facebookmetapixel
Suzlon 2.0: विंड एनर्जी से आगे विस्तार की तैयारी, EV और AI भी हो सकते हैं पूरी तरह ग्रीनटैक्स कट नहीं, लेकिन बड़ी राहत! बजट 2026 में आम आदमी को क्या मिलेगा? रिपोर्ट में 8 बड़ी बातेंRupee vs Dollar: रुपये में नहीं थम रही गिरावट, ₹91 के पार निकला; लगातार कमजोरी के पीछे क्या हैं वजहें?Metal stock: शानदार Q3 नतीजों के बाद 52 वीक हाई पर, ब्रोकरेज ने कहा- अभी और ऊपर जाएगा Gold, Silver price today: चांदी ₹3.13 लाख के पार नए ​शिखर पर, सोने ने भी बनाया रिकॉर्डसोना-चांदी का जलवा, तेल में उथल-पुथल! 2026 में कमोडिटी बाजार का पूरा हाल समझिए1 महीने में जबरदस्त रिटर्न का अनुमान, च्वाइस ब्रोकिंग को पेप्सी बनाने वाली कंपनी से बड़ी तेजी की उम्मीदShadowfax IPO: ₹1,907 करोड़ का आईपीओ खुला, सब्सक्राइब करना चाहिए या नहीं ? जानें ब्रोकरेज की रायजो शेयर दौड़ रहा है, वही बनेगा हीरो! क्यों काम कर रहा बाजार का यह फॉर्मूलाStocks to watch: LTIMindtree से लेकर ITC Hotels और UPL तक, आज इन स्टॉक्स पर रहेगा फोकस

राहत पैकेज से स्टील और सीमेंट कंपनियों को मांग बढ़ने की उम्मीद

Last Updated- December 09, 2022 | 4:36 PM IST

शुक्रवार को घोषित राहत पैकेज की दूसरी किस्त कुछ जिंसों मसलन स्टील, सीमेंट, जस्ता और फेरो अलॉय की मांग कुछ हद तक बढ़ा सकती है, लेकिन इसमें अभी बहुत कुछ और किया जाना बाकी है ताकि ये सेक्टर पटरी पर लौट सके।


टीएमटी सरिया पर काउंटरवेलिंग डयूटी (सीवीडी) की छूट से विदेश से आयातित माल की कीमत और घरेलू बाजार में मौजूदा कीमत की खाई पाटने में काफी हद तक मदद मिलेगी।

राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड (आरआईएनएल) के निदेशक (वाणिज्य) सी. जी. पाटिल के मुताबिक, आयातित टीएमटी सरिया की कीमत 26 हजार रुपये प्रति टन है ।

जबकि घरेलू बाजार में इसकी कीमत 32 हजार रुपये प्रति टन है। अब सरकार ने जो राहत दी है उससे इसकी कीमत की खाई में करीब 3 हजार रुपये प्रति टन का फर्क रह जाएगा।

उन्होंने कहा कि यह राहत बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित नहीं होगी, ऐसे में सरकार को आयात कर वर्तमान 5 फीसदी से बढ़ाकर 20 फीसदी कर देना चाहिए।

उन्होंने कहा आयात कर में बढ़ोतरी का विस्तार वॉयर रॉड में भी किया जाना चाहिए। सरकार ने जस्ता और फेरो अलॉय पर मूल रूप से लगने वाले सीमा शुल्क को पूरी तरह से वापस ले लिया है।

जिंदल स्टेनलेस स्टील के निदेशक (बिजनेस डिवेलपमेंट) अरविंद प्रकाश ने क हा कि सरकारी राहत से फेरोक्रोम की मांग में कुछ हद तक बढ़ोतरी हो सकती है।

उत्तम गैल्वा स्टील के निदेशक (वाणिज्य) अंकित मिगलानी ने कहा कि ताजा राहत पैकेज से ग्लैवनाइज्ड प्रॉडक्ट के लिए जिंक की कीमत 500 से हजार रुपये प्रति टन तक बढ़ सकती है।

प्रति टन ग्लैवाइज्ड स्टील के निर्माण में जिंक की हिस्सेदारी 7.5 फीसदी की होती है। ग्लैवनाइज्ड स्टील की कीमत में बढ़ोतरी इस बात पर निर्भर करेगी कि हॉट रोल्ड कॉयल की कीमत कितनी बढ़ती है।

हॉट रोल्ड स्टील और जस्ता इस उत्पाद के मुख्य अवयव हैं। केंद्र सरकार ने इसके अलावा सीमेंट आयात पर लगे काउंटरवेलिंग डयूटी और स्पेशल काउंटरवेलिंग डयूटी समाप्त कर दी है।

First Published - January 2, 2009 | 10:18 PM IST

संबंधित पोस्ट