facebookmetapixel
भारत-भूटान ने किए 7 समझौते, 4000 करोड़ रुपये के ऊर्जा ऋण का ऐलान₹12 तक डिविडेंड पाने का आज आखिरी मौका! कल ये 6 कंपनियां करेंगे एक्स डेट पर ट्रेडलाल किले के पास विस्फोट की जांच अब NIA करेगी, पुलवामा से जुड़े मॉड्यूल पर सतर्कताअचल संपत्ति बेचना ‘सेवा’ नहीं, यह सर्विस टैक्स के दायरे से बाहर: सुप्रीम कोर्ट तेजी का मौका! एनालिस्ट ने बताए 3 स्टॉक्स जो पहुंच सकते हैं ₹2,980 तकग्रीन हाइड्रोजन लक्ष्य में बदलाव, 2030 तक 30 लाख टन उत्पादन का नया टारगेटStock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से पॉजिटिव संकेत, एशिआई बाजारों में तेजी; आज चढ़ेगा या गिरेगा बाजार ?क्विक कॉमर्स में मुनाफे की नई दौड़ शुरू! मोतीलाल ओसवाल ने Swiggy और Eternal पर जारी किए नए टारगेट्सIRDAI की नजर स्वास्थ्य बीमा के दावों पर, निपटान राशि में अंतर पर चिंताPNB, केनरा और इंडियन बैंक भी करेंगे बॉन्ड मार्केट में प्रवेश, धन जुटाने की तैयारी

Sovereign Gold Bond: आज से शुरू हुआ सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम का सब्सक्रिप्शन, ऑनलाइन पेमेंट पर मिलेगी छूट

Last Updated- March 06, 2023 | 1:25 PM IST
Gold bonds will not come now! Preparation to reduce financial burden अब नहीं आएंगे गोल्ड बॉन्ड! वित्तीय बोझ कम करने की तैयारी

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने होली से पहले सोने में निवेश का मौका दिया है। आज यानी 6 मार्च से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम की चौथी सीरीज शुरू हो रही है। इसमें 10 मार्च तक निवेश कर सकते हैं।
सरकार की तरफ से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड का भाव 5,611 रुपए प्रति गाम तय किया गया है। हालांकि, ऑनलाइन अप्लाई करने और डिजिटल पेमेंट करने पर प्रति ग्राम 50 रुपए तक का डिस्कॉउंट मिल सकता है।

प्रति ग्राम का भाव 5,611 रुपए
आरबीआई की तरफ से जारी होने वाला सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड एक सरकारी गोल्ड होता है। इसकी कीमत सोने के वजन यानी प्रति ग्राम होती है। सरकार ने इस बार सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के लिए 5,611 रुपए प्रति ग्राम का भाव तय किया है।

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड्स को आप डीमैट के रूप में परिवर्तित भी कर सकते हैं. पांच ग्राम सोने की कीमत जितनी होती है, उतनी ही बॉन्ड की कीमत होती है।

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड्स को सेबी द्वारा अधिकृत ब्रोकर के द्वारा ही खरीदा जा सकता है। बॉन्ड के इश्यू प्राइज पर हर साल 2.50 फीसदी का ब्याज मिलता है। जो कि हर छह महीने बाद खाते में पहुंचता है।

एक साल में कितना सोना खरीद सकते हैं?
एक वित्त वर्ष में कोई भी व्यक्ति सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में एक ग्राम और चार किलोग्राम की वैल्यू का बॉन्ड खरीद सकता है। वहीं, यदि ट्रस्ट की बात करें तो अधिकतम सीमा 20 किलोग्राम है। इसका मैच्योरिटी पीरियड आठ साल का होता है। आप पांच साल के बाद पैसा बाहर निकाल सकते हैं। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को NSE पर ट्रेड कर सकते हैं।

First Published - March 6, 2023 | 9:52 AM IST

संबंधित पोस्ट