facebookmetapixel
केंद्र सरकार ने चीनी निर्यात पर लगाई मुहर, मोलासेस टैक्स खत्म होने से चीनी मिलों को मिलेगी राहतCDSCO का दवा कंपनियों पर लगाम: रिवाइज्ड शेड्यूल एम के तहत शुरू होंगी जांचें; अब नहीं चलेगी लापरवाहीपूर्वोत्तर की शिक्षा में ₹21 हजार करोड़ का निवेश, असम को मिली कनकलता बरुआ यूनिवर्सिटी की सौगातकेंद्र सरकार ने लागू किया डीप सी फिशिंग का नया नियम, विदेशी जहाजों पर बैन से मछुआरों की बढ़ेगी आयCorporate Action Next Week: अगले हफ्ते शेयर बाजार में स्प्लिट-बोनस-डिविडेंड की बारिश, निवेशकों की चांदीBFSI फंड्स में निवेश से हो सकता है 11% से ज्यादा रिटर्न! जानें कैसे SIP से फायदा उठाएं900% का तगड़ा डिविडेंड! फॉर्मिंग सेक्टर से जुड़ी कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेDividend Stocks: निवेशक हो जाएं तैयार! अगले हफ्ते 40 से अधिक कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड, होगा तगड़ा मुनाफाStock Split: अगले हफ्ते दो कंपनियां करेंगी स्टॉक स्प्लिट, छोटे निवेशकों के लिए बनेगा बड़ा मौकादेश में बनेगा ‘स्पेस इंटेलिजेंस’ का नया अध्याय, ULOOK को ₹19 करोड़ की फंडिंग

रुपया 85 के नीचे, विदेशी बैंकों की डॉलर बिकवाली से बाजार में हलचल

भारतीय रिजर्व बैंक ने खुले बाजार परिचालन (ओएमओ) नीलामी के जरिये 1.25 लाख करोड़ रुपये मूल्य की सरकारी प्रतिभूतियां खरीदने की घोषणा की है।

Last Updated- April 28, 2025 | 11:34 PM IST
Indian Rupee
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

शेयर बाजार में मजबूत लिवाली और कुछ विदेशी बैंकों द्वारा डॉलर की बिकवाली से डॉलर के मुकाबले रुपया आज कारोबार के दौरान सुधरकर 84.96 प्रति डॉलर पर आ गया था। मगर कारोबार की समा​प्ति पर उसने अपनी थोड़ी बढ़त गंवा दी और 85.03 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। बीते शुक्रवार को रुपया 85.49 पर बंद हुआ था।

आईएफए ग्लोबल में मुख्य कार्या​धिकारी अ​भिषेक गोयनका ने कहा, ‘शेयर बाजार के शानदार प्रदर्शन से रुपये में अप्रत्या​शित मजबूती आई है। विदेशी निवेशकों की लिवाली से भी बाजार और रुपये को दम मिला।’ डॉलर इंडेक्स 0.1 फीसदी गिरकर 99.6 पर आ गया। निजी बैंक के एक डीलर ने कहा, ‘विदेशी बैंकों ने आज डॉलर की बिकवाली की।’ दूसरी ओर विदेशी बैंक लगातार सरकारी प्रतिभूतियों की मुनाफे में बिकवाली कर रहे हैं जिससे बॉन्ड यील्ड 4 आधार अंक बढ़ गई। बेंचमार्क यील्ड 6.40 फीसदी पर बंद हुई जो शुक्रवार को 6.36 फीसदी थी।

भारतीय रिजर्व बैंक ने खुले बाजार परिचालन (ओएमओ) नीलामी के जरिये 1.25 लाख करोड़ रुपये मूल्य की सरकारी प्रतिभूतियां खरीदने की घोषणा की है। यह नीलामी 6, 9, 15 और 19 मई को चार किस्तों में की जाएगी। बॉन्ड बाजार के प्रतिभागियों ने कहा कि इससे बाजार में तेजी आएगी तथा बॉन्ड यील्ड करीब 3 से 4 आधार अंक घट सकती है। 

First Published - April 28, 2025 | 10:54 PM IST

संबंधित पोस्ट