facebookmetapixel
सेक्टोरल और थीमैटिक फंड्स किसी रोलर-कोस्टर से कम नहीं, 2026 के लिए एक्सपर्ट्स ने बताई निवेश की स्ट्रैटेजीतरुण गर्ग बने ह्युंडै मोटर इंडिया के MD & CEO, पहली बार भारतीय को मिली कमानरुपये की कमजोरी, बाजार की गिरावट का असर; 2025 में सिमटा भारत के अरबपतियों का क्लबVodafone Idea Share: 50% टूट सकता है शेयर, ब्रोकरेज ने चेताया; AGR मामले में नहीं मिली ज्यादा राहत2026 में 1,00,000 के पार जाएगा सेंसेक्स ? एक्सपर्ट्स और चार्ट ये दे रहे संकेतसिगरेट पर एडिशनल एक्साइज ड्यूटी, 10% तक टूट ITC और गोडफ्रे फिलिप्स के शेयर; 1 फरवरी से लागू होंगे नियमहोटलों को एयरलाइंस की तरह अपनाना चाहिए डायनेमिक प्राइसिंग मॉडल: दीक्षा सूरीRBI की वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट, क्रिप्टो पर सतर्कता; CBDC को बढ़ावाउभरते आर्थिक दबाव के बीच भारतीय परिवारों का ऋण बढ़ा, पांच साल के औसत से ऊपरनया साल 2026 लाया बड़े नीतिगत बदलाव, कर सुधार और नई आर्थिक व्यवस्थाएं

Tomato Price: अब टमाटर की महंगाई से मिलने लगी राहत, आगे और सस्ता होने की उम्मीद

Tomato Price: केंद्र सरकार द्वारा 29 जुलाई को सस्ता टमाटर बेचने और आवक बढ़ने के कारण घटे टमाटर के थोक भाव।

Last Updated- August 07, 2024 | 5:41 PM IST
Tomato Price: General public got relief from tomato inflation, prices fell by 22.4 percent in a month आम जनता को टमाटर की महंगाई से मिली राहत, एक महीने में कीमतों में आई 22.4 प्रतिशत की गिरावट

Tomato Price: सरकार द्वारा रियायती भाव पर टमाटर बेचने और आवक बढ़ने का असर दिखने लगा है। सरकार के इस फैसले से टमाटर की महंगाई से अब राहत मिलने लगी है। बीते कुछ दिनों में टमाटर के थोक में 44 फीसदी तक और खुदरा भाव में 32 फीसदी तक गिरावट आई है। जानकारों के अनुसार आगे टमाटर और सस्ता हो सकता है।

मंडियों में कितना सस्ता हुआ टमाटर?

केंद्र सरकार ने 29 अगस्त से 60 रुपये किलो के रियायती भाव पर दिल्ली-एनसीआर में टमाटर बेचना शुरू किया था। इस तारीख को दिल्ली में टमाटर के थोक भाव 2,000 से 5,600 रुपये थे, जो अब घटकर 1,600 से 40,00 रुपये क्विंटल रह गए हैं। इस दौरान दिल्ली में मॉडल थोक भाव (ज्यादा बिक्री इस भाव पर होती है) 4,100 रुपये से घटकर 2,900 रुपये क्विंटल पर आ चुके हैं।

इस सीजन में प्रमुख टमाटर उत्पादक राज्य कर्नाटक की अहम मंडी कोलार में थोक भाव 530-3,670 रुपये से घटकर 330 से 2,070 रुपये क्विंटल और महाराष्ट्र के नारायण गांव में पिछले सप्ताह 2,000 से 4,000 रुपये बिकने वाला टमाटर अब 1,000 से 3,000 रुपये क्विंटल बिक रहा है। इस दौरान कोलार में टमाटर के थोक मॉडल भाव 2,000 रुपये से घटकर 1,300 रुपये और नारायण गांव में 3,000 रुपये से घटकर 2,000 रुपये प्रति क्विंटल रह गए हैं।

खुदरा बाजार में कितने घटे टमाटर के भाव?

मंडियों में टमाटर के थोक भाव घटने का असर खुदरा बाजार में भी देखने को मिला है। केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के विभाग के अनुसार केंद्र सरकार द्वारा रियायती भाव पर टमाटर की बिक्री शुरू करने के दिन यानी 29 जुलाई को देश भर में टमाटर की औसत खुदरा कीमत 64.77 रुपये किलो और औसत मॉडल कीमत 80 रुपये किलो थी। अब ये भाव घटकर क्रमश: 53.63 रुपये और 60 रुपये किलो रह गए हैं। इस तरह खुदरा भाव में इस दौरान 25 फीसदी तक गिरावट आई है।

दिल्ली के स्थानीय बाजारों में पिछले महीने टमाटर के भाव 80 से 100 रुपये किलो पहुंच गए थे, जो अब घटकर 50 से 80 रुपये किलो रह गए हैं। सरकारी आंकड़ों में दिल्ली में टमाटर की औसत कीमत 29 जुलाई से आज तक की अवधि में 73 रुपये से घटकर 60 रुपये, महाराष्ट्र में इस दौरान यह कीमत 71.11 रुपये से घटकर 48.32 रुपये, मध्य प्रदेश में 62.21 रुपये से घटकर 44.89 रुपये और उत्तर प्रदेश में 68.61 रुपये से घटकर 56.32 रुपये किलो रह गए हैं।

टमाटर सस्ता होने की क्या रही वजह?

दिल्ली की आजादपुर मंडी में शिमला टमाटर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष चुघ ने बताया कि टमाटर की आवक अब बढ़ रही है। पिछले महीने के आखिर में जहां 10 से 12 गाड़ी टमाटर आ रहा था, अब 25 से 30 गाड़ी टमाटर की आवक हो रही है। आवक बढ़ने से मंडी में टमाटर के दाम गिरकर 2,500 से 3,500 रुपये क्विंटल रह गए हैं। पिछले महीने ये भाव 4,000 से 5,000 रुपये क्विंटल तक चले गए थे।

भारतीय सब्जी उत्पादक संघ के अध्यक्ष श्रीराम गाढवे ने कहा कि टमाटर की आवक बढ़ने से इसकी कीमतों में गिरावट आई है। जिंसों की आवक और दाम के आंकड़े रखने वाली एजेंसी एगमार्कनेट के अनुसार इस महीने अब तक करीब 90 हजार टन टमाटर की आवक हो चुकी है, पिछले साल इस अवधि में यह आंकड़ा करीब 42 हजार टन था।

आगे कैसे रह सकते हैं टमाटर के भाव?

जानकारों के अनुसार आगे टमाटर की महंगाई से और राहत मिलने की संभावना है। गाढवे ने कहा कि आगे टमाटर के भाव और गिर सकते हैं क्योंकि महाराष्ट्र के नासिक से आने वाले दिनों में टमाटर की आपूर्ति जोर पकड़ने की संभावना है। चुघ कहते हैं कि महाराष्ट्र के नासिक और मध्य प्रदेश के रतलाम के साथ ही हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों से भी आने वाले दिनों में टमाटर की आवक बढ़ने की संभावना है। ऐसे में टमाटर और सस्ता हो सकता है।

First Published - August 7, 2024 | 5:41 PM IST

संबंधित पोस्ट