एशिया के ज्यादातर केंद्रों में इस हफ्ते खरीदारों ने हाजिर सोने की ज्यादा खरीदारी की क्योंकि देसी कीमतें नरम हुईं। लेकिन भारत में डीलर लगातार छूट की पेशकश कर रहे हैं, वहीं ज्वैलर आगामी महीनों में मांग को आशंका को देखते हुए अपनी इन्वेंट्री घटा दी है।
भारतीय सोने की कीमतें इस हफ्ते घटकर 58,661 रुपये प्रति ग्राम रही, जो 11 हफ्ते का निचला स्तर है।
कोलकाता में सोने के थोक विक्रेता जेजे गोल्ड हाउस के प्रोप्राइटर हर्षद अजमेरा ने कहा, निचली कीमत पर मांग में सुधार हो रहा है, लेकिन अभी भी यह सामान्य स्थिति से काफी नीचे है।
डीलरों ने आधिकारिक घरेलू कीमतों पर 2 डॉलर प्रति आउंस की छूट की पेशकश की है, जिसमें 15 फीसदी आयात व 3 फीसदी बिक्री कर शामिल है। हालांकि यह छूट पिछले हफ्ते के 5 डॉलर के मुकाबले कम है।
Also read: सोने की तरह चांदी पर भी लोन देने की उठी मांग
आगामी महीनों में मांग को लेकर अनिश्चितता के चलते ज्वैलर काफी कम इन्वेंट्री पर परिचालन कर रहे हैं। यह जानकारी बुलियन इन्पोर्टिंग बैंक के एक डीलर ने दी।
कॉमर्जबैंक के विश्लेषकों ने एक नोट में कहा है, भारत इस साल कम सोने का आयात कर सकता है क्योंकि यहां ज्वैलरों के पास रिकॉर्ड स्तर पर पुराना सोना उपलब्ध हो सकता है।
Also read: 2023 में 91% भारतीय संगठनों पर हुए रैंसमवेयर अटैक: रिपोर्ट
अग्रणी उपभोक्ता चीन में सोने की बिक्री वैश्विक हाजिर कीमतों के मुकाबले 1 डॉलर की छूट से लेकर 6.50 डॉलर प्रीमियम पर हो रही है जबकि पिछले हफ्ते 3 डॉलर की छूट से लेकर 3 डॉलर का प्रीमियम उपलब्ध था।