facebookmetapixel
अब एक ही स्टेटमेंट में दिखेगी कमाई से निवेश तक की पूरी तस्वीर!Stock Market: बिकवाली के दबाव में बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी फिसलेBudget 2026: क्यों टैक्स एक्सपर्ट न्यू टैक्स रिजीम में अभी और सुधार की मांग कर रहे हैं?Sugar Production: महाराष्ट्र की ‘मीठी’ बढ़त से चीनी उत्पादन में उछाल, देश में 22% ग्रोथGCC बना ग्रोथ इंजन, भारत का ऑफिस मार्केट नई ऊंचाइयों पर, 2026 तक आधे से ज्यादा हिस्सेदारी का अनुमानTata Capital Q3 Results: मुनाफा 16.9% उछलकर ₹1,256.87 करोड़ पर पहुंचा, NII में भी जबरदस्त ग्रोथSEBI का नया प्रस्ताव: ₹20,000 करोड़ AUM वाले इंडेक्स अब नियमों के दायरे में आएंगेSBI YONO यूजर्स को सरकार की चेतावनी: फर्जी आधार APK से रहें सावधान, नहीं तो होगा भारी नुकसानFlexi-Cap Funds: 2025 में रहा सुपरस्टार, AUM ₹5.52 लाख करोड़; फंड मैनेजर पर है भरोसा तो करें निवेशRealty Stock: नतीजों के बाद बनेगा रॉकेट! ब्रोकरेज ने BUY रेटिंग के साथ दिया 61% अपसाइड का टारगेट

750% डिविडेंड का ऐलान! Tata company ने की अब तक के सबसे बड़े लाभांश की घोषणा

वित्तीय वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के लिए, टाटा एलेक्ससी ने 908.3 करोड़ रुपये का ऑपरेटिंग रेवेन्यू रिपोर्ट किया।

Last Updated- April 17, 2025 | 9:14 PM IST
TATA

टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा एलेक्ससी ने अपने चौथी तिमाही (Q4 FY2025) के परिणामों के साथ अब तक का सबसे बड़ा डिविडेंड 750% की घोषणा की है। इसका मतलब है कि कंपनी 10 रुपये के फेस वैल्यू पर 75 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देगी। कंपनी ने अपनी फाइनेंशियल रिजल्ट्स के साथ यह जानकारी दी और कहा, “हमें यह सूचित करते हुए खुशी हो रही है कि निदेशकों ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए प्रत्येक 10 रुपये के शेयर पर 75 रुपये का डिविडेंड प्रस्तावित किया है।”

डिविडेंड भुगतान की तारीख

टाटा एलेक्ससी ने बताया कि 75 रुपये का कैश डिविडेंड कंपनी की 36वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) के समापन के सातवें दिन के बाद शेयरहोल्डर्स को दिया जाएगा, यह सब्सक्राइबर की मंजूरी पर निर्भर करेगा। यह डिविडेंड अब तक का सबसे बड़ा डिविडेंड है जो कंपनी ने घोषित किया है।

टाटा एलेक्ससी के वित्तीय नतीजे

टाटा एलक्सी लिमिटेड ने वित्तीय वर्ष 2025 की चौथी तिमाही (Q4) के परिणामों में 13.4% की गिरावट दिखाई, और इसका नेट प्रॉफिट ₹172.4 करोड़ रहा, जो पिछली तिमाही के ₹199 करोड़ से कम है। कंपनी का ऑपरेशन से होने वाला रेवेन्यू 3.3% घटकर ₹908.3 करोड़ रहा, जबकि पिछली तिमाही में यह ₹939.2 करोड़ था, जैसा कि कंपनी के नियामक फाइलिंग में बताया गया।

ऑपरेटिंग प्रदर्शन में तेज गिरावट देखी गई, जिसमें EBIT (ऑपरेटिंग प्रॉफिट) 17.1% घटकर ₹182.9 करोड़ रहा, और EBIT मार्जिन 23.5% से घटकर 20.1% हो गया। EBITDA ₹207.7 करोड़ रही, जिसका मार्जिन 22.9% था। वहीं, प्रॉफिट बिफोर टैक्स (PBT) ₹221.4 करोड़ रहा, और इसका मार्जिन 23.3% रहा। प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) मार्जिन 18.1% रहा। वित्तीय वर्ष 2025 में टाटा एलक्सी का कुल रेवेन्यू ₹3,729 करोड़ रहा।

पिछले वर्ष के डिविडेंड का तुलनात्मक आंकड़ा

पिछले वित्तीय वर्ष (FY24) में, टाटा एलेक्ससी ने 70 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित किया था, जो वित्तीय वर्ष 2023 में 60.60 रुपये प्रति शेयर था। FY22 में कंपनी ने 42.50 रुपये प्रति शेयर का अंतिम डिविडेंड घोषित किया था।

Trump Tariff पर क्या बोले ITC CEO संजीव पुरी, पढ़ें क्या होगा भारत के कारोबार पर असर

 

US में मुश्किल में आई TCS, EEOC करेगा गंभीर आरोपों की जांच

 

Indo- US Trade: आंकड़ों से जानें Trump Tariff से क्यों घबराया है भारतीय उद्योग जगत

First Published - April 17, 2025 | 7:17 PM IST

संबंधित पोस्ट