में गिरावट के कारण कंपनी के मुख्य कोयला कारोबार की कमाई में 5 प्रतिशत की मामूली वृद्धि हुई है। वहीं, अदाणी न्यू एनर्जी सेक्टर सात गुना बढ़कर 355 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

बता दें कि कोयले की कीमतें पिछले साल रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई थी, जो अब आधी से कम हो गई हैं। रूस पर पश्चिमी देशों के प्रतिबंधों ने 2022 कोयले की वैश्विक कीमतों को बढ़ा दिया था।

कंपनी ने एक बयान में कहा, कोयले की कीमतों में सुधार और कम मात्रा के कारण कोयला खंड प्रभावित हुआ, जबकि निर्यात मात्रा में वृद्धि के कारण नई ऊर्जा कारोबार में मजबूत प्रदर्शन देखा गया।

कंपनी का रेवेन्यू घटा

इसके अलावा कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में 37.7 प्रतिशत फिसलकर 40,844 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। मुख्य रूप से कंपनी के कोयला खंड में राजस्व में गिरावट के कारण इसमें कमी आई है।

अदाणी एंटरप्राइजेज का स्टॉक चमका

इस बीच, अदाणी एंटरप्राइजेज का स्टॉक (Adani Enterprises Stock Price) गुरुवार के कारोबार में 2.48 प्रतिशत की तेजी के साथ 61.45 रुपये बढ़कर 2,535 पर बंद हुआ।

First Published - August 3, 2023 | 4:18 PM IST

संबंधित पोस्ट