अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की 90 दिन तक शुल्क रोकने की घोषणा के बाद गुरुवार को तेल की कीमतों में 2 फीसदी से अधिक की गिरावट आई। ब्रेंट वायदा गुरुवार दोपहर तक 1.77 डॉलर यानी 2.7 फीसदी गिरकर 63.71 डॉलर प्रति बैरल रह गया। यूएस वेस्ट टेक्सस इंटरमीडिएट क्रूड वायदा भी 1.77 डॉलर यानी 2.84 फीसदी घटकर 60.58 डॉलर तक फिसल गया। बुधवार को क्रूड बेंचमार्क दिन में पहले 7 फीसदी तक गिर गए थे लेकिन ट्रंप की घोषणा के बाद 4 फीसदी तक चढ़ गए।
पैनम्योर लिबेरम में विश्लेषक ऐश्ली केल्टी ने कहा, ‘अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध से तेल की मांग में वृद्धि को लेकर काफी अनिश्चितताएं पैदा हो गई हैं जिससे कीमतों में गिरावट का जोखिम और बढ़ गया है।’ अभी काफी अस्थिरता है और यह कहना मुश्किल है कि निकट भविष्य में तेल की कीमतें कहां रहेंगी।
चीन ने भी अमेरिकी वस्तुओं पर अतिरिक्त आयात शुल्क लगाने की घोषणा की है और उसने कहा है कि गुरुवार से 84 फीसदी शुल्क लगाया जाएगा। शुल्क स्थगन के बाद भी सैक्सो बैंक में कमोडिटी रणनीति के प्रमुख ओले हेन्सन ने कहा कि दुनिया अभी सन् 1930 के दशक के बाद से सबसे गंभीर व्यापार बाधाओं का सामना कर रही है।