facebookmetapixel
Assam Earthquake: असम में 5.9 तीव्रता का भूकंप, गुवाहाटी में मची अफरा-तफरी, लोग घरों से बाहर निकलेसिर्फ एक फंड से टाटा-बिड़ला से लेकर अंबानी-अदाणी तक के शेयरों में करें निवेश, जानें कैसे काम करते हैं कांग्लोमरेट फंडPM मोदी ने असम में ₹18,530 करोड़ की परियोजनाओं को दी मंजूरी, बायोएथेनॉल, पॉलीप्रोपाइलीन प्लांट का किया शुभारंभTata Capital ला रहा ₹17,000 करोड़ का बड़ा IPO, IFC की हिस्सेदारी बेचकर कमाएगा 13 गुना मुनाफाशेयर बाजार में मचेगी धूम! अगले दो-तीन हफ्तों में एक दर्जन से ज्यादा कंपनियां लाएंगी IPO, जुटाएंगी ₹10,000 करोड़इंश्योरेंस सेक्टर में 100% FDI का रास्ता साफ? संसद के शीतकालीन सत्र में पेश हो सकता है विधेयकपीएम मोदी ने असम को दी ₹6,300 करोड़ की स्वास्थ्य और इन्फ्रा परियोजनाओं की सौगातUP: कन्नौज का आनंद भवन पैलेस बना उत्तर प्रदेश का पहला लग्जरी हेरिटेज होमस्टेMCap: बाजाज फाइनेंस की मार्केट कैप में सबसे ज्यादा बढ़त, 8 कंपनियों का कुल मूल्य ₹1.69 ट्रिलियन बढ़ाMarket Outlook: इस सप्ताह US Fed की नीति और WPI डेटा पर रहेगी नजर, बाजार में दिख सकती है हलचल

सऊदी ने हटाई रोक, होगा मछली निर्यात

Last Updated- December 11, 2022 | 9:20 AM IST

मछली और अन्य समुद्री उत्पादों, जिसमें कृषि उत्पाद भी शामिल हैं, के भारत से आयात पर लगाए गए प्रतिबंध को सऊदी अरब ने हटा दिया है।
सऊदी अरब ने कुछ वर्षों पहले हैजे से प्रभावित कई देशों, जिनमें भारत भी शामिल था, से समुद्री खाद्य पदार्थों के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया था। भारत और अन्य दक्षिण एशिायाई देशों से आयातित नमूनों में विब्रियो कॉलेरी जैसे पैथोजेन की पहचान किए जाने के बाद यह प्रतिबंध लगाया गया था।
हाल ही में सऊदी अरब के प्रतिनिधि मंडल ने भारत के खाद्य प्रसंस्करण केंद्रों का दौरा किया और सुमुद्री उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एमपीईडीए) और सीफूड एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एसईए) के अधिकारियों से बातचीत की। यह प्रतिनिधि मंडल भारतीय समुद्री खाद्य प्रसंस्क्रण उद्योग की अंतरराष्ट्रीय गुणवत्ता मानकों को बरकरार रखने की व्यवस्था से प्रभावित हुआ और इसीलिए प्रतिबंध हटाया गया है।
चुस्त-दुरुस्त गुणवत्ता शर्तों को अपनाते हुए सऊदी अरब ने आयात पर लगा प्रतिबंध हटाया है। जीसीसी देशों के निकासी केंद्रों से आयात किए जाने वाले खाद्य पदार्थों के हैंड बुक में वर्णित स्वास्थ्य प्रमाणपत्र, जो सक्षम सरकारी अधिकारियों द्वारा जारी किया गया होना चाहिए, प्रत्येक प्रेषित माल के साथ साथ संलग्न होना चाहिए।
इस तरह की व्यवस्था यह सुनिश्चित करने के लिए की गई है कि भेजा गया माल हैजा या अन्य महामारियों के जीवाणुओं या विषाणुओं से मुक्त हो। रॉयल एंबेसी ऑफ सऊदी अरब द्वारा इस संदर्भ में जारी किए गए एक पत्र में कहा गया है कि सऊदी अरब के बंदरगाहों पर भेजे समुद्री उत्पादों की आवक पर गुणवत्ता नियंत्रण के नजरिये से छिटपुट नमूने लेकर प्रयोगशाला में जांचा जाएगा।
अगर, उत्पादों में हैजे के जीवाणु पाए गए तो उस भेजे गए माल को अस्वीकार करते हुए भेजने वाले देश को वापस कर दिया जाएगा। निर्यात जांच एजेंसी (ईआईए) ने भी सऊदी अरब को भेजे जाने वाले माल की गुणवत्ता जांच को सख्त कर दिया है।
ईआईए भेजे जाने वाले प्रत्येक माल से नमूने लेकर लदाई से पहले उसकी जांच करेगा। सऊदी अरब को किए जाने वाले निर्यात के लिए ईआईए आवश्यक स्वास्थ्य प्रमाणपत्र जारी करेगा।

First Published - May 6, 2009 | 11:03 PM IST

संबंधित पोस्ट