facebookmetapixel
अगस्त में इन 8 म्युचुअल फंड्स में जमकर बरसा पैसा, हर स्कीम का AUM ₹500 करोड़ से ज्यादा बढ़ाMaharashtra: सरकार ने AVGC-XR पॉलिसी को दी मंजूरी, 2050 तक ₹50 हजार करोड़ निवेश और 2 लाख रोजगार का लक्ष्यडिफेंस सेक्टर में 4 लाख करोड़ रुपये खर्च करने की तैयारी, ब्रोकरेज ने चुने 5 तगड़े स्टॉक्सग्लोबल उद्यमियों का भारत में जोर, अगले दो साल में जीसीसी लीजिंग में होगी 15 से 20% वृद्धितीन साल में 1285% रिटर्न, दिग्गज डिफेंस कंपनी दे रही डिविडेंड; रिकॉर्ड डेट करीबनिवेशक लुटे या बाजार थमा? ₹7.5 लाख करोड़ डालने के बाद भी क्यों मिला 0% रिटर्नहैवीवेट PSU Bank पर मोतीलाल ओसवाल बुलिश, BUY रेटिंग के साथ 20% अपसाइड का दिया टारगेट₹555 तक जा सकता है Apollo Tyres का भाव! टीम इंडिया के नए स्पॉन्सर के स्टॉक में दिखा ब्रेकआउटUrban Company Share: जोरदार लिस्टिंग के बाद शेयर 11% चढ़ा, बेचकर निकल लें या होल्ड करें ?7 महीने में 52% चढ़ गया दिग्गज Infra Stock! ब्रोकरेज ने शुरू की कवरेज, कहा- खरीद लें; 24% तक मिल सकता है रिटर्न

Rabi Season 2022: चने की बोआई ने पकड़ी रफ्तार

Last Updated- December 02, 2022 | 1:58 PM IST
Rabi Season Crop

रबी सीजन (Rabi Season) की तीसरी प्रमुख फसल चने की बोआई भी अब रफ्तार पकड़ने लगी है। 2 दिसंबर को समाप्त सप्ताह तक चने की बोआई में करीब 5.30 फीसदी बढ़ोतरी हुई है। इससे पहले चने की बोआई में कमी दर्ज की जा रही थी। गेहूं और सरसों की बोआई में बढ़ोतरी की दर अब कमजोर पड़ने लगी है। कुल रबी फसलों की बोआई में अब तक 6.39 फीसदी इजाफा हो चुका है।

चने की बोआई करीब 5 फीसदी बढ़कर 79.82 लाख हेक्टेयर हुई

केंद्रीय कृषि मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 2 दिसंबर तक 79.82 लाख हेक्टेयर में चने की बोआई हो चुकी है, जो पिछली समान अवधि में 75.80 लाख हेक्टेयर में हुई बोआई से 5.30 फीसदी ज्यादा है। पिछले सप्ताह चने की बोआई में 0.03 फीसदी की मामूली वृद्धि हुई थी। इससे पहले चने की बोआई पिछले साल की तुलना में कम हो रही थी।

गेहूं और सरसों की बोआई में बढोतरी की रफ्तार पड़ी धीमी

आज समाप्त सप्ताह तक चने की बोआई करीब 5 फीसदी बढ़ना दर्शाता है कि अब चने की बोआई भी रफ्तार पकड़ने लगी है। रबी की सबसे प्रमुख फसल गेहूं और दूसरी प्रमुख फसल सरसों की बोआई अब कमजोर पड़ने लगी है। पिछले सप्ताह तक गेहूं की बोआई में करीब 10.50 फीसदी और सरसों की बोआई में करीब 14.50 फीसदी बढ़ोतरी हुई थी। लेकिन अब गेहूं की बोआई में बढ़ोतरी दर घटकर करीब 5 फीसदी और सरसों के मामले में यह दर घटकर करीब 10 फीसदी पर आ गई है।

यह भी पढ़े: MCX पर सोना 53,000 के पार, चांदी कमोबेश स्थिर

2 दिसंबर तक 211.62 लाख हेक्टेयर में गेहूं बोया जा चुका है, जो पिछली समान अवधि में 200.85 लाख हेक्टेयर में बोये गए गेहूं से 5.36 फीसदी ज्यादा है। सरसों की बोआई 76.69 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है। पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 69.32 लाख हेक्टेयर था। इस तरह पिछले साल से सरसों की बोआई 10.63 फीसदी ज्यादा हुई है।

चालू रबी सीजन में 2 दिसंबर तक 450.61 लाख हेक्टेयर में कुल रबी फसलों की बोआई हो चुकी है, जो पिछली समान अवधि में 423.52 लाख हेक्टेयर में हुई बोआई से 6.39 फीसदी ज्यादा है। दलहन फसलों की बोआई 3.37 फीसदी बढ़कर 112.67 लाख हेक्टेयर में और तिलहन फसलों की बोआई 9.94 फीसदी बढ़कर 83.07 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है।

First Published - December 2, 2022 | 1:49 PM IST

संबंधित पोस्ट