facebookmetapixel
Stock Market 2025: बाजार ने बढ़त के साथ 2025 को किया अलविदा, निफ्टी 10.5% उछला; सेंसेक्स ने भी रिकॉर्ड बनायानिर्यातकों के लिए सरकार की बड़ी पहल: बाजार पहुंच बढ़ाने को ₹4,531 करोड़ की नई योजना शुरूVodafone Idea को कैबिनेट से मिली बड़ी राहत: ₹87,695 करोड़ के AGR बकाये पर लगी रोकYear Ender: SIP और खुदरा निवेशकों की ताकत से MF इंडस्ट्री ने 2025 में जोड़े रिकॉर्ड ₹14 लाख करोड़मुंबई में 14 साल में सबसे अधिक संपत्ति रजिस्ट्रेशन, 2025 में 1.5 लाख से ज्यादा यूनिट्स दर्जसर्वे का खुलासा: डर के कारण अमेरिका में 27% प्रवासी, ग्रीन कार्ड धारक भी यात्रा से दूरBank Holiday: 31 दिसंबर और 1 जनवरी को जानें कहां-कहां बंद रहेंगे बैंक; चेक करें हॉलिडे लिस्टStock Market Holiday New Year 2026: निवेशकों के लिए जरूरी खबर, क्या 1 जनवरी को NSE और BSE बंद रहेंगे? जानेंNew Year Eve: Swiggy, Zomato से आज नहीं कर सकेंगे ऑर्डर? 1.5 लाख डिलीवरी वर्कर्स हड़ताल परGold silver price today: साल के अंतिम दिन मुनाफावसूली से लुढ़के सोना चांदी, चेक करें ताजा भाव

Wheat price: स्टॉक लिमिट बेअसर, सस्ता नहीं हुआ गेहूं व आटा

केंद्र सरकार ने 12 जून को स्टॉक लिमिट लगाई थी। सरकार द्वारा खुले बाजार में की जा रही गेहूं की बिक्री भी इसको सस्ता करने में कामयाब होते नहीं दिख रही है।

Last Updated- July 25, 2023 | 6:41 PM IST
गेहूं कीमतों में स्थिरता के लिए नीतिगत हस्तक्षेप पर विचार कर रही है सरकार, Wheat Price: Government is considering policy intervention to stabilize wheat prices

सरकारी सख्ती का गेहूं (wheat) व आटा (flour) की कीमतों पर खास असर नहीं दिख रहा है। केंद्र सरकार ने पिछले महीने गेहूं सस्ता करने के लिए स्टॉक लिमिट लगाई थी। लेकिन इस स्टॉक लिमिट के बाद गेहूं की कीमतों में गिरावट नहीं आई है। सरकार द्वारा खुले बाजार में की जा रही गेहूं की बिक्री भी इसको सस्ता करने में कामयाब होते नहीं दिख रही है। जानकारों की माने तो आगे त्योहारी मांग बढ़ने पर गेहूं महंगा हो सकता है।

नहीं घटे गेहूं व आटे के दाम

केंद्र सरकार ने 12 जून को स्टॉक लिमिट लगाई थी। केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के विभाग के आंकड़ों के अनुसार 12 जून को देश भर में गेहूं की औसत खुदरा कीमत 29.16 रुपये किलो थी। आज यह कीमत 29.56 रुपये किलो है। इस तरह देखा जाए तो स्टॉक लिमिट से गेहूं के खुदरा मूल्य घटे नहीं है, बल्कि मामूली तेजी आई है। इसी तरह इस अवधि में आटे की औसत खुदरा कीमत 34.40 रुपये से मामूली बढ़कर 34.83 रुपये किलो हो गई है।

Also read: अनाज की कमी से भारत में बढ़ सकती है महंगाई: HSBC

स्टॉक लिमिट का मंडियों में नहीं दिख रहा कोई खास असर

मंडियों में भी गेहूं की कीमतों पर स्टॉक लिमिट का खास असर नहीं हुआ है। उत्तर प्रदेश की हरदोई मंडी के गेहूं कारोबारी संजीव अग्रवाल ने बताया कि स्टॉक लिमिट लगने से गेहूं की कीमतों पर खास प्रभाव नहीं पड़ा है। हरदोई मंडी में गेहूं 2,260 से 2,300 रुपये प्रति क्विंटल के भाव पर बिक रहा है। स्टॉक लिमिट लगने के अगले दो-तीन दिन जरूर कीमतों में 40 से 50 रुपये की गिरावट आई थी। इसके बाद दाम कुछ सुधर कर स्थिर बने हुए हैं। दिल्ली में गेहूं के थोक भाव 2,470 रुपये प्रति क्विंटल हैं। स्टॉक लिमिट के समय भी भाव इसी के आसपास थे।

आगे महंगा हो सकता है गेहूं

अग्रवाल कहते हैं कि सरकार की उम्मीद से कम गेहूं का स्टॉक घोषित हुआ है। मंडियों में आवक भी पिछले साल से कम हो रही है। इसका मतलब है कि सरकारी दावे के उलट या तो गेहूं की पैदावार कम है या इसकी जमाखोरी हुई है। ऐसे में आगे त्योहारों पर गेहूं की मांग बढ़ने पर इसकी कीमतों में तेजी आ सकती है। हालांकि यह तेजी सरकार की आगे की नीतियों पर निर्भर करेगी।

Also read: एथनॉल के लिए नहीं मिल रहा चावल

गेहूं की कीमतों में 50 से 70 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी संभव

कमोडिटी एक्सपर्ट इंद्रजीत पॉल ने कहा कि स्टॉक लिमिट लगने के बाद मंडियों में गेहूं की आवक नहीं बढ़ी है। मंडियों में 12 जून को स्टॉक लिमिट लगने के दिन से लेकर अब तक 20.60 लाख टन गेहूं की आवक हुई है, जो पिछले साल की समान अवधि की करीब 24 लाख टन आवक से भी कम है, जबकि सरकार इस साल पिछले साल से गेहूं का उत्पादन ज्यादा होने का दावा कर रही है। ज्यादा उत्पादन व स्टॉक लिमिट लगने से गेहूं की आवक बढ़नी चाहिए थी। आगे गेहूं की त्योहारी मांग भी निकलेगी। ऐसे में आगे गेहूं की कीमतों में 50 से 70 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी संभव है।

First Published - July 25, 2023 | 6:41 PM IST

संबंधित पोस्ट