facebookmetapixel
42% चढ़ सकता है महारत्न कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट; Q3 में ₹4011 करोड़ का हुआ मुनाफाईरान की ओर बढ़ रहा है ‘विशाल सैन्य बेड़ा’, ट्रंप ने तेहरान को फिर दी चेतावनीदुनिया में उथल-पुथल के बीच भारत की अर्थव्यवस्था के क्या हाल हैं? रिपोर्ट में बड़ा संकेत30% टूट चुका Realty Stock बदलेगा करवट, 8 ब्रोकरेज का दावा – ₹1,000 के जाएगा पार; कर्ज फ्री हुई कंपनीसिर्फ शेयरों में पैसा लगाया? HDFC MF की रिपोर्ट दे रही है चेतावनीIndia manufacturing PMI: जनवरी में आर्थिक गतिविधियों में सुधार, निर्माण और सर्विस दोनों सेक्टर मजबूतसोना, शेयर, बिटकॉइन: 2025 में कौन बना हीरो, कौन हुआ फेल, जानें हर बातट्रंप ने JP Morgan पर किया 5 अरब डॉलर का मुकदमा, राजनीतिक वजह से खाते बंद करने का आरोपShadowfax Technologies IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल, फटाफट चेक करें स्टेटसGold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पार

Adani Group की 2 कंपनियां MSEDCL के साथ करेंगी बिजली सप्लाई के लिए डील, एक तो भारत का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट

AGEL ने कहा कि 5 गीगावॉट (GW) का PPA अदाणी पावर को दी गई निविदा शर्तों (tender conditions) के तहत प्रदान किए गए लेटर ऑफ इंटेंट (LOI) के अनुसार होगा।

Last Updated- September 15, 2024 | 10:31 PM IST
Shares of this company of Adani Group have given 800% return, now there will be a deal worth Rs 3,000 crore with Reliance Power Adani Group की इस कंपनी के शेयरों ने दिया है 800% रिटर्न, अब Reliance Power के साथ होगी 3,000 करोड़ की डील

Adani Group-MSEDCL Power Supply Deal: अदाणी ग्रुप की दो कंपनियां अदाणी ग्रीन एनर्जी (AGEL) और अदाणी पावर (Adani Power) ने आज यानी रविवार को ऐलान किया कि वे महाराष्ट्र राज्य डिस्कॉम (MSEDCL) के साथ 6.6 गीगावाट (GW) की संयुक्त बिजली खरीद समझौते (a power purchase agreement/PPA) पर हस्ताक्षर करेंगी।

हुई दो तरह की डील

कंपनियों ने अपनी घोषणा में कहा कि अदाणी ग्रीन एनर्जी महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (MSEDCL) के साथ लंबे समय के लिए बिजली खरीद समझौते (PPA) पर हस्ताक्षर करेगी, जो 5 GW (5000 मेगावाट) सौर ऊर्जा (solar energy) की सप्लई के लिए होगा। इसके अलावा, अदाणी पावर महाराष्ट्र को 1496 मेगावाट (नेट) थर्मल पावर की सप्लाई के लिए एक लॉन्ग-टर्म बिजली आपूर्ति समझौते (PSA) पर हस्ताक्षर करेगी।

कितने रुपये प्रति किलोवाट होगी बिजली की सप्लाई

AGEL ने कहा कि 5 गीगावॉट (GW) का PPA अदाणी पावर को दी गई निविदा शर्तों (tender conditions) के तहत प्रदान किए गए लेटर ऑफ इंटेंट (LOI) के अनुसार होगा। यह सोलर कैपासिटी 25 सालों तक 2.70 रुपये प्रति किलोवाट घंटे की फ्लैट दर पर बिजली की आपूर्ति करेगी। सौर परियोजनाएं (solar projects) तीन वर्षों के भीतर चरणबद्ध तरीके से विकसित की जाएंगी।

AGEL इस ऊर्जा की आपूर्ति गुजरात के कच्छ जिले में स्थित खवड़ा में अपने नवीकरणीय ऊर्जा पार्क से करेगा। अदाणी पावर महाराष्ट्र राज्य को नए 1600 मेगावाट के अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्रोजेक्ट से बिजली सप्लाई करेगी, जिसे डिजाइन, बिल्ड, फाइनेंस, ओन एंड ऑपरेट (DBFOO) आधार पर विकसित किया जा रहा है।

इस परियोजना में ईंधन की आपूर्ति शक्ति (SHAKTI) नीति के तहत कोयला लिंकिंग से होगी। अदाणी पावर MSEDCL के साथ 25 साल के लिए PSA पर हस्ताक्षर करेगा और इसकी आपूर्ति ढाई साल बाद शुरू होगी।

एक भारत का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट

कंपनियों ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि 5 GW की यह सोलर कैपासिटी 2020 के बाद से विश्व की सबसे बड़ी सोलर एनर्जी के लिए टेंडर है, जो AGEL की भारत में लीडिंग रोल को और मजबूत करता है। इसी तरह, थर्मल एनर्जी का टेंडर भी हाल के वर्षों में प्राइवेट सेक्टर को दिया गया भारत का सबसे बड़े थर्मल पावर प्रोजेक्ट है।

First Published - September 15, 2024 | 3:29 PM IST

संबंधित पोस्ट