facebookmetapixel
Zomato हर महीने 5,000 गिग वर्कर्स को नौकरी से निकालता है, 2 लाख लोग खुद छोड़ते हैं काम: गोयलनया इनकम टैक्स कानून कब से लागू होगा? CBDT ने बताई तारीख, अधिकारियों से तैयार रहने को कहाUS Venezuela Attack: वेनेजुएला पर अमेरिकी कार्रवाई: वैश्विक तेल आपूर्ति पर क्या असर?GST में बदलाव के बाद भी SUV की यूज्ड कार मार्केट पर दबदबा बरकरार, युवा खरीदारों की पहली पसंदक्या बीमा कंपनियां ग्राहकों को गलत पॉलिसी बेच रही हैं? IRDAI ने कहा: मिस-सेलिंग पर लगाम की जरूरतजिस तरह अमेरिका ने वेनेजुएला से मादुरो को उठा लिया, क्या उसी तरह चीन ताइवान के साथ कर सकता है?कहीं आपकी जेब में तो नहीं नकली नोट? RBI ने बताया पहचानने का आसान तरीकाकई बड़े शहरों में नहीं बिक रहे घर! मेट्रो सिटी में अनसोल्ड घरों का लगा अंबार, 2025 में आंकड़ा 5.7 लाख के पारMCap: शेयर बाजार की तेजी में टॉप 7 कंपनियों का मुनाफा, ₹1.23 लाख करोड़ बढ़ा मार्केट कैपसाल की शुरुआत में FPIs ने निकाले 7,608 करोड़, विदेशी निवेशक रहे सतर्क

5G यूजर्स को Airtel और Jio का बड़ा झटका, इस महीने से नहीं मिलेगा अनलिमिटेड डेटा!

Airtel और Jio ने अक्टूबर 2022 में देश में 5G सेवाएं लॉन्च कीं और तब से मौजूदा 4G टैरिफ के दाम पर अनलिमिटेड 5G सेवाएं दे रहे हैं।

Last Updated- January 14, 2024 | 3:46 PM IST
टेलीकॉम कंपनियों का मानना है कि...हाई बैंड स्पेक्ट्रम खोलना 5G के लिए नाकाफी, Opening up several high band spectrum not enough for 5G, say telcos

देश की दो दिग्गज टेलीकॉम कंपनियां रिलायंस जियो (Reliance Jio) और एयरटेल (Airtel) अपने करोड़ो 5G यूजर्स को बड़ा झटका देने की तैयारी में है। इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एयरटेल और जियो, 2024 की दूसरी छमाही में अपने अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर करने वाले प्लान वापस ले सकते हैं। इस रिपोर्ट में विश्लेषकों का हवाला देते हुए कहा गया है कि रेवेन्यू बढ़ाने के लिए कंपनियां 5G सर्विस के लिए 4G के मुकाबले 5-10 फीसदी तक ज्यादा चार्ज कर सकती है।

रेवेन्यू बढ़ाने पर कंपनियों का जोर

एयरटेल और जियो ने अक्टूबर 2022 में देश में 5G सेवाएं लॉन्च कीं और तब से मौजूदा 4G टैरिफ के दाम पर अनलिमिटेड 5G सेवाएं दे रहे हैं। हालांकि, अनलिमिटेड 5G डेटा का युग जल्द ही समाप्त होता दिख रहा है, क्योंकि दोनों कंपनियां देश भर में 5G सेवाओं को रोल-आउट करने और मॉनिटाइजेशन पर ज्यादा ध्यान केंद्रित करने की योजना बना रही हैं।

दोनों कंपनियां भारत में 5G रोल-आउट करने में भी सबसे आगे रही हैं, उनके बीच 12.5 करोड़ से अधिक 5G यूजर्स हैं। इसके अलावा, 2024 के अंत तक देश में 5G यूजर्स की संख्या 20 करोड़ से अधिक होने की उम्मीद है।

Also read: Stock Market Outlook: इस सप्ताह कैसी रहेगी बाजार की चाल, चढ़ेगा या आएगी गिरावट ? जानें क्या है एक्सपर्ट्स की राय

जियो और एयरटेल लॉन्च करेंगे नए प्लान!

इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट में जेफरीज के एक नोट का हवाला देते हुए कहा गया है कि एयरटेल और जियो मौजूदा 4G प्लान की तुलना में अपने 5G प्लान 5-10 फीसदी ज्यादा कीमत पर लॉन्च कर सकते हैं। दोनों कंपनियां मॉनिटाइजेशन, रेवेन्यू और मार्केट शेयर बढ़ाने के लिए 30-40 फीसदी अतिरिक्त डेटा की पेशकश कर सकते हैं।

खर्च करने होंगे ज्यादा पैसे

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि RoCE (रोजगार पूंजी पर रिटर्न) में सुधार के लिए 2024 की सितंबर तिमाही में मोबाइल टैरिफ में कम से कम 20 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है।इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट में इंटरनेशनल टेलीकॉम यूनियन के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा गया है कि टेलीकॉम कंपनियों के पास कीमतें बढ़ाने के लिए अभी भी पर्याप्त गुजाइंश है क्योंकि भारत में टेलीकॉम सर्विस टैरिफ अभी भी दुनिया में सबसे कम 2 डॉलर प्रति माह है। इसके अलावा, दो साल से अधिक समय हो गया है जब Jio, Vi और Airtel ने आखिरी बार नवंबर 2021 में अपने टैरिफ में 19-25 फीसदी की बढ़ोतरी की थी।

First Published - January 14, 2024 | 3:46 PM IST

संबंधित पोस्ट