facebookmetapixel
दूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित कीभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द सहमति की उम्मीद, ट्रंप बोले—‘हम बहुत करीब हैं’बीईई के कदम पर असहमति जताने वालों की आलोचना, मारुति सुजूकी चेयरमैन का SIAM के अधिकांश सदस्यों पर निशानाइक्जिगो बना रहा एआई-फर्स्ट प्लेटफॉर्म, महानगरों के बाहर के यात्रियों की यात्रा जरूरतों को करेगा पूरासेल्सफोर्स का लक्ष्य जून 2026 तक भारत में 1 लाख युवाओं को एआई कौशल से लैस करनाअवसाद रोधी दवा के साथ चीन पहुंची जाइडस लाइफसाइंसेजQ2 Results: ओएनजीसी के मुनाफे पर पड़ी 18% की चोट, जानें कैसा रहा अन्य कंपनियों का रिजल्टअक्टूबर में स्मार्टफोन निर्यात रिकॉर्ड 2.4 अरब डॉलर, FY26 में 50% की ग्रोथसुप्रीम कोर्ट के आदेश से वोडाफोन आइडिया को एजीआर मसले पर ‘दीर्घावधि समाधान’ की उम्मीदछोटी SIP की पेशकश में तकनीकी बाधा, फंड हाउस की रुचि सीमित: AMFI

Sovereign Gold Bond: आज से शुरू हुआ सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम का सब्सक्रिप्शन, ऑनलाइन पेमेंट पर मिलेगी छूट

Last Updated- March 06, 2023 | 1:25 PM IST
Gold bonds will not come now! Preparation to reduce financial burden अब नहीं आएंगे गोल्ड बॉन्ड! वित्तीय बोझ कम करने की तैयारी

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने होली से पहले सोने में निवेश का मौका दिया है। आज यानी 6 मार्च से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम की चौथी सीरीज शुरू हो रही है। इसमें 10 मार्च तक निवेश कर सकते हैं।
सरकार की तरफ से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड का भाव 5,611 रुपए प्रति गाम तय किया गया है। हालांकि, ऑनलाइन अप्लाई करने और डिजिटल पेमेंट करने पर प्रति ग्राम 50 रुपए तक का डिस्कॉउंट मिल सकता है।

प्रति ग्राम का भाव 5,611 रुपए
आरबीआई की तरफ से जारी होने वाला सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड एक सरकारी गोल्ड होता है। इसकी कीमत सोने के वजन यानी प्रति ग्राम होती है। सरकार ने इस बार सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के लिए 5,611 रुपए प्रति ग्राम का भाव तय किया है।

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड्स को आप डीमैट के रूप में परिवर्तित भी कर सकते हैं. पांच ग्राम सोने की कीमत जितनी होती है, उतनी ही बॉन्ड की कीमत होती है।

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड्स को सेबी द्वारा अधिकृत ब्रोकर के द्वारा ही खरीदा जा सकता है। बॉन्ड के इश्यू प्राइज पर हर साल 2.50 फीसदी का ब्याज मिलता है। जो कि हर छह महीने बाद खाते में पहुंचता है।

एक साल में कितना सोना खरीद सकते हैं?
एक वित्त वर्ष में कोई भी व्यक्ति सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में एक ग्राम और चार किलोग्राम की वैल्यू का बॉन्ड खरीद सकता है। वहीं, यदि ट्रस्ट की बात करें तो अधिकतम सीमा 20 किलोग्राम है। इसका मैच्योरिटी पीरियड आठ साल का होता है। आप पांच साल के बाद पैसा बाहर निकाल सकते हैं। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को NSE पर ट्रेड कर सकते हैं।

First Published - March 6, 2023 | 9:52 AM IST

संबंधित पोस्ट