दाल के थोक बाजार में खुदरा व्यापारियों और स्टॉकिस्टों की ओर से ताजा लिवाली की वजह से मूंग और मसूर की कीमतों में 25 से 50 रुपये का उछाल दर्ज किया गया है। कारोबारियों का कहना है कि राजस्थान से दाल की कम आवक होने और मांग बढने से दाम की कीमत में उछाल आया है। राजस्थानी मूंग में 25 रुपये की तेजी आई और यह 1,900 से 2,300 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गया। मसूर स्मॉल और बोल्ड किस्म में भी 50 रुपये की तेजी देखी गई और यह क्रमश: 3,050 से 3,200 रुपये प्रति क्विंटल रही
