facebookmetapixel
अश्लील AI कंटेंट पर सरकार सख्त: Grok की व्यापक समीक्षा करें X, 72 घंटे में रिपोर्ट पेश करने का आदेशमहिंद्रा समूह के CEO अनिश शाह का जरूरी संदेश: बड़ा सोचो, कम करो लेकिन उसे अच्छे से क्रियान्वित करोAdani Total ने घटाई CNG और PNG की कीमतें, आम उपभोक्ताओं को मिलेगी सीधी राहतछोटे निर्यातकों को बड़ी राहत: सरकार ने ₹7,295 करोड़ का निर्यात सहायता पैकेज और ऋण गारंटी योजना का किया ऐलानदेवयानी-सफायर के विलय को मिली मंजूरी, भारत में केएफसी-पिज्जा हट के नेटवर्क को करेगा मजबूतसुप्रिया लाइफ साइंसेज ने अंबरनाथ में नई इकाई से विनियमित वैश्विक बाजारों में दांव बढ़ायाECMS के तहत 22 और प्रस्ताव मंजूर, इलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग में ₹41,863 करोड़ का निवेश!2026 में भारतीय विमानन कंपनियां बेड़े में 55 नए विमान शामिल करेंगी, बेड़ा बढ़कर 900 के करीब पहुंचेगाIndia manufacturing PMI: नए ऑर्डर घटे, भारत का विनिर्माण दो साल के निचले स्तर पर फिसलाभारत में ऑटो पार्ट्स उद्योग ने बढ़ाया कदम, EV और प्रीमियम वाहनों के लिए क्षमता विस्तार तेज

Tomato price relief: इस माह के आखिर से मिलने लगेगी टमाटर की महंगाई से राहत

उपभोक्ताओं को भले ही टमाटर 150 से 200 रुपये किलो मिल रहा हो, लेकिन किसानों को टमाटर की कीमत 70 से 75 रुपये किलो मिल रही है।

Last Updated- July 17, 2023 | 5:24 PM IST
Tomato Price: General public got relief from tomato inflation, prices fell by 22.4 percent in a month आम जनता को टमाटर की महंगाई से मिली राहत, एक महीने में कीमतों में आई 22.4 प्रतिशत की गिरावट

पिछले एक महीने से उपभोक्ताओं की थाली से टमाटर गायब सा हो गया है क्योंकि इसके दाम आसमान छू रहे हैं। उपभोक्ताओं को इस महीने के आखिर से टमाटर की महंगाई से राहत मिलना शुरू हो सकती है। इसकी वजह आने वाले दिनों में टमाटर की आवक बढ़ने की संभावना है।

इसके साथ ही केंद्र सरकार की एजेंसियों ने भी कुछ शहरों में 80 रुपये किलो के रियायती खुदरा भाव पर टमाटर बेचना शुरू किया है। इससे भी कीमतों में गिरावट को बल मिल सकता है। उपभोक्ता मामलों के विभाग के अनुसार देश के खुदरा बाजारों में टमाटर 47 से 245 रुपये किलो बिक रहा है।

नासिक, बेंगलूरु की आवक से थमेगी टमाटर की महंगाई

दिल्ली की आजादपुर मंडी में सब्जी कारोबारी संघ के महासचिव अनिल मल्होत्रा ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि इस समय हिमाचल और कर्नाटक से टमाटर की आवक हो रही है। आने वाले दिनों में खासकर बेंगलूरु से टमाटर की आवक जोर पकड़ने लगेगी। अभी मंडी में 15 गाड़ी टमाटर की आवक हो रही है। इस महीने के आखिर से आवक बढ़कर 20 से 25 गाड़ी हो सकती है। इसके बाद टमाटर के दाम गिरने लगेंगे।

Also read: Tomato Price: इन जगहों से सस्ते दाम में खरीद सकते हैं बढ़िया क्वालिटी के टमाटर

एजेंसियां हिमाचल के सुंदरनगर से टमाटर खरीदकर बेच रही

आवक बढ़ने से अगले 15 से 20 दिनों के दौरान बेंगलूरु वाले टमाटर के थोक भाव घटकर 60 से 70 रुपये किलो रह सकते हैं। अभी इस टमाटर के थोक भाव 80 से 100 रुपये किलो है। सरकारी एजेंसियों द्वारा रियायती दर पर टमाटर बेचने से कीमतों के असर पर मल्होत्रा ने कहा कि ये एजेंसियां हिमाचल के सुंदरनगर से टमाटर खरीदकर बेच रही हैं। इसकी मात्रा बहुत कम है।

भारतीय सब्जी उत्पादक संघ के अध्यक्ष श्री राम गाढवे ने कहा कि महाराष्ट्र के नासिक से टमाटर की आवक शुरू हो गई। इस माह के आखिर से आवक जोर पकड़ने लगेगी। ऐसे में अगले महीने टमाटर के भाव घट सकते हैं। बीते 4-5 दिनों में टमाटर के थोक भाव 5 रुपये किलो से ज्यादा घट चुके हैं।

किसानों को टमाटर की कीमत 70 से 75 रुपये किलो ही मिल रही

उपभोक्ताओं को भले ही टमाटर 150 से 200 रुपये किलो मिल रहा हो, लेकिन किसानों को टमाटर की कीमत 70 से 75 रुपये किलो मिल रही है। आजादपुर सब्जी मंडी के टमाटर कारोबारी सुभाष चुग ने कहा कि अगले दो सप्ताह के दौरान कर्नाटक, महाराष्ट्र, हिमाचल और उत्तराखंड से टमाटर की आवक बढ़ने की संभावना है। ऐसे में मंडी में 60 से 100 रुपये किलो बिकने वाले टमाटर के भाव 20 रुपये किलो से अधिक घट सकते हैं।

Also read: इस बार नहीं रुलाएगा प्याज, सरकार ने ‘बफर स्टॉक’ के लिए तीन लाख टन प्याज खरीदा

केंद्र सरकार 80 रुपये किलो बेच रही है टमाटर

टमाटर की महंगाई पर अंकुश लगाने के लिए केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ (नेफेड) और राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ (एनसीसीएफ) के माध्यम से शुक्रवार से दिल्ली में 90 रुपये किलो के भाव पर टमाटर बेचना शुरू किया था। अब ये एजेंसियां दिल्ली के अलावा कुछ और शहरों में 80 रुपये किलो के भाव पर टमाटर बेच रही हैं। दिल्ली-एनसीआर में सोमवार से मोबाइल वैन के जरिये 23 जगहों पर 80 रुपये किलो टमाटर बिक रहा है।

First Published - July 17, 2023 | 5:24 PM IST

संबंधित पोस्ट