facebookmetapixel
दूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित कीभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द सहमति की उम्मीद, ट्रंप बोले—‘हम बहुत करीब हैं’बीईई के कदम पर असहमति जताने वालों की आलोचना, मारुति सुजूकी चेयरमैन का SIAM के अधिकांश सदस्यों पर निशानाइक्जिगो बना रहा एआई-फर्स्ट प्लेटफॉर्म, महानगरों के बाहर के यात्रियों की यात्रा जरूरतों को करेगा पूरासेल्सफोर्स का लक्ष्य जून 2026 तक भारत में 1 लाख युवाओं को एआई कौशल से लैस करनाअवसाद रोधी दवा के साथ चीन पहुंची जाइडस लाइफसाइंसेजQ2 Results: ओएनजीसी के मुनाफे पर पड़ी 18% की चोट, जानें कैसा रहा अन्य कंपनियों का रिजल्टअक्टूबर में स्मार्टफोन निर्यात रिकॉर्ड 2.4 अरब डॉलर, FY26 में 50% की ग्रोथसुप्रीम कोर्ट के आदेश से वोडाफोन आइडिया को एजीआर मसले पर ‘दीर्घावधि समाधान’ की उम्मीदछोटी SIP की पेशकश में तकनीकी बाधा, फंड हाउस की रुचि सीमित: AMFI

Adani Crisis: नॉर्वे वेल्थ फंड ने अदाणी ग्रुप में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेची

सॉवरेन वेल्थ फंड ने बताया कि उसने वर्ष 2014 के बाद से अदाणी समूह की 5 कंपनियों में विनिवेश किया था और वर्ष 2022 के अंत तक उसके पास अदाणी समूह की तीन कंपनियों में हिस्सेदारी बची थी।

Last Updated- February 09, 2023 | 6:37 PM IST
Adani Group Share
PTI

हिंडनबर्ग रिपोर्ट के आने के बाद से अदाणी ग्रुप की मुसीबतें थमने का नाम ही नहीं ले रही है। नॉर्वे के 1.35 अरब डॉलर के सॉवरेन वेल्थ फंड (sovereign wealth fund) ने गुरुवार को बताया कि उसने हाल के हफ्तों में भारत के अदाणी समूह से संबंधित कंपनियों में अपनी पूरी हिस्सेदारी को बेच दिया है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने अपनी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी।

ESG रिस्क मॉनिटरिंग फंड के प्रमुख क्रिस्टोफर राइट ने एक समाचार सम्मेलन में कहा, ‘हम कई वर्षों से इन मुद्दों (ESG मुद्दों पर) को लेकर अदाणी समूह पर नजर रखे हुए थे, विशेष रूप से पर्यावरणीय जोखिमों से निपटने के मुद्दों पर।’

इस सॉवरेन वेल्थ फंड ने बताया कि उसने वर्ष 2014 के बाद से अदाणी समूह की 5 कंपनियों में विनिवेश किया था और वर्ष 2022 के अंत तक उसके पास अदाणी समूह की तीन कंपनियों में हिस्सेदारी बची थी।

क्रिस्टोफर ने बताया कि साल के अंत से, हमने अदाणी समूह की कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी फिर से घटा ली। अब हमारा अदाणी समूह में कोई निवेश नहीं है।

इस बीच ग्लोबल इनवेस्टेबिल मार्केट इंडेक्स (MSCI) ने इस ग्रुप के शेयरों के स्टेटस का रिव्यू करने की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें : Equity mutual funds में जनवरी में निवेश चार महीने के उच्चस्तर पर

इन नेगेटिव खबरों के बीच आज के कारोबार में समूह की प्रमुख कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर 20 फीसदी गिए गए। अदाणी समूह की लगभग नौ कंपनियां लाल निशान में कारोबार कर रही थीं, जबकि एक कंपनी हरे निशान पर कारोबार कर रही थी।

First Published - February 9, 2023 | 6:32 PM IST

संबंधित पोस्ट