facebookmetapixel
Waaree Energies के शेयरों में अमेरिका की जांच के चलते 7 फीसदी की भारी गिरावटSME IPO का पहले दिन का जोश ठंडा, 37 फीसदी कंपनियों के शेयर इश्यू प्राइस से नीचे बंदसभी तटीय बंदरगाहों को जोड़ने के लिए 2030 तक 1 लाख करोड़ रुपये का होगा निवेश: नितिन गडकरीछह दशक की सेवा के बाद मिग-21 ने भरी अपनी अंतिम उड़ान, भारतीय आकाश में हुई भव्य विदाईIndian IT Stocks: एक्सेंचर के सतर्क अनुमान ने भारतीय आईटी शेयरों में अल्पकालिक चिंता बढ़ाईGST अधिकारियों ने देशभर के होटलों पर रेस्टोरेंट सेवाओं में कम कर भुगतान पर कसा शिकंजाPM मोदी ने बिहार की महिलाओं को 10-10 हजार रुपये की आर्थिक मदद के साथ सशक्त बनाने का किया ऐलानसरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी छमाही में 6.77 लाख करोड़ रुपये उधार लेने की योजना बनाईBSNL का मुनाफा ₹5,000 करोड़ के पार, पिछले वित्त वर्ष से ₹2,300 करोड़ ज्यादा: ज्योतिरादित्य सिंधियाSC ने JSW स्टील की ₹19,700 करोड़ की समाधान योजना को दी मंजूरी, हजारों नौकरियों को मिला सहारा

Trump tariff impact: मेक्सिको, कनाडा को धमकी से सहमा रुपया

कनाडा और मैक्सिको पर 25% शुल्क की घोषणा से डॉलर सूचकांक बढ़ा, रुपया 86.58 प्रति डॉलर पर बंद

Last Updated- January 21, 2025 | 10:32 PM IST
Donald Trump

डीलरों ने बताया कि अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप द्वारा 1 फरवरी से कनाडा और मैक्सिको पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाने की धमकी के बाद डॉलर सूचकांक में मजबूती आई और इसकी वजह से मंगलवार को शुरुआती बढ़त के बाद रुपया कमजोर हुआ। सोमवार के मुकाबले रुपया लगभग अपरिवर्तित स्तर पर बंद हुआ।

कार्यभार संभालने के पहले दिन ट्रंप ने शुल्क को लेकर कोई घोषणा नहीं की और डॉलर सूचकांक में गिरावट आई। डॉलर सूचकां गिरकर 108.21 पर पहुंच गया, जो इसके पहले 109.35 पर बंद हुआ था। इसकी वजह से शुरुआती कारोबार में रुपया बढ़कर 86.29 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया। रुपया 86.58 प्रति डॉलर पर बंद हुआ, जबकि इसके पहले 86.57 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

डॉलर सूचकांक से 6 प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर की ताकत का पता चलता है। बहरहाल बाद में ट्रंप ने मैक्सिको और कनाडा पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाने की घोषणा की, जिसकी वजह चीन पर भी शुल्क लगने की संभावना बढ़ गई। उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान चीन पर 60 प्रतिशत शुल्क लगाने की घोषणा की थी, लेकिन चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से बातचीत के बाद संभवतः उन्होंने योजना में बदलाव किया है।

कनाडा, मैक्सिको पर शुल्क लगाने की चेतावनी के बाद 10 साल के बेंचमार्क अमेरिकी ट्रेजरी पर यील्ड बढ़कर 4.57 प्रतिशत हो गई, जो हाल ही में 4.80 प्रतिशत से 4.50 प्रतिशत तक की गिरावट से उबर रही है। डॉलर इंडेक्स भी बढ़कर 108.75 पर पहुंच गया।

एक सरकारी बैंक के डीलर ने कहा, ‘डॉलर सूचकांक गिरा, जिसकी वजह से रुपया एक अंतर के साथ खुला। बहरहाल मैक्सिको और कनाडा पर शुल्क की घोषणा के कराण लोगों ने यह माना कि चीन के खिलाफ भी इस तरह के प्रतिबंध लग सकते हैं। इसके कारण डॉलर मजबूत हुआ और रुपया गिरकर सोमवार के स्तर पर पहुंच गया।’

First Published - January 21, 2025 | 10:32 PM IST

संबंधित पोस्ट