केंद्र सरकार ने 10 साल पहले बिजली वितरण कंपनियों (डिस्कॉम) की रैंकिंग की कवायद शुरू की थी, उसके बाद से ही गुजरात की सभी 5 डिस्कॉम पहले स्थान पर जगह बनाए हुए हैं। ताजा रैंकिंग में भी गुजरात की डिस्कॉम अदाणी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिटेड (एईएमएल) को सबसे ज्यादा अंक मिले हैं, जो मुंबई में अदाणी समूह की डिस्कॉम है।
बिजली वितरण कंपनियों के 11वें सालाना एकीकृत रेटिंग और रैंकिंग में अदाणी इलेक्ट्रिसिटी को ए प्लस ग्रेड के साथ पहला स्थान मिला है और इसे 100 में से सबसे ज्यादा 99.6 अंक मिला है। बिजली मंत्रालय के तहत आने वाला पॉवर फाइनैंस कॉर्पोरेशन (पीएफसी) यह रिपोर्ट प्रकाशित करता है। यह रिपोर्ट मैकिंसी ऐंड कंपनी ने तैयार की है और इस आकलन में 2019-20 से 2021-22 तक 3 वित्तीय वर्षों को शामिल किया गया है।
बहरहाल निचले पायदान पर चल रही डिस्कॉम भी अपनी स्थिति पर बनी हुई हैं। सबसे नीचे की 10 डिस्कॉम में उत्तर प्रदेश, बिहार, तेलंगाना, तमिलनाडु और झारखंड शामिल हैं। ये डिस्कॉम वर्षों से सी माइनस ग्रेड में हैं।