facebookmetapixel
वेनेजुएला संकट: भारत के व्यापार व तेल आयात पर भू-राजनीतिक उथल-पुथल से फिलहाल कोई असर नहींसोमनाथ मंदिर: 1026 से 2026 तक 1000 वर्षों की अटूट आस्था और गौरव की गाथाT20 World Cup: भारत क्रिकेट खेलने नहीं आएगी बांग्लादेश की टीम, ICC से बाहर मैच कराने की मांगसमान अवसर का मैदान: VI को मिलने वाली मदद सिर्फ उसी तक सीमित नहीं होनी चाहिए1985–95 क्यों आज भी भारत का सबसे निर्णायक दशक माना जाता हैमनरेगा भ्रष्टाचार का पर्याय बना, विकसित भारत-जी राम-जी मजदूरों के लिए बेहतर: शिवराज सिंह चौहानLNG मार्केट 2025 में उम्मीदों से रहा पीछे! चीन ने भरी उड़ान पर भारत में खुदरा बाजार अब भी सुस्त क्यों?उत्पाद शुल्क बढ़ते ही ITC पर ब्रोकरेज का हमला, शेयर डाउनग्रेड और कमाई अनुमान में भारी कटौतीमझोले और भारी वाहनों की बिक्री में लौटी रफ्तार, वर्षों की मंदी के बाद M&HCV सेक्टर में तेजीदक्षिण भारत के आसमान में नई उड़ान: अल हिंद से लेकर एयर केरल तक कई नई एयरलाइंस कतार में

Tomato Price: इन जगहों से सस्ते दाम में खरीद सकते हैं बढ़िया क्वालिटी के टमाटर

केंद्र सरकार दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में टमाटर 80 रुपए प्रति किलोग्राम की रियायती दर पर बेच रही है।

Last Updated- July 17, 2023 | 2:39 PM IST
Tomato prices

Tomato Price Today: बढ़ते हुए दामों के कारण लोग टमाटर को खरीदने से पहले दस बार सोच रहे हैं। ऐसे में केंद्र सरकार टमाटर की आसमान छूती कीमतों पर रोक लगाने के लिए प्रयास कर रही है। सोमवार यानी 17 जुलाई को सरकार दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में टमाटर 80 रुपए प्रति किलोग्राम की रियायती दर पर बेच रही है। बता दें कि केंद्र की ओर से नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर फेडरेशन ऑफ इंडिया (NCCF) और नेशनल एग्रीकल्चर कोऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (NAFED) द्वारा टमाचर की बिक्री की जा रही है।

ये भी पढ़ें : Tomato Price: टमाटर की बढ़ती कीमतों पर अब लगेगी लगाम, केंद्र ने सरकारी एजेंसियों को टमाटर खरीदने के दिए निर्देश

250 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंचे टमाटर के दाम

बीते कुछ हफ्तों से टमाचर के रिटेल दाम ठमने का नाम नहीं ले रहे। भारी बारिश के कारण टमाटर कई शहरों में 250 रुपए प्रति किलोग्राम तक बेचे जा रहे हैं।

इसकों ध्यान में रखते हुए दिल्ली-एनसीआर में ग्राहकों को मोबाइल वैन के जरिए कम कीमत पर टमाटर बेचे जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें : Tomato Price: जून में बढ़ी खुदरा महंगाई के लिए टमाटर नहीं जिम्मेदार

जानें दिल्ली-एनसीआर के किन क्षेत्रों में मिल रहे हैं कम कीमत पर टमाटर

ऑफिशियल नोटिस के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में लगभग 20 जगहों पर मोबाइल वैन लगाई गई हैं। तीन मोबाइल वैन नोएडा के सेक्टर-78 और ग्रेटर नोएडा के परी चौक पर लगाई गई हैं। वहीं, दिल्ली एनसीआर में नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से आज यानी 17 जुलाई को 23 जगहों पर मोबाइल वैन लगाई गई हैं, जिसके माध्यम से लोगों को कम दामों पर टमाटर बेचे जा रहे हैं। ओखला, फरीदाबाद, रोहिणी और कृष्णा नगर जैसे कई और जगहों पर कम कीमतों में टमाटर बेचे जा रहे हैं।

देखें लिस्ट

tomato price list

अच्छी क्वालिटी वाले हैं टमाटर

सरकार अच्छी क्वालिटी वाले टमाटर को कम दामों में बेच रही है। आज से मात्रा बढ़ाकर 20,000 किलोग्राम से ज्यादा कर दी गई है। रविवार से एनसीसीएफ राष्ट्रीय राजधानी में लगभग 100 केंद्र भंडार आउटलेट के माध्यम से टमाटर बेचना शुरू किया। बता दें कि टमाटर पर डिस्काउंट तब तक जारी रहेगा जब तक इसकी किमत में गिरावट नहीं आ जाती।

एनसीसीएफ कर रहा है मदर डेयरी के साथ बातचीत

एनसीसीएफ दिल्ली-एनसीआर में अपने 400 से ज्यादा सफल रिटेल दुकानों के माध्यम से कम कीमतों पर टमाटर बेचने के लिए मदर डेयरी (Mother Dairy) के साथ भी बातचीत कर रहा है।

ये भी पढ़ें :UP: सरकार ने सस्ता किया लखनऊ, कानपुर में टमाटर का दाम, मगर नहीं खरीद सकते इससे ज्यादा

First Published - July 17, 2023 | 2:39 PM IST

संबंधित पोस्ट