facebookmetapixel
तमिलनाडु में 15,000 करोड़ रुपये के निवेश से विस्तार करेगी फॉक्सकॉनRetail Inflation: सितंबर में खुदरा महंगाई घटकर 1.54% रही, 8 साल में सबसे कमहमास ने 20 बंधकों को किया रिहा, इजरायल ने 1,900 फिलिस्तीनी कैदियों की अदला-बदली कीभारत में आत्महत्या की घटनाओं में 23% की बढ़ोतरी, नौकरी से तनाव और मानसिक उत्पीड़न बड़ा कारणबिजली मंत्रालय ने ब्रह्मपुत्र घाटी से 65 गीगावॉट पनबिजली के लिए ₹6.4 लाख करोड़ का मास्टर बनाया प्लानव्यापार वार्ता के लिए अमेरिका जाएगा भारतीय दल, वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल करेंगे नेतृत्वMuse Wearables ने भारत में स्मार्ट रिंग से तुरंत भुगतान के लिए NPCI रूपे नेटवर्क से की साझेदारीदिल्ली-एनसीआर में पटाखों पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई: व्यापारियों को अदालत से ढील मिलने की उम्मीदभारत और कनाडा ने व्यापार, निवेश, ऊर्जा और दुर्लभ खनिज में सहयोग बढ़ाने का लिया फैसलागूगल और आंध्र प्रदेश करेंगे 1 गीगावॉट क्षमता वाले डेटा सेंटर के लिए समझौता

मई में 3.45 फीसदी बढ़ा खनिज उत्पादन

Last Updated- August 27, 2008 | 10:50 PM IST

खान एवं उत्खनन क्षेत्र से खनिज उत्पादन मई में 3.45 फीसदी बढ़कर 8,324 करोड़ रुपये हो गया। बुधवार को जारी सरकारी आंकड़े में यह जानकारी दी गई है।


इन आंकड़ों में आण्विक और मामूली खनिजों को शामिल नहीं किया गया है। एक सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि मई माह में उत्पादन पिछले वर्ष के समान अवधि के मुकाबले 5.16 फीसदी अधिक था। अप्रैल-मई 2007-08 में खनिज क्षेत्र पिछले वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 5.58 फीसदी की दर से बढ़ा।

कोयले का योगदान सर्वाधिक 2,981 करोड़ रुपये यानी 36 फीसदी का था। इसके बाद लौह अयस्क का योगदान 1,775 करोड़ रुपये का था। कच्चे पेट्रोलियम का योगदान 1,620 करोड़, प्राकृतिक गैस 864 करोड़ रुपये, लिग्नाइट 257 करोड़ रुपये और लाइमस्टोन का योगदान 206 करोड़ रुपये का रहा।

First Published - August 27, 2008 | 10:50 PM IST

संबंधित पोस्ट