facebookmetapixel
फैमिली पेंशन नियमों में बड़ा बदलाव: कर्मचारियों के माता-पिता को 75% पेंशन लेने के लिए अब यह करना जरूरीछोटे लोन पर ‘उचित ब्याज दर’ रखें MFIs, 30-35 करोड़ युवा अब भी बैंकिंग सिस्टम से बाहर: सचिव नागराजूQ3 में तेजी से सुधरा वेयरहाउसिंग और लॉजिस्टिक सेक्टर, मांग 64% बढ़ी; मुंबई और कोलकाता का प्रदर्शन शानदारIncome Tax: रिवाइज्ड IT रिटर्न क्या है, जिसे आप कैलेंडर ईयर के अंत तक फाइल कर सकते हैंIndia International Trade Fair 2025: साझीदार राज्य बना यूपी, 343 ओडीओपी स्टॉल्स और 2750 प्रदर्शकों के साथ बड़ा प्रदर्शनबुलेट बनाने वाली कंपनी का मुनाफा 25% बढ़कर ₹1,369 करोड़, रेवेन्यू में 45% की उछालPhonePe ने OpenAI के साथ मिलाया हाथ, अब ऐप में मिलेगी ChatGPT जैसी खास सुविधाएंNFO Alert: ₹99 की SIP से Mirae Asset MF के इंफ्रास्ट्रक्चर फंड में निवेश का मौका, जानें इसकी खासियतDigital Life Certificate: ऑनलाइन जीवन प्रमाण पत्र जमा करते समय साइबर धोखाधड़ी से कैसे बचें?सरकार का बड़ा प्लान! क्या मुंबई 2029 तक जाम और भीड़ से मुक्त हो पाएगी

Adani Group की 2 कंपनियां MSEDCL के साथ करेंगी बिजली सप्लाई के लिए डील, एक तो भारत का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट

AGEL ने कहा कि 5 गीगावॉट (GW) का PPA अदाणी पावर को दी गई निविदा शर्तों (tender conditions) के तहत प्रदान किए गए लेटर ऑफ इंटेंट (LOI) के अनुसार होगा।

Last Updated- September 15, 2024 | 10:31 PM IST
Shares of this company of Adani Group have given 800% return, now there will be a deal worth Rs 3,000 crore with Reliance Power Adani Group की इस कंपनी के शेयरों ने दिया है 800% रिटर्न, अब Reliance Power के साथ होगी 3,000 करोड़ की डील

Adani Group-MSEDCL Power Supply Deal: अदाणी ग्रुप की दो कंपनियां अदाणी ग्रीन एनर्जी (AGEL) और अदाणी पावर (Adani Power) ने आज यानी रविवार को ऐलान किया कि वे महाराष्ट्र राज्य डिस्कॉम (MSEDCL) के साथ 6.6 गीगावाट (GW) की संयुक्त बिजली खरीद समझौते (a power purchase agreement/PPA) पर हस्ताक्षर करेंगी।

हुई दो तरह की डील

कंपनियों ने अपनी घोषणा में कहा कि अदाणी ग्रीन एनर्जी महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (MSEDCL) के साथ लंबे समय के लिए बिजली खरीद समझौते (PPA) पर हस्ताक्षर करेगी, जो 5 GW (5000 मेगावाट) सौर ऊर्जा (solar energy) की सप्लई के लिए होगा। इसके अलावा, अदाणी पावर महाराष्ट्र को 1496 मेगावाट (नेट) थर्मल पावर की सप्लाई के लिए एक लॉन्ग-टर्म बिजली आपूर्ति समझौते (PSA) पर हस्ताक्षर करेगी।

कितने रुपये प्रति किलोवाट होगी बिजली की सप्लाई

AGEL ने कहा कि 5 गीगावॉट (GW) का PPA अदाणी पावर को दी गई निविदा शर्तों (tender conditions) के तहत प्रदान किए गए लेटर ऑफ इंटेंट (LOI) के अनुसार होगा। यह सोलर कैपासिटी 25 सालों तक 2.70 रुपये प्रति किलोवाट घंटे की फ्लैट दर पर बिजली की आपूर्ति करेगी। सौर परियोजनाएं (solar projects) तीन वर्षों के भीतर चरणबद्ध तरीके से विकसित की जाएंगी।

AGEL इस ऊर्जा की आपूर्ति गुजरात के कच्छ जिले में स्थित खवड़ा में अपने नवीकरणीय ऊर्जा पार्क से करेगा। अदाणी पावर महाराष्ट्र राज्य को नए 1600 मेगावाट के अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्रोजेक्ट से बिजली सप्लाई करेगी, जिसे डिजाइन, बिल्ड, फाइनेंस, ओन एंड ऑपरेट (DBFOO) आधार पर विकसित किया जा रहा है।

इस परियोजना में ईंधन की आपूर्ति शक्ति (SHAKTI) नीति के तहत कोयला लिंकिंग से होगी। अदाणी पावर MSEDCL के साथ 25 साल के लिए PSA पर हस्ताक्षर करेगा और इसकी आपूर्ति ढाई साल बाद शुरू होगी।

एक भारत का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट

कंपनियों ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि 5 GW की यह सोलर कैपासिटी 2020 के बाद से विश्व की सबसे बड़ी सोलर एनर्जी के लिए टेंडर है, जो AGEL की भारत में लीडिंग रोल को और मजबूत करता है। इसी तरह, थर्मल एनर्जी का टेंडर भी हाल के वर्षों में प्राइवेट सेक्टर को दिया गया भारत का सबसे बड़े थर्मल पावर प्रोजेक्ट है।

First Published - September 15, 2024 | 3:29 PM IST

संबंधित पोस्ट