facebookmetapixel
ट्रंप के टैरिफ और H-1B दबाव के बीच भारतीय बाजारों पर अनिश्चितता, 2026 से फिर तेजी की उम्मीदधान के रकबे को पाम में बदलने की सिफारिश, 2047 तक 50% आत्मनिर्भरता का लक्ष्यNICDC बना रहा 20 इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी, विदेशी निवेशकों की बढ़ती रुचिWaaree Energies के शेयरों में अमेरिका की जांच के चलते 7 फीसदी की भारी गिरावटSME IPO का पहले दिन का जोश ठंडा, 37 फीसदी कंपनियों के शेयर इश्यू प्राइस से नीचे बंदसभी तटीय बंदरगाहों को जोड़ने के लिए 2030 तक 1 लाख करोड़ रुपये का होगा निवेश: नितिन गडकरीछह दशक की सेवा के बाद मिग-21 ने भरी अपनी अंतिम उड़ान, भारतीय आकाश में हुई भव्य विदाईIndian IT Stocks: एक्सेंचर के सतर्क अनुमान ने भारतीय आईटी शेयरों में अल्पकालिक चिंता बढ़ाईGST अधिकारियों ने देशभर के होटलों पर रेस्टोरेंट सेवाओं में कम कर भुगतान पर कसा शिकंजाPM मोदी ने बिहार की महिलाओं को 10-10 हजार रुपये की आर्थिक मदद के साथ सशक्त बनाने का किया ऐलान

Sovereign Gold Bond: आज से शुरू हुआ सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम का सब्सक्रिप्शन, ऑनलाइन पेमेंट पर मिलेगी छूट

Last Updated- March 06, 2023 | 1:25 PM IST
Gold bonds will not come now! Preparation to reduce financial burden अब नहीं आएंगे गोल्ड बॉन्ड! वित्तीय बोझ कम करने की तैयारी

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने होली से पहले सोने में निवेश का मौका दिया है। आज यानी 6 मार्च से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम की चौथी सीरीज शुरू हो रही है। इसमें 10 मार्च तक निवेश कर सकते हैं।
सरकार की तरफ से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड का भाव 5,611 रुपए प्रति गाम तय किया गया है। हालांकि, ऑनलाइन अप्लाई करने और डिजिटल पेमेंट करने पर प्रति ग्राम 50 रुपए तक का डिस्कॉउंट मिल सकता है।

प्रति ग्राम का भाव 5,611 रुपए
आरबीआई की तरफ से जारी होने वाला सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड एक सरकारी गोल्ड होता है। इसकी कीमत सोने के वजन यानी प्रति ग्राम होती है। सरकार ने इस बार सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के लिए 5,611 रुपए प्रति ग्राम का भाव तय किया है।

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड्स को आप डीमैट के रूप में परिवर्तित भी कर सकते हैं. पांच ग्राम सोने की कीमत जितनी होती है, उतनी ही बॉन्ड की कीमत होती है।

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड्स को सेबी द्वारा अधिकृत ब्रोकर के द्वारा ही खरीदा जा सकता है। बॉन्ड के इश्यू प्राइज पर हर साल 2.50 फीसदी का ब्याज मिलता है। जो कि हर छह महीने बाद खाते में पहुंचता है।

एक साल में कितना सोना खरीद सकते हैं?
एक वित्त वर्ष में कोई भी व्यक्ति सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में एक ग्राम और चार किलोग्राम की वैल्यू का बॉन्ड खरीद सकता है। वहीं, यदि ट्रस्ट की बात करें तो अधिकतम सीमा 20 किलोग्राम है। इसका मैच्योरिटी पीरियड आठ साल का होता है। आप पांच साल के बाद पैसा बाहर निकाल सकते हैं। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को NSE पर ट्रेड कर सकते हैं।

First Published - March 6, 2023 | 9:52 AM IST

संबंधित पोस्ट