facebookmetapixel
Weather Update Today: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और घना कोहरा, जनजीवन अस्त-व्यस्त; मौसम विभाग ने जारी की चेतावनीShare Market Update: बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 200 अंक ऊपर; निफ्टी 26 हजार के पारStocks To Watch Today: डील, डिमांड और डिफेंस ऑर्डर, आज इन शेयरों पर रहेगी बाजार की नजरघने कोहरे की मार: दिल्ली समेत पूरे उतरी क्षेत्र में 180 से अधिक उड़ानें रद्द, सैकड़ों विमान देरी से संचालितनए साल पर होटलों में अंतिम समय की बुकिंग बढ़ी, पर फूड डिलिवरी करने वाले गिग वर्कर्स के हड़ताल से दबावबांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन, विदेश मंत्री एस जयशंकर ढाका जाएंगे अंतिम संस्कार मेंकमजोर गर्मी-लंबे मॉनसून के चलते 2025 में सुस्त रहा उपभोक्ता टिकाऊ सामान बाजार, पर GST कटौती से राहत‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बदला देश का सुरक्षा सिद्धांत, अब सीधे वार के लिए भारत तैयारउम्मीदों पर सवार ग्रामीण अर्थव्यवस्था! GST राहत और बढ़ी खपत ने संवारा, आय को लेकर उम्मीदें मजबूतMapmyIndia के मैपल्स ऐप में मेट्रो, रेल व बस रूट जुड़े, पब्लिक ट्रांसपोर्ट हुआ और आसान

पंजाब में गेहूं खरीद लक्ष्य से भी ज्यादा

Last Updated- December 06, 2022 | 9:01 PM IST

पंजाब में गेहूं की खरीदारी तय लक्ष्य को पार कर चुकी है। केंद्रीय सरकार ने सेंट्रल पुल के लिए पंजाब से गेहूं की जितनी खरीदारी तय की थी उस सीमा को पार कर लिया गया है।


सरकार ने पंजाब से 80 लाख टन गेहूं खरीद का तय निर्धारित किया था। लेकिन सेंट्रल पुल के लिए अबतक 82.94 लाख टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। पंजाब से गेहूं की अब तक कुल खरीद 86.59 लाख टन हुई है। राज्य सरकार सेंट्रल पुल के लिए इस मौसम में 90 लाख टन गेहूं का योगदान देना चाहती है।


सरकारी सूत्रों के मुताबिक पंजाब से अबतक जितनी खरीदारी हुई है वह पिछले दो साल से अधिक बतायी जा रही है। वर्ष 2006-07 में गेहूं की  कुल खरीदारी 69.46 लाख टन रही तो वर्ष 2007-08 के दौरान पंजाब से कुल खरीदारी 67.80 लाख टन रही।


पंजाब सरकार के प्रवक्ता के मुताबिक छह सरकारी एजेंसी व अन्य निजी मिल मालिकों ने अबतक 86.59 लाख टन गेहूं की खरीद की है। कुल खरीद की 95.80 फीसदी खरीद केंद्र सरकार ने की है वही राज्य सरकार ने मात्र 1,52,793 टन की खरीद की है। निजी मिल मालिकों ने अब तक 2,12,870 टन गेहूं की खरीद की है।  जो कि कुल खरीद का 2.5 फीसदी हिस्सा है।


पुनग्रेन की कुल खरीदारी अब तक 15,30,140 टन रही है वही मार्कफेड की खरीदारी 19,64,270 टन तो पुनसुर की खरीदारी 18,86,783 टन रही। प्रवक्ता के मुताबिक केंद्र सरकार की एजेंसी एफसीआई 8,93,482 टन गेहूं की खरीद करने में समक्ष है जो कुल खरीदारी की 10.8 फीसदी है। उन्होंने बताया कि पंजाब में सबसे अधिक खरीदारी फिरोजपुर से की गयी है।


यहां से कुल खरीदारी 10,09435 टन रही। खरीदारी के मामले में संगरूर का दूसरा स्थान रहा। वहां से अब तक कुल 9,09,796 टन गेहूं की खरीद की गयी है। लुधियाना से कुल 7,82, 971 टन गेहूं की खरीद हुई है। खरीदारी के मामले में लुधियाना का तीसरा स्थान रहा। गेहूं खरीद के बदसे पंजाब सरकार गत 30 अप्रैल तक राज्य के किसानों को 7954 करोड़ रुपये का भुगतान कर चुकी है।


सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक सरकार गेहूं उठाने के 48 घंटे के भीतर किसानों को उसका भुगतान कर रही है। प्रवक्ता ने बताया कि गेहूं खरीद के लिए पहले ही सरकार द्वारा 11176 करोड़ रुपये अलग कर दिए गए थे। सूबे की सरकार ने अब तक गेहूं की खरीदारी के लिए 1615 केंद्रों का गठन किया है।

First Published - May 3, 2008 | 12:26 AM IST

संबंधित पोस्ट