facebookmetapixel
PNB, केनरा और इंडियन बैंक भी करेंगे बॉन्ड मार्केट में प्रवेश, धन जुटाने की तैयारीजीएसटी सुधार से FY26 में भारत की GDP ग्रोथ 7.4% तक पहुंचेगी: NIPFPबैंकिंग घोटाले के बाद IndusInd Bank का सख्त फैसला, वेतन व बोनस रिकवर की प्रक्रिया शुरूStocks To Watch Today: Tata Motors, JSW Energy से लेकर Tata Power तक, आज किस कंपनी के स्टॉक्स में दिखेगा एक्शन; चेक करें लिस्टसरकार की कर वसूली में तेजी, लेकिन रिफंड जारी करने में सुस्तीदूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित कीभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द सहमति की उम्मीद, ट्रंप बोले—‘हम बहुत करीब हैं’बीईई के कदम पर असहमति जताने वालों की आलोचना, मारुति सुजूकी चेयरमैन का SIAM के अधिकांश सदस्यों पर निशानाइक्जिगो बना रहा एआई-फर्स्ट प्लेटफॉर्म, महानगरों के बाहर के यात्रियों की यात्रा जरूरतों को करेगा पूरासेल्सफोर्स का लक्ष्य जून 2026 तक भारत में 1 लाख युवाओं को एआई कौशल से लैस करना

Gold-Silver Prices: ईरान-इजरायल तनाव घटने के संकेत से सस्ते हुए सोना-चांदी

Gold-Silver Prices: चांदी के हाजिर भाव भी आज 1,547 रुपये गिरकर 80,007 रुपये किलो रह गए।

Last Updated- May 08, 2024 | 5:33 PM IST
पीसी ज्वेलर ने पहली तिमाही में कमाया 156.06 करोड़ रुपये का मुनाफा PC Jeweler Q1 Results: PC Jeweler earned profit of Rs 156.06 crore in the first quarter

इस सप्ताह सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है। आज भी दोनों धातुओं के भाव में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। जानकारों के अनुसार ईरान-इजरायल के बीच तनाव कम होने के कारण सोने-चांदी के भाव में गिरावट आ रही है। ऊंचे भाव पर मुनाफावसूली होने से भी दोनों बहुमूल्य धातुओं के दाम नरम पड़े हैं।

इंडियन बुलियन ऐंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के अनुसार सोने के भाव सोमवार को 72,875 रुपये थे, जो मंगलवार को 1,134 रुपये की गिरावट के साथ 71,741 रुपये के भाव पर खुले। मंगलवार की शाम यह 71,598 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। इस तरह सोमवार की तुलना में मंगलवार को सोने के हाजिर भाव में 1,277 रुपये की गिरावट आई।

चांदी के हाजिर भाव भी आज 1,547 रुपये गिरकर 80,007 रुपये किलो रह गए। दिल्ली के सराफा कारोबारी आशिष सिंघल ने कहा कि बीते दो दिन से सोने के भाव में लगातार कमी देखी जा रही है। मंगलवार को दिल्ली के सराफा बाजार में इसके हाजिर भाव करीब 1,000 रुपये गिरकर 71,780 रुपये रह गए।

इस बीच, घरेलू वायदा बाजार में भी सोने-चांदी के भाव गिरावट दर्ज की गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने का बेंचमार्क जून अनुबंध मंगलवार को 72 रुपये की गिरावट के साथ 71,125 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह अनुबंध 102 रुपये की गिरावट के साथ 71,095 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था।

हालांकि मंगलवार को कारोबार के दौरान वायदा भाव करीब 1,000 रुपये गिरकर 70,202 रुपये के निचले स्तर तक चले गए थे। चांदी का बेंचमार्क मई अनुबंध आज 408 रुपये की गिरावट के साथ 80,171 रुपये के भाव पर खुला और यह 79,361 रुपये के निचले स्तर तक चला गया था।

हालांकि खबर लिखे जाने के समय यह 61 रुपये की तेजी के साथ 80,640 रुपये किलो के भाव पर कारोबार कर रहा था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने-चांदी के वायदा भाव नरम रहे। कॉमेक्स पर सोना 2,342.30 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 2,346.40 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 5.70 डॉलर की गिरावट के साथ 2,340.70 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।

First Published - April 23, 2024 | 10:46 PM IST

संबंधित पोस्ट