facebookmetapixel
Stock Market Today: वेनेजुएला संकट के बीच एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख, जानें कैसी होगी शेयर बाजार की शुरुआतStocks To Watch Today: ONGC से Adani Power तक, आज बाजार में इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरमजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोरविश्व आर्थिक मंच की सलाना बैठक में दावोस जाएंगे भारतीय नेतागण, चौहान और वैष्णव करेंगे अगुआई

‘टैरिफ और आर्थिक अनिश्चितता का डर’, कैसे ट्रंप की वापसी से रत्न एवं आभूषण के निर्यात और आयात पर असर पड़ा है?

रत्न एवं आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद के आंकड़ों के मुताबिक जनवरी 2025 में रत्न एवं आभूषणों का कुल सकल निर्यात 2237.14 मिलियन अमेरिकी डॉलर (19302.280 करोड़ रुपये) रहा।

Last Updated- February 17, 2025 | 11:22 PM IST
Diamond
प्रतीकात्मक तस्वीर | फोटो क्रेडिट: Pexels

अमेरिकी सत्ता में डोनाल्ड ट्रंप की दोबारा वापसी के तुरंत बाद टैरिफ की धमकियों का असर रत्न एवं आभूषण उद्योग पर जोरदार पड़ा है। टैरिफ का भय और बाजार में छाई आर्थिक अनिश्चितता के कारण जनवरी में रत्न एवं आभूषण के आयात में करीब 38 फीसदी और निर्यात में सात फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। वैश्विक बाजारों में आर्थिक अनिश्चितता और राजनीतिक तनाव की सबसे ज्यादा मार हीरे की चमक पर पड़ी है।

रत्न एवं आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद (जीजेईपीसी) के आंकड़ों के मुताबिक जनवरी 2025 में रत्न एवं आभूषणों का कुल सकल निर्यात 2237.14 मिलियन अमेरिकी डॉलर (19302.280 करोड़ रुपये) रहा, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के 2405.78 मिलियन अमेरिकी डॉलर (19995.66 करोड़ रुपये) की तुलना में 7.01 फीसदी की गिरावट दर्शाता है। जबकि कुल आयात 1421.61 मिलियन अमेरिकी डॉलर (12269.41 करोड़ रुपये) रहा, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के 2286.55 मिलियन अमेरिकी डॉलर (19008.4 करोड़ रुपये) की तुलना में 37.83 फीसदी की गिरावट दर्शाता है।

तराशे हीरों के आयात – निर्यात में भारी गिरावट

कट और पॉलिश हीरों का कुल सकल निर्यात जनवरी 2025 में 12.48 फीसदी घटकर 1015.98 मिलियन अमेरिकी डॉलर (8765.34 करोड़ रुपये) रह गया, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 1160.79 मिलियन अमेरिकी डॉलर (9647.24 करोड़ रुपये) था। दुनिया के दो प्रमुख बाजारों में उपभोक्ता मांग कम होने के कारण, दुनिया के सबसे बड़े कटिंग और पॉलिशिंग हब भारत से हीरे के निर्यात पर इसका असर देखने को मिल रहा है। कट और पॉलिश किए गए हीरो के कुल सकल आयात में 67.04 फीसदी की गिरावट देखी गई, जो पिछले साल इसी अवधि में 163.87 मिलियन अमेरिकी डॉलर (1362.57 करोड़ रुपये) की तुलना में 54.0 मिलियन अमेरिकी डॉलर (465.44 करोड़ रुपये) रहा।

कच्चे हीरे के आयात में 22.49 फीसदी की कमी

जनवरी 2025 में कच्चे हीरे का सकल आयात 8746.70 मिलियन अमेरिकी डॉलर (73505.97 करोड़ रुपये) रहा, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के आयात की तुलना में 22.49 फीसदी की गिरावट दर्शाता है, जो 11284.26 मिलियन अमेरिकी डॉलर (93292.2 करोड़ रुपये) था। यह गिरावट पहले के भू-राजनीतिक तनावों और अब ट्रंप की टैरिफ धमकियों के कारण आर्थिक अनिश्चितता के कारण अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कमजोर मांग के कारण है। इसने उपभोक्ताओं को हीरे की तुलना में सोने जैसी सुरक्षित-संपत्तियों में निवेश करने के लिए मजबूर किया है।

लैब ग्रोन डायमंड (नकली हीरे) की मांग हुई कम

नकली हीरे की कीमतों में भारी उतार-चढ़ाव के कारण वैश्विक बाजार में मांग को नीचे की धकेल रहा है। जनवरी 2025 के दौरान पॉलिश लैब ग्रोन डायमंड का कुल सकल निर्यात 85.44 मिलियन अमेरिकी डॉलर (736.87 करोड़ रुपये में) रहा, जो पिछले वर्ष के 113.85 मिलियन अमेरिकी डॉलर (946.10 करोड़ रुपये) की तुलना में 24.95 फीसदी की गिरावट दर्शाता है।

सोने के आभूषणों  की दीवानगी कायम

वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता के कारण उपभोक्ताओं को सोने में निवेश करने के लिए प्रेरित किया है, जिनकी कीमतों में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। गोल्ड ज्वैलरी का कुल सकल निर्यात 949.46 मिलियन अमेरिकी डॉलर (8193.44 करोड़ रुपये) रहा, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के 788.06 मिलियन अमेरिकी डॉलर (6549.58 करोड़ रुपये) की तुलना में 20.48 फीसदी की अच्छी वृद्धि दर्शाता है।

रंगीन रत्न पर भी छाई मंदी

रंगीन रत्नों का सकल निर्यात 353.92 मिलियन अमेरिकी डॉलर (2979.69 करोड़ रुपये में) रहा, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के 391.57 मिलियन अमेरिकी डॉलर (3238.89 करोड़ रुपये) की तुलना में 9.62 फीसदी की गिरावट दर्शाता है।

रत्न एवं आभूषण उद्योग में गिरावट के बारे में कामा ज्वेलरी के प्रबंध निदेशक कॉलिन शाह ने कहा कि ट्रंप के सत्ता में वापस आने और आक्रामक तरीके से बड़े पैमाने पर टैरिफ बढ़ोतरी को आगे बढ़ाने के साथ, इसका असर समग्र वैश्विक व्यापार गतिविधियों पर स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। हम ट्रंप के टैरिफ रुख पर नज़र रखने के लिए प्रतीक्षा और निगरानी की स्थिति में हैं, जो तय करेगा कि वैश्विक बाजार इन समयों में कैसे आगे बढ़ेगा। हालांकि, आने वाले महीनों में व्यापार गतिविधियों में धीरे-धीरे सुधार देखा जा सकता है, जब पूरी तरह से स्पष्टता होगी।

First Published - February 17, 2025 | 10:41 PM IST

संबंधित पोस्ट