facebookmetapixel
ESOP प्रस्तावों पर Groww कर रही विरोध का सामना, गवर्नेंस पर उठे सवालमौसम, मजदूर व लागत की मार: दार्जिलिंग चाय पर गहराया संकट, 2025 में पैदावार और घटने के स्पष्ट संकेतबैंकों में पड़ी लावारिस जमा राशि पर सरकार सख्त, 14 जनवरी से दावे निपटान की रफ्तार का होगा आकलनUnion Budget 2026 से बड़ी उम्मीद, खपत बढ़ाने और MSMEs को रफ्तार देने पर हो जोर: निर्मल के. मिंडासुस्त शेयर बाजार के बीच 2025 में डीमैट खातों की रफ्तार आधी, 3.06 करोड़ पर सिमटीखाद में आत्मनिर्भरता की बड़ी छलांग, देश में उर्वरकों की कुल खपत का 73 प्रतिशत घरेलू उत्पादन सेबीमा सेक्टर में बड़ा बदलाव संभव, कमीशन ढांचे पर नियामक और सरकार के बीच चल रही बातचीतMotherson का मुंबई में बड़ा दांव: BKC में 100 करोड़ रुपये का प्रीमियम ऑफिस स्पेस खरीदासुमधुर ग्रुप का बेंगलूरु में बड़ा दांव: 1,000 करोड़ रुपये के निवेश से 6 लग्जरी परियोजनाएं लॉन्च करेगी कंपनीदिसंबर में इक्विटी म्युचुअल फंड में निवेश 6% घटा, SIP ने बनाया नया रिकॉर्ड

स्टील कंपनियों के कदम से मिली राहत

Last Updated- December 07, 2022 | 3:45 PM IST

तीन महीने की मियाद पूरी होने के बाद भी बड़ी स्टील कंपनियों ने कीमतें न बढ़ाने का जो फैसला किया है, उसका स्वागत किया जा रहा है।


दरअसल महंगाई दर 12 फीसदी के ऊंचे स्तर पर पहुंच चुकी है और महंगाई को मापने वाले थोक मूल्य सूचकांक में स्टील का भार 3.63 फीसदी है।

ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि यदि स्टील की कीमतों में और इजाफा होता तो हालात और बिगड़ सकते थे और महंगाई को रोकने की सरकारी कवायद को पलीता लग सकता था। रियल एस्टेट, ऑटोमोबाइल, आधारभूत ढांचा, टिकाऊ उपभोक्ता सामान, मशीनरी जैसे कई उद्योग काफी हद स्टील पर निर्भर हैं।

ऐसे में कीमतों में बढ़ोतरी होने से इनका प्रभावित होना लाजिमी ही है।रियल एस्टेट कंपनी पार्श्वनाथ की प्रवक्ता नीतल नारंग ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया, ‘कच्चे माल की कीमतो में इजाफे की वजह से हमारी परियोजनाएं लागत बढ़ गई हैं जिसके चलते हमको भी कीमतों में 2 से 12 फीसदी तक इजाफा करना पड़ा।

स्टील कंपनियों ने कीमतों को न  बढ़ाने का जो फैसला किया है, वह इस उद्योग की सेहत के लिहाज से अछा ही है। सलाहकार संस्था अर्नेस्ट एंड यंग में पार्टनर नवीन वोहरा ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि स्टील कंपनियों के इस कदम को सरकारी मदद के तौर पर देख सकते हैं।

वह बताते हैं कि चाहे मन से या मजबूरी से इस कदम से सरकार की महंगाई रोकने की कोशिशों को कुछ सहारा ही मिलेगा। वोहरा के मुताबिक जुलाई में वैश्विक स्तर पर स्टील की कीमतें शिखर पर पहंच गई थीं जो अब उतार पर हैं।

First Published - August 7, 2008 | 11:05 PM IST

संबंधित पोस्ट