facebookmetapixel
सरकार ने नोटिफाई किए डिजिटल निजी डेटा संरक्षण नियम, कंपनियों को मिली 18 महीने की डेडलाइनबिहार विधानसभा चुनाव 2025: NDA 200 के पार, महागठबंधन की करारी हारबिहार की करारी हार से राजद-कांग्रेस के समक्ष अस्तित्व का संकट, मोदी बोले- पार्टी अब टूट की ओरबिहार में NDA की प्रचंड जीत से बैकफुट पर विपक्ष, चुनाव आयोग पर उठाए सवालNDA की जीत में पासवान, मांझी गठबंधन ने बढ़ाई वोट हिस्सेदारी: 10 बिंदुओं में बिहार चुनाव नतीजों के निष्कर्षबिहार में बंपर जीत के बाद बोले PM मोदी: पश्चिम बंगाल से भी ‘जंगलराज’ को उखाड़ फेंकेंगेबिहार में नीतीश–मोदी फैक्टर की धमक: भाजपा की राजनीतिक महत्त्वाकांक्षा की राह में अब नहीं कोई बाधाबिहार चुनाव 2025: जदयू और भाजपा ने बढ़ाई वोट हिस्सेदारी, AIMIM को झटकाNDA के वादे और वित्तीय सीमाएं: ‘विकसित बिहार’ का सपना कितना संभव?सेबी 17 दिसंबर की बैठक में करेगा हितों के टकराव और खुलासा नियमों की सिफारिशों पर विचार

750% डिविडेंड का ऐलान! Tata company ने की अब तक के सबसे बड़े लाभांश की घोषणा

वित्तीय वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के लिए, टाटा एलेक्ससी ने 908.3 करोड़ रुपये का ऑपरेटिंग रेवेन्यू रिपोर्ट किया।

Last Updated- April 17, 2025 | 9:14 PM IST
TATA

टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा एलेक्ससी ने अपने चौथी तिमाही (Q4 FY2025) के परिणामों के साथ अब तक का सबसे बड़ा डिविडेंड 750% की घोषणा की है। इसका मतलब है कि कंपनी 10 रुपये के फेस वैल्यू पर 75 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देगी। कंपनी ने अपनी फाइनेंशियल रिजल्ट्स के साथ यह जानकारी दी और कहा, “हमें यह सूचित करते हुए खुशी हो रही है कि निदेशकों ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए प्रत्येक 10 रुपये के शेयर पर 75 रुपये का डिविडेंड प्रस्तावित किया है।”

डिविडेंड भुगतान की तारीख

टाटा एलेक्ससी ने बताया कि 75 रुपये का कैश डिविडेंड कंपनी की 36वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) के समापन के सातवें दिन के बाद शेयरहोल्डर्स को दिया जाएगा, यह सब्सक्राइबर की मंजूरी पर निर्भर करेगा। यह डिविडेंड अब तक का सबसे बड़ा डिविडेंड है जो कंपनी ने घोषित किया है।

टाटा एलेक्ससी के वित्तीय नतीजे

टाटा एलक्सी लिमिटेड ने वित्तीय वर्ष 2025 की चौथी तिमाही (Q4) के परिणामों में 13.4% की गिरावट दिखाई, और इसका नेट प्रॉफिट ₹172.4 करोड़ रहा, जो पिछली तिमाही के ₹199 करोड़ से कम है। कंपनी का ऑपरेशन से होने वाला रेवेन्यू 3.3% घटकर ₹908.3 करोड़ रहा, जबकि पिछली तिमाही में यह ₹939.2 करोड़ था, जैसा कि कंपनी के नियामक फाइलिंग में बताया गया।

ऑपरेटिंग प्रदर्शन में तेज गिरावट देखी गई, जिसमें EBIT (ऑपरेटिंग प्रॉफिट) 17.1% घटकर ₹182.9 करोड़ रहा, और EBIT मार्जिन 23.5% से घटकर 20.1% हो गया। EBITDA ₹207.7 करोड़ रही, जिसका मार्जिन 22.9% था। वहीं, प्रॉफिट बिफोर टैक्स (PBT) ₹221.4 करोड़ रहा, और इसका मार्जिन 23.3% रहा। प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) मार्जिन 18.1% रहा। वित्तीय वर्ष 2025 में टाटा एलक्सी का कुल रेवेन्यू ₹3,729 करोड़ रहा।

पिछले वर्ष के डिविडेंड का तुलनात्मक आंकड़ा

पिछले वित्तीय वर्ष (FY24) में, टाटा एलेक्ससी ने 70 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित किया था, जो वित्तीय वर्ष 2023 में 60.60 रुपये प्रति शेयर था। FY22 में कंपनी ने 42.50 रुपये प्रति शेयर का अंतिम डिविडेंड घोषित किया था।

Trump Tariff पर क्या बोले ITC CEO संजीव पुरी, पढ़ें क्या होगा भारत के कारोबार पर असर

 

US में मुश्किल में आई TCS, EEOC करेगा गंभीर आरोपों की जांच

 

Indo- US Trade: आंकड़ों से जानें Trump Tariff से क्यों घबराया है भारतीय उद्योग जगत

First Published - April 17, 2025 | 7:17 PM IST

संबंधित पोस्ट