facebookmetapixel
सीमेंट के दाम गिरे, लेकिन मुनाफे का मौका बरकरार! जानिए मोतीलाल के टॉप स्टॉक्स और उनके टारगेटStocks To Watch Today: Lenskart की IPO एंट्री से बाजार में हलचल, आज इन दिग्गज शेयरों पर रहेगी निवेशकों की नजरEditorial: बाजार में एसएमई आईपीओ की लहरराष्ट्र की बात: कहानियां गढ़ने में डीपफेक से पैदा हुई नई चुनौतीजलवायु परिवर्तन नहीं सत्ता परिवर्तन असल मुद्दा!क्विक कॉमर्स में स्टार्टअप की नई रणनीतिपिछड़ा अरट्टई, व्हाट्सऐप फिर नंबर एक; एआई सर्च इंजन परप्लेक्सिटी ने भारतीयों का ध्यान ज्यादा खींचा‘पाक से रिश्ते भारत की कीमत पर नहीं’…अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा – भारत के साथ हमारी दोस्ती गहरीसिल्क सिटी भागलपुर के रेशम का घुट रहा दम, ट्रंप टैरिफ से बढ़ी गर्दिशसस्ते आयात से स्टील के दाम पर दबाव की आशंका, उद्योग के साथ महत्त्वपूर्ण बैठक करेगा इस्पात मंत्रालय

तेल कीमतों में उबाल फिर ठंडा पड़ा

चीन ने भी अमेरिकी वस्तुओं पर अतिरिक्त आयात शुल्क लगाने की घोषणा की है और उसने कहा है कि गुरुवार से 84 फीसदी शुल्क लगाया जाएगा।

Last Updated- April 11, 2025 | 6:19 AM IST
petrol companies
Representative Image

अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की 90 दिन तक शुल्क रोकने की घोषणा के बाद गुरुवार को तेल की कीमतों में 2 फीसदी से अधिक की गिरावट आई। ब्रेंट वायदा गुरुवार दोपहर तक 1.77 डॉलर यानी 2.7 फीसदी गिरकर 63.71 डॉलर प्रति बैरल रह गया। यूएस वेस्ट टेक्सस इंटरमीडिएट क्रूड वायदा भी 1.77 डॉलर यानी 2.84 फीसदी घटकर 60.58 डॉलर तक फिसल गया। बुधवार को क्रूड बेंचमार्क दिन में पहले 7 फीसदी तक गिर गए थे लेकिन ट्रंप की घोषणा के बाद 4 फीसदी तक चढ़ गए।

पैनम्योर लिबेरम में विश्लेषक ऐश्ली केल्टी ने कहा, ‘अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध से तेल की मांग में वृद्धि को लेकर काफी अनिश्चितताएं पैदा हो गई हैं जिससे कीमतों में गिरावट का जोखिम और बढ़ गया है।’ अभी काफी अस्थिरता है और यह कहना मुश्किल है कि निकट भविष्य में तेल की कीमतें कहां रहेंगी।

चीन ने भी अमेरिकी वस्तुओं पर अतिरिक्त आयात शुल्क लगाने की घोषणा की है और उसने कहा है कि गुरुवार से 84 फीसदी शुल्क लगाया जाएगा। शुल्क स्थगन के बाद भी सैक्सो बैंक में कमोडिटी रणनीति के प्रमुख ओले हेन्सन ने कहा कि दुनिया अभी सन् 1930 के दशक के बाद से सबसे गंभीर व्यापार बाधाओं का सामना कर रही है।

First Published - April 11, 2025 | 6:19 AM IST

संबंधित पोस्ट