facebookmetapixel
IRCTC टिकट बुकिंग में नया सिस्टम, फर्जी अकाउंट्स अब नहीं बचेंगेDelhi Weather Today: दिल्ली पर घना कोहरा, AQI 500 के करीब; GRAP स्टेज-4 की कड़ी पाबंदियां लागूElon Musk का अगला बड़ा दांव! SpaceX की IPO प्लानिंग, शेयर बिक्री से ₹800 अरब डॉलर वैल्यूएशन का संकेतUP: सांसद से प्रदेश अध्यक्ष तक, पंकज चौधरी को भाजपा की नई जिम्मेदारीइनकम टैक्स डिपार्टमेंट का अलर्ट: फर्जी डोनेशन क्लेम पर टैक्सपेयर्स को मिलेगा SMS और ईमेलदिल्ली की हवा फिर बिगड़ी, AQI 450 के करीब पहुंचते ही GRAP स्टेज-4 के सभी नियम पूरे NCR में लागूकिराया सीमा के बाद भी मनमानी? 10 में 6 यात्रियों ने एयरलाइंस पर नियम तोड़ने का आरोप लगायाCorporate Actions: बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से भरपूर रहने वाला है अगला हफ्ता, निवेशकों के लिए अलर्ट मोडDividend Stocks: महारत्न PSU अपने निवेशकों को देने जा रही 50% का डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेPhD वाला गरीब, 10वीं फेल करोड़पति! रॉबर्ट कियोसाकी ने बताया आखिर पैसा कहां चूक जाता है

गुजरात में पहली बार आलू का एमएसपी घोषित

Last Updated- December 05, 2022 | 4:39 PM IST


आलू की बंपर फसल और कोल्ड स्टोरेज का अभाव ने गुजरात के किसानों को मुसीबत में डाल दिया है। और तो और बाजार में आलू के खरीदारी भी कम हैं। इस वजह से आलू की कीमतों में पिछले दिनों 50 से 60 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।


 


किसानों को इन मुसीबतों से निजात दिलाने के लिए राज्य सरकार ने पहली बार आलू का न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित किया है। गुजरात सरकार ने आलू की गिरती कीमतों को थामने के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) चार रुपये प्रति किलो घोषित किया है। राज्य में आलू का सबसे बड़ा उत्पादन क्षेत्र यानी उत्तरी गुजरात में किसान कोल्ड स्टोरेज के बाहर लाइन लगाकर खड़े हैं ताकि अपनी फसल को बचा सकें। ऐसे में किसानों के हितों की रक्षा करने के लिए राज्य सरकार सामने आई है और आलू का न्यूनतम समर्थन मूल्य 4 रुपये घोषित कर दिया है।


 


पिछले एक पखवाड़े के दौरान ही आलू की कीमतों में 40-60 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है और फिलहाल आलू के भाव में प्रति 20 किलो बैग 40-50 रुपये की कमी आई है। एक पखवाड़े पहले आलू के 20 किलो का बैग 100 रुपये का बिकता था। इससे जुड़े व्यापारियों का कहना है कि आलू की बंपर फसल और कोल्ड स्टोरेज सुविधा में कमी के चलते आलू की कीमतें गिर रही हैं। फिलहाल किसान 1-2 रुपये प्रति किलो के हिसाब से आलू बेच रहे हैं। इस बार आलू की फसल के लिए मौसम काफी अच्छा रहा और इसमें कोई बीमारी भी नहीं लगी। इसका नतीजा ये हुआ कि आलू की बंपर पैदावार हुई।


 


गुजरात में इस साल आलू का अनुमानित उत्पादन 13.42 लाख टन का रहा जबकि पिछले साल 12 लाख टन की पैदावार हुई थी। इस तरह इस साल आलू की फसल पिछले साल के मुकाबले 20-25 फीसदी ज्यादा है। इस साल आलू की फसल क्षेत्र में 40 हजार हेक्टेयर की बढ़ोतरी हुई। गुजरात कोल्ड स्टोरेज असोसिएशन के वाइस प्रेजिडेंट आशीष गुरु के मुताबिक, राज्य में कोल्ड स्टोरेज सुविधा की कमी ने किसानों की समस्याएं बढ़ा दी हैं। इस साल हुए कुल उत्पादन के 50 फीसदी फसल के लिए ही फिलहाल कोल्ड स्टोरेज की सुविधा है।


 


राज्य में कोल्ड स्टोरेज की जो सुविधा है उसमें 50 किलो वाले 1.94 करोड़ आलू का बैग रखे जा सकते हैं जबकि इस साल उत्पादन 2.68 करोड़ बैग का हुआ है। इसके अलावा बाजार में खरीदार का अभाव देखा जा रहा है क्योंकि कुछ किसानों ने सीधे उपभोक्ताओं तक आलू पहुंचा दिया है। इंडस्ट्री के सूत्रों के मुताबिक, इस साल कुल उत्पादन का 25-30 फीसदी आलू ही बाजार पहुंचा है। छह लाख बैग आलू फार्म में पड़ा हुआ है। उत्तरी गुजरात स्थित दीसा के आलू व्यापारी शंकरभाई माली के मुताबिक, राज्य के सभी कोल्ड स्टोरेज भरे पड़े हैं और मजबूर होकर किसानों को अपनी फसल बाजार में बेचनी पड़ रही है क्योंकि फार्म में ज्यादा समय तक आलू नहीं रखा जा सकता।



उत्तरी गुजरात के दीसा, पालनपुर, हिम्मतनगर और देगांव इलाकेके किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। सूत्रों के मुताबिक आलू की फसल पर प्रति बीघा 18 हजार रुपये की लागत आती है और इसमें बीज, खाद और दूसरे खर्चे शामिल हैं। जबकि इसके बदले किसानों को सिर्फ और सिर्फ 12 हजार रुपये बतौर रिटर्न मिल रहे हैं। इसका मतलब ये हुआ कि किसानों को छह हजार रुपये प्रति बीघा का नुकसान हो रहा है।

First Published - March 18, 2008 | 1:36 AM IST

संबंधित पोस्ट