facebookmetapixel
बैंकिंग सेक्टर में बदल रही हवा, मोतीलाल ओसवाल की लिस्ट में ICICI, HDFC और SBI क्यों आगे?Suzlon Energy: Wind 2.0 से ग्रोथ को लगेंगे पंख! मोतीलाल ओसवाल ने कहा- रिस्क रिवार्ड रेश्यो बेहतर; 55% रिटर्न का मौका₹12.80 से 21% फिसला वोडाफोन आइडिया का शेयर, खरीदें, होल्ड करें या बेचें?Q3 नतीजों के बाद Tata Capital पर मेहरबान ब्रोकरेज, टारगेट बढ़ाया, शेयर नई ऊंचाई परSuzlon 2.0: विंड एनर्जी से आगे विस्तार की तैयारी, EV और AI भी हो सकते हैं पूरी तरह ग्रीनटैक्स कट नहीं, लेकिन बड़ी राहत! बजट 2026 में आम आदमी को क्या मिलेगा? रिपोर्ट में 8 बड़ी बातेंRupee vs Dollar: रुपये में नहीं थम रही गिरावट, ₹91 के पार निकला; लगातार कमजोरी के पीछे क्या हैं वजहें?Metal stock: शानदार Q3 नतीजों के बाद 52 वीक हाई पर, ब्रोकरेज ने कहा- अभी और ऊपर जाएगा Gold, Silver price today: चांदी ₹3.13 लाख के पार नए ​शिखर पर, सोने ने भी बनाया रिकॉर्डसोना-चांदी का जलवा, तेल में उथल-पुथल! 2026 में कमोडिटी बाजार का पूरा हाल समझिए

7 लाख क्रिएटर्स YouTube से कर रहे जमकर कमाई: ऑक्सफर्ड इकनॉमिक्स

यूट्यूब ने कहा, ‘भारत में कई चैनलों ने अधिकांशतः फैन फंडिंग उत्पादों से कमाई की और दिसंबर 2022 में इससे पिछले साल की तुलना में कमाई में 10 फीसदी की बढ़ोतरी हुई।

Last Updated- December 21, 2023 | 11:01 PM IST
Twitter started ad revenue sharing program, now creators will be able to earn money through tweets; understand how

ऑक्सफर्ड इकनॉमिक्स के एक अनुमान के मुताबिक भारत में सात लाख से अ​धिक क्रिएटरों और साझेदारों को यूट्यूब से कमाई करने का बेहतर मौका मिल रहा है। गुरुवार को दुनिया की बड़ी वीडियो स्ट्रीमिंग कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा कि ये क्रिएटर और साझेदार इस मंच को अपनी आमदनी का जरिया बना चुके हैं। यूट्यूब ने इन वीडियो क्रिएटरों के लिए ‘ब्रांडकनेक्ट’ और ‘पॉडकास्ट’ जैसे फीचर की भी घोषणा की।

‘ब्रांडकनेक्ट’ यूट्यूब का ब्रांडेड सामग्री वाला मंच है जो देश के पात्र क्रिएटरों और चुनिंदा विज्ञापनदाताओं के लिए उपलब्ध होगा। यह मंच पर ब्रांड और क्रिएटरों के बीच सहज संवाद को बढ़ावा देगा।

यूट्यूब ने एक ब्लॉगपोस्ट में कहा, ‘ब्रांडकनेक्ट दरअसल ब्रांडों को उनकी ब्रांडेड प्रचार सामग्री के लिए मुफीद किएटरों की पहचान करने में मदद देगा और उन क्रिएटरों को उनके साथ काम करने का मौका मिलेगा। इस तरह क्रिएटरों को भी नए विकल्प मिलेंगे और वे अपनी सामग्री से ज्यादा कमाई कर पाएंगे।’

वीडियो साझा करने वाली कंपनी यूट्यूब ने कहा, ‘भारत में कई चैनलों ने अधिकांशतः फैन फंडिंग उत्पादों से कमाई की और दिसंबर 2022 में इससे पिछले साल की तुलना में कमाई में 10 फीसदी की बढ़ोतरी हुई।’ यूट्यूब ने जो ताजा जानकारी दी है उसके मुताबिक पॉडकास्ट को लगाने की प्रक्रिया जल्द ही शुरू हो जाएगी और पॉडकास्ट का सेक्शन यूट्यूब के म्यूजिक होमपेज पर दिखेगा। इससे क्रिएटर भी जुड़ेंगे।

आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, ‘पॉडकास्ट यूट्यूब म्यूजिक वाले सेक्शन में मांग के हिसाब से और ऑफलाइन भी उपलब्ध होगा। इससे विज्ञापन और सबस्क्रिप्शन के जरिये ज्यादा कमाई करने का मौका मिलेगा।’

इस साल की शुरुआत में यूट्यूब ने शॉर्ट्स जैसे नए टूल्स की पेशकश की थी और इसने क्रिएटरों के लिए जेनरेटिव एआई वाले फीचर लाने की घोषणा की। यूट्यूब के ब्लॉगपोस्ट के मुताबिक, ‘शॉर्ट्स ने किसी के लिए भी क्रिएटर बनने की संभावनाएं तैयार कर दी हैं लेकिन अब एआई के जरिये यह सब करना और आसान होगा और यह काफी रोचक भी होगा।’

इसने यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम की पात्रता का विस्तार करते हुए इसमें शॉर्ट्स क्रिएटरों को भी शामिल किया है और शॉर्ट्स के लिए विज्ञापन कमाई साझा करने की भी शुरुआत की है। इसके साथ-साथ ही इसने फैन फंडिंग फीचर के तहत चैनल की सदस्यता, सुपर चैट और अन्य चीजों की भी पेशकश की है।

First Published - December 21, 2023 | 11:01 PM IST

संबंधित पोस्ट