facebookmetapixel
MSME को बड़ी राहत: RBI ने सस्ते कर्ज के लिए बदले नियम, ब्याज अब हर 3 महीने पर रीसेट होगानील मोहन से बिल गेट्स तक, टेक दुनिया के बॉस भी नहीं चाहते अपने बच्चे डिजिटल जाल में फंसेगोवा नाइटक्लब हादसे के बाद EPFO की लापरवाही उजागर, कर्मचारियों का PF क्लेम मुश्किल मेंSwiggy ने QIP के जरिए जुटाए ₹10,000 करोड़, ग्लोबल और घरेलू निवेशकों का मिला जबरदस्त रिस्पांससिडनी के बॉन्डी बीच पर यहूदी समारोह के पास गोलीबारी, कम से कम 10 लोगों की मौतऑटो इंडस्ट्री का नया फॉर्मूला: नई कारें कम, फेसलिफ्ट ज्यादा; 2026 में बदलेगा भारत का व्हीकल मार्केटDelhi Pollution: दिल्ली-NCR में खतरनाक प्रदूषण, CAQM ने आउटडोर खेलों पर लगाया रोकशेयर बाजार में इस हफ्ते क्यों मचेगी उथल-पुथल? WPI, विदेशी निवेशक और ग्लोबल संकेत तय करेंगे चालFPI की निकासी जारी, दिसंबर के 12 दिनों में ही ₹18 हजार करोड़ उड़ गएसस्ता टिकट या बड़ा धोखा? हर्ष गोयनका की कहानी ने खोल दी एयरलाइंस की पोल

कंटेनर विनिर्माण के लिए प्रोत्साहन की मांग

Last Updated- December 11, 2022 | 9:36 PM IST

बजट के पहले ज्ञापन में निर्यातकों ने सरकार से कंटेनर विनिर्माण के लिए उत्पादन से जुड़े प्रोत्साहन (पीएलआई) जैसी योजना, एक और साल के लिए आपातकालीन कर्ज से जुड़ी गारंटी योजना (ईसीएलजीएस) और राज्य व केंद्र के कर व लेवी की छूट (आरओएससीटीएल) के नकद रिफंड की मांग की है।
फेडरेशन आफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन (फियो) के मुताबिक कंटेनर विनिर्माण के लिए पीएलआई के तरह की योजना से कंटेनरों के घरेलू विनिर्माण को प्रोत्साहन मिल सकता है। उनका कहना है कि सभी सेक्टरों में ऑर्डर बुकिंग की स्थिति बेहतर बनी हुई है, लेकिन निर्यातकों को कंटेनरों की कमी, माल ढुलाई की दरों में तेज बढ़ोतरी जहाजों में जगह की कमी जैसी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है।
इस तरह की योजना से निर्यातकों को खासकर ऐसे समय में लाभ हो सकता है, जब सरकार ने 2027-28 तक वस्तुओं का निर्यात बढ़ाकर 1 लाख करोड़ डॉलर करने का लक्ष्य रखा है।
फियो ने एक बयान में कहा, ‘हमें एक वैश्विक प्रतिष्ठा वाली इंडियन शिपिंग लाइन विकसित करने की जरूरत है। हम इस साल माल ढुलाई में 75 अरब डॉलर से ज्यादा भुगतान कर सकते हैं। भारत की शिपिंग की इस कारोबार में 25 प्रतिशत हिस्सेदारी है और इससे हर साल 17 से 20 अरब डॉलर की बचत हो सकती है। अगर हम ट्रिलियन डॉलर वाणिज्यिक वस्तुओं का निर्यात करेंगे तो यह आंकड़ा बढ़ सकता है। इस तरह की जहाजों को बढ़ावा देने के लिए कुछ कर प्रोत्साहन देने की जरूरत हो सकती है।’  
परिधान निर्यातकों ने सरकार से अनुरोध किया है कि आरओएससीटीएल के तहत ड्यूटी क्रेडिट स्क्रिप्स के माध्यम से रिफंड देने की जगह पूरी तरह से नकद रिफंड दिया जाना चाहिए। अपैरल एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (एईपीसी) के नए चेयरमैन नरेंद्र गोयनका ने बिजनेस स्टैंडर्ड को यह जानकारी दी।
आरओएससीटीएल योजना के तहत गार्मेंट एक्सपोर्टर अपने द्वारा किए गए सभी करों व शुल्कों के भुगतान पर छूट का दावा कर सकते हैं। निर्यातकों को ड्यूटी क्रेडिट स्क्रिप जारी किया जाता है, जो इंबेडेड टैक्स व लेवी के मूल्य के बराबर होता है। उपकरणों, मशीनरी के आयात के समय निर्यातक इस स्क्रिप का इस्तेमाल कर सकते हैं। निर्यातक इस समय योजना का पूरा लाभ नहीं ले पा रहे हैं।
गोयनका ने कहा कि कुछ स्क्रिप्स का मूल्य बहुत गिर गया है और हम इसे बेच देते हैं तो हमें अपने कर का 80 प्रतिशत रिफंड ही मिल पाता है। पिछले साल तक हमें 99 प्रतिशत तक रिफंड मिल जाता है।

First Published - January 27, 2022 | 11:23 PM IST

संबंधित पोस्ट