facebookmetapixel
अगस्त के दौरान भारत का विदेश में प्रत्यक्ष निवेश लगभग 50 प्रतिशत घटाभारतीय रिजर्व बैंक और सरकार के कारण बढ़ा बैंकों में विदेशी निवेशसरकारी बैंकों में 26% जनधन खाते निष्क्रिय, सक्रिय खातों की संख्या और कम होने का अनुमानअमेरिका से व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहा भारतीय अधिकारियों का दलभारतीय कंपनियों ने H1FY26 में बॉन्ड से जुटाए ₹5.47 लाख करोड़, दूसरी तिमाही में यील्ड बढ़ने से आई सुस्तीकंपनियों के बीच बिजली नेटवर्क साझा करना आसान नहीं, डिस्कॉम घाटा और पीपीए लागत बड़ी चुनौतीडिप्टी गवर्नर ने चेताया – आंकड़ों पर निर्भरता से जोखिम की आशंकाब्याज दरों को स्थिर रखने का फैसला, लेकिन दर में और कटौती की गुंजाइशअब तक के उच्चतम स्तर पर कार्बन डाइऑक्साइड का स्तर, और बढ़ सकता है पृथ्वी का तापमानअदाणी का एआई आधारित विस्तार के लिए ‘दो-स्तरीय संगठन’ पर जोर

अदाणी समूह का अबतक का सबसे मजबूत परिचालन प्रदर्शन, एबिटा बढ़कर 90,572 करोड़

यह पहला मौका था जब अदाणी इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनियों ने पिछले 12 महीने के एबिटा के मामले में 90,000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया

Last Updated- August 28, 2025 | 11:21 PM IST
Adani port

अदाणी समूह ने वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में अपना अब तक का सबसे मजबूत परिचालन प्रदर्शन दर्ज किया। उसकी बुनियादी ढांचा कंपनियों ने रिकॉर्ड आय अर्जित की और उनका ऋण वैश्विक प्रतिस्पर्धियों के सबसे कम स्तर में से एक रहा। समूह ने एक बयान में यह जानकारी दी।

समूह का पिछले 12 महीने का एबिटा इससे पिछले साल की तुलना में करीब 10 फीसदी बढ़कर 90,572 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। यह पहला मौका था जब अदाणी इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनियों ने पिछले 12 महीने के एबिटा के मामले में 90,000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया। उनका तिमाही प्रदर्शन भी नए शिखर पर पहुंच गया। पहली तिमाही का एबिटा 3.3 फीसदी बढ़कर 23,793 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

समूह ने कहा कि उसका ऋण बड़ी वैश्विक बुनियादी ढांचा कंपनियों के सबसे कम स्तर में से एक रहा। मार्च 2025 तक शुद्ध कर्ज-एबिटा अनुपात 2.6 गुना था। परिचालन से प्राप्त रकम यानी कर-पश्चात नकदी रिकॉर्ड 66,527 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। बुनियादी ढांचा कंपनियों के पास 53,843 करोड़ रुपये का नकद शेष था जो सकल ऋण के करीब 19 फीसदी के बराबर है और कम से कम 21 महीनों के लिए नकदी उपलब्ध कराता है। सकल ऋण 2.41 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर मार्च 2025 तक 2.9 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया जिसमें भारतीय बैंकों की कुल हिस्सेदारी 50 फीसदी है। वित्त वर्ष 2025 तक शुद्ध ऋण 2.36 लाख करोड़ रुपये था।

अदाणी एंटरप्राइजेज के तहत आने वाले प्रमुख बुनियादी ढांचा कारोबारों- यूटिलिटीज, परिवहन और नए इन्फ्रास्ट्रक्चर ने जून तिमाही में समूह के एबिटा में 87 फीसदी का योगदान किया। हवाईअड्डे, सौर और पवन ऊर्जा निर्माण, और सड़कों सहित नई इन्फ्रास्ट्रक्चर परिसंपत्तियों ने पहली बार कुल मिलाकर 10,000 करोड़ रुपये से अधिक का योगदान किया।

अदाणी पावर, अदाणी ग्रीन एनर्जी, अदाणी टोटाल गैस और अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस वाले यूटिलिटी सेगमेंट ने वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में 11,895 करोड़ रुपये कमाए जो पिछले वर्ष की तुलना में 2.2 फीसदी ज्यादा है। इस सेगमेंट ने पिछले 12 महीने के आधार पर 43,633 करोड़ रुपये कमाए। अदाणी पोर्ट्स ऐंड एसईजेड से संचालित परिवहन सेगमेंट ने पहली तिमाही में 13 फीसदी की वृद्धि के साथ 5,949 करोड़ रुपये और पिछले 12 महीने के आधार पर 21,154 करोड़ रुपये कमाए। अदाणी एंटरप्राइजेज के तहत इन्फ्रास्ट्रक्चर कारोबारों ने वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में 2,825 करोड़ रुपये कमाए, जो पिछले वर्ष की तुलना में 5 फीसदी ज्यादा है।

First Published - August 28, 2025 | 9:52 PM IST

संबंधित पोस्ट