facebookmetapixel
बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की लागत में 18.3% का इजाफा, बजट बढ़कर ₹35.1 लाख करोड़ पहुंचामॉनसून पर मंडराया अल नीनो का साया: स्काईमेट ने जताई 2026 में सूखे और कम बारिश की गंभीर आशंकाPDS में अनाज की हेराफेरी पर लगेगा अंकुश, सरकार लाएगी डिजिटल ई-रुपी वाउचरIndia- EU FTA से 5 साल में यूरोप को निर्यात होगा दोगुना, 150 अरब डॉलर तक पहुंचेगा व्यापार: पीयूष गोयलMoody’s का दावा: यूरोपीय संघ के साथ समझौता भारत को देगा बड़ा बाजार, अमेरिकी टैरिफ से मिलेगी सुरक्षाRBI का नया कीर्तिमान: स्वर्ण भंडार और डॉलर में उतार-चढ़ाव से विदेशी मुद्रा भंडार सर्वकालिक उच्च स्तर परBPCL की वेनेजुएला से बड़ी मांग: कच्चे तेल पर मांगी 12 डॉलर की छूट, रिफाइनिंग चुनौतियों पर है नजरमासिक धर्म स्वास्थ्य अनुच्छेद 21 के तहत मौलिक अधिकार: छात्राओं को मुफ्त मिलेगा सैनिटरी पैड500 यूनिवर्सिटी छात्रों को मिलेंगे GPU और AI टूल्स, इंडिया AI मिशन का दायरा बढ़ाएगी सरकारराज्यों के पूंजीगत व्यय की धीमी रफ्तार: 9 महीनों में बजट का केवल 46% हुआ खर्च, केंद्र के मुकाबले पिछड़े

स्टार्टअप कंपनियों की छंटनी में आई 62% की कमी, इस साल 10% से ज्यादा भर्ती की उम्मीद

नौकरियों में कटौती में कमी से संकेत मिलता है कि देश का स्टार्टअप क्षेत्र वित्तीय रकम जुटाने के कथित नरम दौर से उबरने की राह पर है।

Last Updated- June 23, 2024 | 10:09 PM IST
reverse flip startups India

छंटनी को लेकर सुर्खियां बटोरने के बाद भारतीय स्टार्टअप कंपनियों में सुधार हो रहा है। उम्मीद है कि इस साल इस क्षेत्र में पिछले साल के मुकाबले 10 प्रतिशत से ज्यादा प्रतिभाओं को लिया जाएगा। मानव संसाधन प्लेटफॉर्म से यह जानकारी मिली।

स्टार्टअप कंपनियों के बीच छंटनी में भी पिछले साल के मुकाबले कमी आई है। कंपनियों ने साल के पहले पांच महीनों (जनवरी से जून) में कुल 3,600 कर्मचारियों की छंटनी की है जो पिछले साल इसी अवधि में की गई 9,596 छंटनियों की तुलना में 62 प्रतिशत कम है। छंटनी पर नजर रखने वाले प्लेटफॉर्म लेऑफ्स डॉट एफवाईआई के अनुसार पूरे 2023 में 16,398 छंटनियां हुईं।

प्रतिभा समाधान क्षेत्र की कंपनी एनएलबी सर्विसेज के मुख्य कार्य अ​धिकारी सचिन अलुग ने कहा कि स्टार्टअप जगत में सुधार की वजह से नई स्टार्टअप कंपनियों में लगभग 40 प्रतिशत की वृद्धि हुई है जिसके परिणामस्वरूप नई नौकरियों की संख्या में 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

उन्होंने कहा ‘पिछली तिमाहियों में स्टार्टअप की भर्तियों में औसतन नौ से 10 प्रतिशत तक का इजाफा हुआ है। इसी को ध्यान में रखते हुए हम उम्मीद करते हैं कि आने वाले महीनों में नियोक्ताओं की ओर से भर्ती का बेहतर परिदृश्य देखने को मिलेगा, खास तौर पर आगामी त्योहारी सीजन के कारण।’

नौकरियों में कटौती में कमी से संकेत मिलता है कि देश का स्टार्टअप क्षेत्र वित्तीय रकम जुटाने के कथित नरम दौर से उबरने की राह पर है। इस तरह साल 2022 से लगातार चार छमाही की अवधि में फंडिंग में गिरावट के बाद साल 2024 की पहली छमाही में स्टार्टअप क्षेत्र की फंडिंग में साल 2023 की दूसरी छमाही की तुलना में बढ़त का रुख दिखा है।

First Published - June 23, 2024 | 10:08 PM IST

संबंधित पोस्ट