facebookmetapixel
बिहार विधानसभा चुनाव का असर: श्रमिकों की कमी से ठिठका उद्योग-जगत का पहियाडीएलएफ की बिक्री में उछाल, लेकिन नई लॉंचिंग से ही कायम रह पाएगी रफ्तारसुप्रीम कोर्ट ने कहा– AGR मामले का आदेश सिर्फ वोडाफोन आइडिया पर ही होगा लागूSBI का मुनाफा 10% बढ़कर ₹20,160 करोड़, येस बैंक में हिस्सेदारी बिक्री से हुआ फायदाEditorial: इन्वेंटरी आधारित ईकॉमर्स में एफडीआई को मिले इजाजतकिसकी नैया पार लगाएंगे मल्लाह! राजग और महागठबंधन दोनों धड़े कर रहे हर मुमकिन कोशिशविचारों से उद्योग तक: रिसर्च लैब्स कैसे दे सकती हैं भारत की ‘ग्रीन फ्रंटियर’ को गतिअसंगठित उपक्रमों का जाल: औपचारिक नौकरियों की बढ़ोतरी में क्या है रुकावट?मेटा-व्हाट्सऐप मामले में सीसीआई का आदेश खारिजदिग्गज कारोबारी गोपीचंद हिंदुजा का 85 वर्ष की आयु में निधन, उद्योग जगत ने दी श्रद्धांजलि

जुलाई में पाम ऑयल और सोया तेल का आयात एक साल के हाई पर, त्योहारों से पहले खरीद में उछाल

एसईए ने एक बयान में कहा है कि सोया तेल का आयात 42 प्रतिशत बढ़कर 3,91,791 टन हो गया है, जो 13 महीने में सर्वाधिक है।

Last Updated- August 14, 2024 | 9:42 PM IST
जुलाई में पाम ऑयल और सोया तेल का आयात एक साल के हाई पर, त्योहारों से पहले खरीद में उछाल India's July palm imports surge, near one-year high on festive demand

पाम ऑयल और सोया तेल का आयात जुलाई महीने में बढ़कर एक साल के उच्च स्तर पर पहुंच गया है। बुधवार को एक व्यापार संगठन ने कहा कि आगामी त्योहारों को देखते हुए कीमत में तेजी की संभावना के बीच रिफाइनरों ने खरीद बढ़ा दी है।

देश के सबसे बड़े वनस्पति तेल आयातक भारत की ओर से पाम ऑयल की खरीद बढ़ाए जाने से शीर्ष उत्पादकों इंडोनेशिया और मलेशिया में इसके भंडार में कमी आएगी और इससे बेंचमार्क फ्यूचर्स को समर्थन मिलेगा, जिसका कारोबार 7 महीनों के दौरान निचले स्तर पर हुआ है।

सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एसईए) के अनुमान के मुताबिक जुलाई में भारत का पाम ऑयल आयात इसके पहले महीने की तुलना में 37 प्रतिशत से ज्यादा बढ़कर 11 लाख टन हो गया है, जो अगस्त 2023 से अब तक का उच्च स्तर है।

एसईए ने एक बयान में कहा है कि सोया तेल का आयात 42 प्रतिशत बढ़कर 3,91,791 टन हो गया है, जो 13 महीने में सर्वाधिक है। वहीं सूरजमुखी तेल का आयात 21.3 प्रतिशत गिरकर 3,66,541 टन रह गया है। जुलाई में वनस्पति तेल का कुल आयात 22.2 प्रतिशत बढ़कर 19 लाख टन हो गया है, जो दूसरा सर्वाधिक रिकॉर्ड आयात है।

First Published - August 14, 2024 | 9:42 PM IST

संबंधित पोस्ट