facebookmetapixel
Stocks To Watch Today: वेदांता, NTPC, ITC समेत शेयर बाजार में आज किन स्टॉक्स में दिखेगी हलचल? देखें पूरी लिस्टउच्च गुणवत्ता वाले शेयर अब भी आकर्षक, 2026 में आय वृद्धि बनेगी बाजार की ताकतNetflix के भारत में 10 साल: कैसे स्ट्रीमिंग ने भारतीय मनोरंजन उद्योग की पूरी तस्वीर बदल दीEditorial: ट्रंप की नई टैरिफ धमकी से भारत-अमेरिका व्यापार रिश्तों पर गहराया संकटट्रंप को धन्यवाद कि उनकी वजह से वापस आए सुधार‘VB-G Ram Ji’ कानून के बचाव में उतरेंगे केंद्रीय मंत्री और BJP के नेता, विपक्ष के अभियान को देंगे जवाबApple की बड़ी छलांग: भारत से आईफोन निर्यात पहली बार ₹2 लाख करोड़ के पार, PLI स्कीम का असरऑफिस से फैक्ट्री तक कर्मचारियों को पहुंचाने पर उबर का फोकस, कंपनी को दिख रहा यहां बड़ा अवसरबड़े दावे, सीमित नतीजे: AI के दौर में भी कई GCC सिर्फ कॉस्ट सेंटर बनकर रह गए, वैल्यू क्रिएशन से कोसों दूरदोपहिया उद्योग को 2026 में 9 फीसदी तक की ग्रोथ की उम्मीद, GST कटौती के चलते मांग बढ़ने के आसार

मांग को लेकर आशंका दूर होने से बढ़ीं तेल की कीमतें

Last Updated- December 12, 2022 | 9:32 AM IST

मंगलवार को तेल की कीमतें इस आशावाद में बढ़ी कि सरकारी प्रोत्साहन से वैश्विक अर्थव्यवस्था की रफ्तार बढ़ेगी और कोविड-19 महामारी के कारण वैश्विक स्तर पर दोबारा हुए लॉकडाउन से तेल की मांग पर असर को लेकर चिंता भी दूर हो जाएगी।
मार्च का ब्रेंट क्रूड फ्यूचर 55 सेंट यानी 1 फीसदी चढ़कर 55.30 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया जबकि एक कारोबारी सत्र पहले यह 35 सेंट फिसल गया था। अमेरिका में वेस्ट टैक्सस इंटरमीडिएट क्रूड 16 सेंट चढ़कर 52.52 डॉलर प्रति बैरल पर रहा। सार्वजनिक अवकाश के कारण सोमवार को अमेरिकी बाजारों में सेटलमेंट नहीं हुआ। फरवरी का डब्ल्यूटीआई फ्यूचर बुधवार को एक्सपायर हो रहा है।
दुनिया में कच्चे तेल के सबसे बड़े आयातक चीन में मांग को लेकर निवेशक उत्साहित हैं। सोमवार को जारी आंकड़ों से पता चला है कि रिफाइनरी का उत्पादन 3 फीसदी बढ़कर साल 2020 में नए रिकॉर्ड पर पहुंच गया। चीन एकमात्र ऐसी बड़ी अर्थव्यवस्था रही, जहां पिछले साल गिरावट नहीं आई क्योंकि कई देश कोविड महामारी पर लगाम कसने की चुनौती का सामना कर रहे थे।
सिडनी मेंं सीएमसी मार्केट्स के मुख्य रणनीतिकार माइकल मैकार्थी ने कहा, सोमवार को चीन मेंं जारी आंकड़े तेल की कीमतों के लिए सकारात्मक रहे।
निवेशकों की नजर अब बुधवार को अमेरिका के नए राष्ट्रपति की तरफ से दिए जाने वाले भाषण पर है, जहां देश के 1.9 लाख करोड़ डॉलर वाले पैकेज पर विस्तृत जानकारी दी जाएगी। एक वरिष्ठ
तेल की कीमतों को सऊदी अरब की तरफ से अगले दो महीने में होने वाली तेल की अतिरिक्त आपूर्ति में कटौती से सहारा मिला है, जिससे पहली तिमाही में वैश्विक तेल इन्वेंट्री 11 लाख बैरल रोजाना की कमी आ सकती है। एएनजेड के विश्लेषकों ने यह जानकारी दी।
वैश्विक स्तर पर कोविड के बढ़ते मामले और फिर से हो रहे लॉकडाउन का तेल की मांग पर असर पड़ा और इससे कीमतें नहीं बढ़ पाई। एएनजेड के विश्लेषकों ने जनवरी से दिसंबर में तेल की बिक्री में गिरावट को लेकर चिंता दूर की और चीन व जापान में कोविड के मामलों को लेकर भी, जिसका असर तेल की मांग पर पड़ सकता था।
बैंक ने कहा कि यूरोप व अमेरिका में वैक्सीन लगाने के काम में सुस्ती भी इस बात की चिंता बढ़ा रही है कि तेल की मांग में सुधार को लेकर मुश्किल बना रहेगा।

First Published - January 19, 2021 | 11:31 PM IST

संबंधित पोस्ट