facebookmetapixel
IVF कंपनियां AI से घटाएंगी इलाज की लागत, भ्रूण और शुक्राणु चयन में सटीकता से सफलता दर होगी अधिकजुलाई में भारत का कपड़ा निर्यात 9% बढ़ा, अमेरिका के ब्रांड छूट पर ऑर्डर बरकरार रखने को हुए तैयारनवीन जिंदल बोले: सितंबर तक कमजोर रहेगी इस्पात की मांग, मगर अक्टूबर से दिखेगा तेज उछालट्रंप के टैरिफ झटकों ने भारत को दूसरी पीढ़ी के सुधारों की ओर धकेलाभारत के मास मार्केट संभावनाओं को खोलने के लिए जरूरी है रचनात्मक नीतिगत पहलEditorial: सरकार ने जीएसटी सुधार और रणनीतिक विनिवेश को दिया नया जोरEPAM Systems के नए CEO बोले: कंपनी लगा रही AI पर बड़ा दांव, ग्राहकों की जरूरतों पर रहेगा फोकसVinFast के CEO का बड़ा बयान: कंपनियों की रफ्तार से मेल नहीं खाती भारत की EV पॉलिसी मेकिंग प्रोसेसMHI का आदेश: GST कटौती के बारे में नई गाड़ियों पर पोस्टर लगाएं, उसपर PM मोदी की तस्वीर भी होनी चाहिएMahindra and Mahindra ने डीलरों को कंपनसेशन सेस के झटके से बचाया, GST 2.0 से बिक्री पर असर

Tomato price: टमाटर 150 रुपये पार, फिर भी नहीं भर रही है किसानों की जेब

मध्य प्रदेश के उमरिया में 150 और छतरपुर में 140, कोलकाता में 150 रुपये, लखनऊ में 122 रुपये किलो है। दिल्ली में टमाटर की औसत खुदरा कीमत 110 रुपये।

Last Updated- July 05, 2023 | 6:01 PM IST
Tomato price

टमाटर (Tomato Price) के दाम उपभोक्ताओं की जेब भले ही ढ़ीली कर रहे हैं लेकिन इससे किसानों की जेब नहीं भर रही है। उत्पादकता काफी घटने से ज्यादा कीमत का किसानों की कुल कमाई पर खास फर्क नहीं पड़ रहा है।

बता दें कि बीती कुछ दिनों में टमाटर की कीमतों में तेजी से इजाफा आया है। भाव इतना मंहगा हो गया है कि लोग अब टमाटर खरीदने से पहले दो बार नहीं चार बार सोच रहे हैं।

टमाटर के खुदरा भाव 160 रुपये किलो तक पंहुचे

उपभोक्ता मामलों के विभाग के आंकड़ों के अनुसार देश के खुदरा बाजारों में टमाटर 31 से 160 रुपये किलो बिक रहा है। देश भर में टमाटर की औसत खुदरा कीमत 90.40 रुपये प्रति किलो है। सबसे महंगा 160 रुपये किलो शाहजहांपुर में बिक रहा है।

मध्य प्रदेश के उमरिया में 150 और छतरपुर में 140, कोलकाता में 150 रुपये, लखनऊ में 122 रुपये किलो है। दिल्ली में टमाटर की औसत खुदरा कीमत 110 रुपये। दिल्ली की आजादपुर मंडी में टमाटर के थोक भाव 16 रुपये से लेकर 100 रुपये किलो हैं।

टमाटर की उत्पादकता घटने से किसानों को नहीं मिल रहा खास लाभ

महाराष्ट्र नारायणगांव इलाका इस समय टमाटर की आपूर्ति का एक अहम केंद्र है। इस इलाके के टमाटर किसान सुरेश गायकवाड ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि महीने भर पहले टमाटर की ज्यादा पैदावार के कारण किसानों को घाटा हो रहा था, लेकिन अब टमाटर के दाम काफी बढ़ने के बावजूद किसानों को खास लाभ नहीं हो रहा है क्योंकि टमाटर की पैदावार काफी कम हुई है।

एक एकड़ में आमतौर पर 8 से 10 टन टमाटर का उत्पादन होता है, जो अब मौसम की मार से घटकर एक से दो टन रह गया है। कुछ जगह तो उत्पादकता एक टन भी नहीं है। किसानों को इस समय टमाटर की कीमत 60 से 80 रुपये किलो मिल रही है।

भारतीय सब्जी उत्पादक संघ के अध्यक्ष श्रीराम गाढवे कहते हैं कि इस समय टमाटर के भाव भले ही तेजी से बढ़े हों, लेकिन किसानों की कमाई भाव बढ़ने के अनुरूप खास नहीं बढ़ी है क्योंकि प्रतिकूल मौसम से टमाटर की उत्पादकता कई गुना घटी है।

मानसून में देरी के कारण टमाटर की फसल को नुकसान हुआ

मध्य प्रदेश के किसान और किसान स्वराज संगठन के अध्यक्ष भगवान मीणा कहते हैं कि पहले तेज गर्मी और मानसून में देरी के कारण टमाटर की फसल को नुकसान हुआ और बाद में बारिश से फसल बर्बाद हुई। उपभोक्ताओं को भले ही टमाटर 100 से 150 रुपये किलो मिल रहा है लेकिन पैदावार काफी घटने के कारण किसानों की कुल आमदनी उतनी नहीं बढी है, जितनी बढ़नी चाहिए।

उन्होंने कहा कि  मौजूदा भाव पर हो रही आमदनी से किसानों की बीते महीनों में टमाटर काफी सस्ता बिकने से हुए नुकसान की भरपाई भी नहीं हो पाएगी। महीने भर पहले टमाटर सडक पर फेंकने की नौबत आ गई थी।

First Published - July 5, 2023 | 6:01 PM IST

संबंधित पोस्ट