Tomato Price Today: बढ़ते हुए दामों के कारण लोग टमाटर को खरीदने से पहले दस बार सोच रहे हैं। ऐसे में केंद्र सरकार टमाटर की आसमान छूती कीमतों पर रोक लगाने के लिए प्रयास कर रही है। सोमवार यानी 17 जुलाई को सरकार दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में टमाटर 80 रुपए प्रति किलोग्राम की रियायती दर पर बेच रही है। बता दें कि केंद्र की ओर से नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर फेडरेशन ऑफ इंडिया (NCCF) और नेशनल एग्रीकल्चर कोऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (NAFED) द्वारा टमाचर की बिक्री की जा रही है।
ये भी पढ़ें : Tomato Price: टमाटर की बढ़ती कीमतों पर अब लगेगी लगाम, केंद्र ने सरकारी एजेंसियों को टमाटर खरीदने के दिए निर्देश
बीते कुछ हफ्तों से टमाचर के रिटेल दाम ठमने का नाम नहीं ले रहे। भारी बारिश के कारण टमाटर कई शहरों में 250 रुपए प्रति किलोग्राम तक बेचे जा रहे हैं।
इसकों ध्यान में रखते हुए दिल्ली-एनसीआर में ग्राहकों को मोबाइल वैन के जरिए कम कीमत पर टमाटर बेचे जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें : Tomato Price: जून में बढ़ी खुदरा महंगाई के लिए टमाटर नहीं जिम्मेदार
ऑफिशियल नोटिस के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में लगभग 20 जगहों पर मोबाइल वैन लगाई गई हैं। तीन मोबाइल वैन नोएडा के सेक्टर-78 और ग्रेटर नोएडा के परी चौक पर लगाई गई हैं। वहीं, दिल्ली एनसीआर में नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से आज यानी 17 जुलाई को 23 जगहों पर मोबाइल वैन लगाई गई हैं, जिसके माध्यम से लोगों को कम दामों पर टमाटर बेचे जा रहे हैं। ओखला, फरीदाबाद, रोहिणी और कृष्णा नगर जैसे कई और जगहों पर कम कीमतों में टमाटर बेचे जा रहे हैं।
सरकार अच्छी क्वालिटी वाले टमाटर को कम दामों में बेच रही है। आज से मात्रा बढ़ाकर 20,000 किलोग्राम से ज्यादा कर दी गई है। रविवार से एनसीसीएफ राष्ट्रीय राजधानी में लगभग 100 केंद्र भंडार आउटलेट के माध्यम से टमाटर बेचना शुरू किया। बता दें कि टमाटर पर डिस्काउंट तब तक जारी रहेगा जब तक इसकी किमत में गिरावट नहीं आ जाती।
एनसीसीएफ दिल्ली-एनसीआर में अपने 400 से ज्यादा सफल रिटेल दुकानों के माध्यम से कम कीमतों पर टमाटर बेचने के लिए मदर डेयरी (Mother Dairy) के साथ भी बातचीत कर रहा है।
ये भी पढ़ें :UP: सरकार ने सस्ता किया लखनऊ, कानपुर में टमाटर का दाम, मगर नहीं खरीद सकते इससे ज्यादा