facebookmetapixel
Luxury Cars से Luxury Homes तक, Mercedes और BMW की भारत में नई तैयारीFiscal Deficit: राजकोषीय घाटा नवंबर में बजट अनुमान का 62.3% तक पहुंचाAbakkus MF की दमदार एंट्री: पहली फ्लेक्सी कैप स्कीम के NFO से जुटाए ₹2,468 करोड़; जानें कहां लगेगा पैसाYear Ender: युद्ध की आहट, ट्रंप टैरिफ, पड़ोसियों से तनाव और चीन-रूस संग संतुलन; भारत की कूटनीति की 2025 में हुई कठिन परीक्षाYear Ender 2025: टैरिफ, पूंजी निकासी और व्यापार घाटे के दबाव में 5% टूटा रुपया, एशिया की सबसे कमजोर मुद्रा बनाStock Market 2025: बाजार ने बढ़त के साथ 2025 को किया अलविदा, निफ्टी 10.5% उछला; सेंसेक्स ने भी रिकॉर्ड बनायानिर्यातकों के लिए सरकार की बड़ी पहल: बाजार पहुंच बढ़ाने को ₹4,531 करोड़ की नई योजना शुरूVodafone Idea को कैबिनेट से मिली बड़ी राहत: ₹87,695 करोड़ के AGR बकाये पर लगी रोकYear Ender: SIP और खुदरा निवेशकों की ताकत से MF इंडस्ट्री ने 2025 में जोड़े रिकॉर्ड ₹14 लाख करोड़मुंबई में 14 साल में सबसे अधिक संपत्ति रजिस्ट्रेशन, 2025 में 1.5 लाख से ज्यादा यूनिट्स दर्ज

ABFRL: अब कपड़ा कारोबार में दम दिखाएगी बिड़ला

TCNS की खरीद के साथ फैबइंडिया, टाटा, RRL से मुकाबला करेगी बिड़ला

Last Updated- May 07, 2023 | 9:49 PM IST
Now Birla will show strength in textile business
BS

आदित्य बिड़ला समूह (Aditya Birla Group) ने सितंबर 2018 में अपेक्षाकृत कमजोर प्रदर्शन करने वाली अपनी किराना रिटेल श्रृंखला (grocery retail chain) को बेचकर परिधान रिटेल (apparel retailing) पर ज्यादा ध्यान देने का निर्णय किया था। फ्यूचर समूह से 1,600 करोड़ रुपये में परिधान रिटेल श्रृंखला पैंटालून (Pantaloons) का अधिग्रहण करने के छह साल बाद किराना श्रृंखला की बिक्री की गई थी।

उसके बाद से आदित्य बिड़ला समूह ने विभिन्न अधिग्रहण के जरिये परिधान रिटेल कारोबार का विस्तार किया और 2017 में घाटे वाली ऑनलाइन रिटेल इकाई एबीओएफ (Abof.com -All About Fashion) को बंद कर दिया।

परिधान रिटेल इकाई आदित्य बिड़ला फैशन ऐंड रिटेल (ABFRL) ने अरबों डॉलर राजस्व के साथ परिधान रिटेल पर ध्यान देने के लिए शांतनु ऐंड निखिल, तरुण तहिलियानी, सब्यसाची और हाउस ऑफ मसाबा जैसे जाने-माने डिजाइनरों के साथ नीतिगत साझेदारी की है।

बीते शुक्रवार को ABFRL ने TCNS क्लोदिंग में 1,650 करोड़ रुपये में 51 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण के लिए निश्चित समझौता किया है। इसके साथ ही कंपनी खुली पेशकश लाएगी और दोनों इकाइयों का विलय किया जाएगा।

सूचीबद्ध इकाई TCNS क्लोदिंग का बाजार पूंजीकरण 3,215 करोड़ रुपये है। इस कंपनी के पास डब्ल्यू, ऑरेलिया, विशफुल, फोकसॉन्ग और इलेवन जैसे ब्रांड हैं।

अधिग्रहण की घोषणा के बाद बिजनेस स्टैंडर्ड से बातचीत में ABFRL के प्रबंध निदेशक आशिष दीक्षित ने कहा, यह अधिग्रहण वास्तव में लंबी अवधि के लिहाज से सोची-समझी रणनीति का हिस्सा है, जिसका लक्ष्य इस देश में एथनिक वियर बाजार में मजबूत कंपनी बनने का है।

उन्होंने कहा कि कंपनी मुख्य रूप से पुरुष वस्त्रों पर केंद्रित हुआ करती थी। मदुरा फैशन ऐंड लाइफस्टाइल विकास करते हुए भारत में पुरुषों के सिले-सिलाए कपड़ों के उद्योग में प्रमुख पसंदीदा बन गई थी।

Also Read: Birla Estate ने मुंबई में आलीशान घर बनाने के लिए प्लॉट खरीदा

उन्होंने कहा कि हमने पैंटालूंस को जोड़ा, जिसमें महिलाओं के वस्त्रों का कुछ हिस्सा था, लेकिन ज्यादातर निजी लेबल और बाहरी ब्रांड थे। हमारे पास महिलाओं के लिए ब्रांड नहीं थे और हमारा एथनिक वियर कारोबार काफी हद तक नदारद था।

लगभग चार-पांच साल पहले हमने तय किया कि यह बहुत बड़ा और महत्वपूर्ण बाजार है जिसे हम गंवा नहीं कर सकते। हालांकि कुछ देर हो गई, लेकिन हमने इस संबंध में एक पोर्टफोलियो बनाना शुरू कर दिया।

ABFRL की संपूर्ण एथनिकवियर कहानी में जो सबसे बड़ा हिस्सा नदारद था, वह था महिलाओं का प्रीमियम कारोबार क्योंकि वे अन्य सभी ब्रांड काफी महंगे/लक्जरी थे, जिनके साथ इसने साझेदारी की थी। इसलिएABFRL इस क्षेत्र में अवसरों की तलाश कर रही थी।

First Published - May 7, 2023 | 9:49 PM IST

संबंधित पोस्ट