facebookmetapixel
सस्ते आयात से स्टील के दाम पर दबाव की आशंका, उद्योग के साथ महत्त्वपूर्ण बैठक करेगा इस्पात मंत्रालयपोर्टल पर हो नौकरियों का सटीक आंकड़ा, श्रम मंत्रालय से मजबूत तंत्र विकसित करने का आग्रहभारत बनेगा खिलौनों का ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब, ₹13000 करोड़ की योजना पर काम कर रही सरकारएनबीएफसी के उच्च स्तर का बढ़ेगा दायरा, आरबीआई ले सकता है फैसलापहली छमाही में बढ़ा निजी निवेश, मैन्युफैक्चरिंग- मेटल और बिजली क्षेत्र की नई परियोजनाओं से आई तेजीवायु गुणवत्ता घटने से दिल्ली-एनसीआर में एयर प्यूरीफायर की बिक्री बढ़ीजीएसटी रिफॉर्म से मिला दम, अक्टूबर में दोपहिया वाहनों का पंजीकरण रिकॉर्ड स्तर परप्राइमरी मार्केट में छलका एफपीआई का प्यार, 2025 में अब तक ₹54,000 करोड़ का निवेशरिकॉर्ड स्तर के करीब पहुंचा निफ्टी 50, अब सिर्फ 1.5 फीसदी दूरभारती एयरटेल की कामयाबी, प्रति ग्राहक रेवेन्यू ज्यादा; ब्रोकरेज फर्मों ने बढ़ाया भरोसा

सरकारी सख्ती से सस्ता होने लगा गेहूं

केंद्र सरकार ने सोमवार को थोक कारोबारियों के लिए 3,000 टन और खुदरा कारोबारियों के लिए 10 टन स्टॉक रखने की लिमिट तय की है।

Last Updated- June 13, 2023 | 3:15 PM IST
Wheat price

गेहूं पर सरकारी सख्ती का असर दिखने लगा है। सरकार द्वारा गेहूं की महंगाई थामने के लिए स्टॉक लिमिट लगाने के दूसरे दिन गेहूं की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। कारोबारियों के मुताबिक आने वाले दिनों में गेहूं के भाव और गिर सकते हैं। केंद्र सरकार ने सोमवार को थोक कारोबारियों के लिए 3,000 टन और खुदरा कारोबारियों के लिए 10 टन स्टॉक रखने की लिमिट तय की है। साथ ही सरकार ने खुले बाजार में बिक्री योजना ओएमएसएस के तहत 15 लाख टन गेहूं उतारने की भी घोषणा की है।

40 से 70 रुपये घटे गेहूं के दाम

उत्तर प्रदेश की हरदोई मंडी के गेहूं कारोबारी संजीव अग्रवाल ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि केंद्र सरकार द्वारा गेहूं पर स्टॉक लिमिट लगाने के फैसले के दूसरे दिन हरदोई मंडी में गेहूं के भाव 40 रुपये गिरकर 2,270 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। अग्रवाल ने कहा कि थोक व खुदरा कारोबारियों के लिए स्टॉक लिमिट की सीमा पर्याप्त है। इसलिए भाव ज्यादा नहीं गिरे। कमोडिटी एक्सपर्ट इंद्रजीत पॉल कहते हैं कि स्टॉक लिमिट लगने से गेहूं उत्पादक राज्यों की मंडियों में गेहूं की कीमतों में आज 40 से 60 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट दर्ज की गई। दिल्ली की मंडियों में भाव 60 रुपये गिरकर 2,400 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। इंदौर मंडी में भाव 70 रुपये गिरकर 2,290 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। बडे रिटेलरों को इस स्टॉक लिमिट से खास फर्क नहीं पड़ने वाला है। छोटे कारोबारी जिनके पास तय स्टॉक से ज्यादा भंडारण है, उन्हें थोड़ी परेशानी हो सकती है। अग्रवाल का कहना है कि इस बार कारोबारियों ने बहुत ज्यादा स्टॉक नहीं किया है। इसलिए स्टॉक लिमिट से खास समस्या नहीं होने वाली है।

आगे और सस्ता हो सकता है गेहूं

अग्रवाल ने कहा कि खुला बाजार बिक्री योजना के तहत पहले चरण में केंद्रीय पूल से थोक उपभोक्ताओं और व्यापारियों को 15 लाख टन गेहूं बेचने का भी निर्णय लिया है। गेहूं की यह बिक्री 2,125 और 2,150 रुपये प्रति क्विंटल के भाव होगी। इससे गेहूं की कीमतों में और नरमी आ सकती है। आने वाले दिनों में हरदोई मंडी में गेहूं के भाव गिरकर 2,200 रुपये प्रति क्विंटल आ सकते हैं। गेहूं की कीमतों पर स्टॉक लिमिट से ज्यादा खुले बाजार में गेहूं की बिक्री का असर होगा। पॉल कहते हैं कि खुले बाजार में गेहूं की बिक्री होने से गेहूं के दाम 50 से 60 रुपये और गिर सकते हैं।

First Published - June 13, 2023 | 3:13 PM IST

संबंधित पोस्ट