facebookmetapixel
भारत बन सकता है दुनिया का सबसे बड़ा पेड म्यूजिक बाजार, सब्सक्रिप्शन में तेज उछालYear Ender 2025: महाकुंभ से लेकर कोल्डप्ले तक, साल के शुरू से ही पर्यटन को मिली उड़ानYear Ender 2025: तमाम चुनौतियों के बीच सधी चाल से बढ़ी अर्थव्यवस्था, कमजोर नॉमिनल जीडीपी बनी चिंताYear Ender 2025: SIP निवेश ने बनाया नया रिकॉर्ड, 2025 में पहली बार ₹3 लाख करोड़ के पारकेंद्र से पीछे रहे राज्य: FY26 में राज्यों ने तय पूंजीगत व्यय का 38% ही खर्च कियाएनकोरा को खरीदेगी कोफोर्ज, दुनिया में इंजीनियरिंग सर्विस सेक्टर में 2.35 अरब डॉलर का यह चौथा सबसे बड़ा सौदाकिराया बढ़ोतरी और बजट उम्मीदों से रेलवे शेयरों में तेज उछाल, RVNL-IRFC समेत कई स्टॉक्स 12% तक चढ़ेराजकोषीय-मौद्रिक सख्ती से बाजार पर दबाव, आय सुधरी तो विदेशी निवेशक लौटेंगे: नीलकंठ मिश्र2025 में टेक IPO बाजार की वापसी: मुनाफे के दम पर पब्लिक मार्केट में लौटा स्टार्टअप उत्साहडीमैट की दूसरी लहर: नॉन-लिस्टेड कंपनियों में इलेक्ट्रॉनिक शेयरों का चलन तेज, इश्यूर की संख्या 1 लाख के पार

Trump tariff impact: मेक्सिको, कनाडा को धमकी से सहमा रुपया

कनाडा और मैक्सिको पर 25% शुल्क की घोषणा से डॉलर सूचकांक बढ़ा, रुपया 86.58 प्रति डॉलर पर बंद

Last Updated- January 21, 2025 | 10:32 PM IST
Donald Trump

डीलरों ने बताया कि अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप द्वारा 1 फरवरी से कनाडा और मैक्सिको पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाने की धमकी के बाद डॉलर सूचकांक में मजबूती आई और इसकी वजह से मंगलवार को शुरुआती बढ़त के बाद रुपया कमजोर हुआ। सोमवार के मुकाबले रुपया लगभग अपरिवर्तित स्तर पर बंद हुआ।

कार्यभार संभालने के पहले दिन ट्रंप ने शुल्क को लेकर कोई घोषणा नहीं की और डॉलर सूचकांक में गिरावट आई। डॉलर सूचकां गिरकर 108.21 पर पहुंच गया, जो इसके पहले 109.35 पर बंद हुआ था। इसकी वजह से शुरुआती कारोबार में रुपया बढ़कर 86.29 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया। रुपया 86.58 प्रति डॉलर पर बंद हुआ, जबकि इसके पहले 86.57 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

डॉलर सूचकांक से 6 प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर की ताकत का पता चलता है। बहरहाल बाद में ट्रंप ने मैक्सिको और कनाडा पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाने की घोषणा की, जिसकी वजह चीन पर भी शुल्क लगने की संभावना बढ़ गई। उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान चीन पर 60 प्रतिशत शुल्क लगाने की घोषणा की थी, लेकिन चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से बातचीत के बाद संभवतः उन्होंने योजना में बदलाव किया है।

कनाडा, मैक्सिको पर शुल्क लगाने की चेतावनी के बाद 10 साल के बेंचमार्क अमेरिकी ट्रेजरी पर यील्ड बढ़कर 4.57 प्रतिशत हो गई, जो हाल ही में 4.80 प्रतिशत से 4.50 प्रतिशत तक की गिरावट से उबर रही है। डॉलर इंडेक्स भी बढ़कर 108.75 पर पहुंच गया।

एक सरकारी बैंक के डीलर ने कहा, ‘डॉलर सूचकांक गिरा, जिसकी वजह से रुपया एक अंतर के साथ खुला। बहरहाल मैक्सिको और कनाडा पर शुल्क की घोषणा के कराण लोगों ने यह माना कि चीन के खिलाफ भी इस तरह के प्रतिबंध लग सकते हैं। इसके कारण डॉलर मजबूत हुआ और रुपया गिरकर सोमवार के स्तर पर पहुंच गया।’

First Published - January 21, 2025 | 10:32 PM IST

संबंधित पोस्ट