facebookmetapixel
पहली छमाही में केंद्र का राजकोषीय घाटा सालाना लक्ष्य का 36.5% पहुंचा: सीजीएStock Market This Week: अक्टूबर में 7 माह की सबसे बड़ी बढ़त, मजबूत Q2 नतीजों और FIIs की वापसी से मिला सहारासर्विसेज नहीं, टेक्नोलॉजी है असली दांव- शंकर शर्मा ने बताया भविष्य का मार्केट ट्रेंडएक साल SIP करने के बाद भी रिटर्न शून्य? जानिए कहां हो रही है गलती8वां वेतन आयोग मंजूर! जल्द बढ़ेगी सैलरी, 1 करोड़ से ज्यादा लोगों को बड़ा फायदाQ2 Results: मारुति सुजुकी का मुनाफा 8% बढ़कर ₹3349 करोड़ हुआ, रेवेन्यू में भी इजाफादुबई और सिंगापुर को टक्कर देने को तैयार भारत की GIFT City! एक्सपर्ट्स ने बताईं अब तक की बड़ी उपलब्धियांहर साल रिटर्न जरूरी नहीं, इक्विटी सबसे लंबी अवधि का एसेट क्लास है: मॉर्गन स्टेनली एमडी रिधम देसाई‘उबाऊ’ बाजार से मत घबराओ, यहीं से शुरू होगी भारत की नई उड़ान – मार्क मैथ्यूजबाजार डगमगाए, मगर निवेश मत रोकिए! फंड गुरुओं ने बताया पैसा बढ़ाने का असली राज

सरकार नहीं, तेल मार्केटिंग कंपनियों को उठाना होगा पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती का बोझ

पेट्रोल और डीजल के दामों में 15 मार्च के बाद से 2 रुपये प्रति लीटर की कटौती कर दी गई है।

Last Updated- March 20, 2024 | 11:19 PM IST
Budget 2025-26: CII suggests reducing excise duty on fuel, exemption is necessary to increase consumption CII का ईंधन पर उत्पाद शुल्क घटाने का सुझाव, खपत बढ़ाने के लिए जरूरी है छूट

तीन तेल मार्केटिंग कंपनियां (ओएमसी) पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती के भार को उठाएंगी। सरकारी अधिकारियों के अनुसार सरकार कोई अनुदान नहीं देगी यानी ईंधन के दाम कम करने का भार सरकार नहीं उठाएगी। ईंधन के दाम 22 महीने की रिकॉर्ड ऊंचाई पर रहने के बाद तेल कंपनियों ने दामों में कटौती की है।

पेट्रोल और डीजल के दामों में 15 मार्च के बाद से 2 रुपये प्रति लीटर की कटौती कर दी गई है। विशेषज्ञों के मुताबिक इस कटौती से तेल विपणन कंपनियों को वित्त वर्ष 2023-24 में 30,000 करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान हो सकता है।

पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया, ‘इस वित्तीय वर्ष (वित्त वर्ष 24) की हर तिमाही में ओएमसी ने मुनाफे का रिकॉर्ड स्थापित किया है। आने वाली तिमाहियों में राजस्व के अनुमान के मद्देनजर खुदरा दामों में कटौती करने के लिए कहा गया है। लिहाजा ऐसे में कंपनियों को सरकार से अनुदान दिए जाने का सवाल ही नहीं उठता है।’

उन्होंने कहा कि 2024-25 के अंतरिम बजट में ऊर्जा बदलाव और नेट जीरो के उद्देश्यों को हासिल करने के लिए 15,000 करोड़ रुपये मदद की पेशकश की गई थी। अधिकारी ने कहा, ‘इस कोष का इस्तेमाल आमूलचूल परिवर्तन लाने वाली तकनीकी हासिल करने के लिए करना है जिससे और ऊर्जा बदलाव के लक्ष्य को हासिल करने में मदद मिलेगी।’

साल 2023-24 के बजट में नए दौर के ईंधन – हरित हाइड्रोजन, एथनॉल और अन्य जैव ईंधनों के लिए 30,000 करोड़ रुपये के प्राथमिक पूंजी निवेश की घोषणा की गई थी। हालांकि यह कोष वितरित नहीं किया गया था और हालिया बजट में इसे घटाकर आधा यानी 15,000 करोड़ रुपये कर दिया गया।

बजट में हरित बदलाव के लिए रिकॉर्ड उच्च बजटीय अनुदान का ऐलान किया गया है। इसका उद्देश्य अर्थव्यवस्था में कार्बन उत्सर्जन कम करना और हरित ईंधन व हरित ऊर्जा संसाधनों को अपनाने की ओर बढ़ना है। एक अन्य अधिकारी ने कहा, ‘हालिया बजट में वित्त मंत्रालय ने ओएमसी की पूंजी जरूरतें कम होने के कारण इनके पूंजी परिव्यय को संशोधित किया है।

रिकॉर्ड मुनाफा

सार्वजनिक क्षेत्र की तीन तेल विपणन कंपनियों इंडियन ऑयल कॉरपोरशन भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन का करीब 90 फीसदी खुदरा बाजार पर कब्जा है। वित्त वर्ष 24 के पहले नौ महीनों में इन तीन कंपनियों ने 69,000 करोड़ रुपये का सकल शुद्ध लाभ अर्जित किया है जबकि बीते साल की इस अवधि में इन तीन कंपनियों को 18,622 करोड़ रुपये की सकल हानि हुई थी।

कंपनियों का राजस्व गिरने के बावजूद इनकी बिक्री मात्रा में इजाफा हुआ। फिच रेटिंग्स ने रिपोर्ट में कहा था कि इसकी वजह यह है कि एबिटा मार्जिन चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों में रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई थी।

First Published - March 20, 2024 | 11:19 PM IST

संबंधित पोस्ट