facebookmetapixel
क्या बीमा कंपनियां ग्राहकों को गलत पॉलिसी बेच रही हैं? IRDAI ने कहा: मिस-सेलिंग पर लगाम की जरूरतजिस तरह अमेरिका ने वेनेजुएला से मादुरो को उठा लिया, क्या उसी तरह चीन ताइवान के साथ कर सकता है?कहीं आपकी जेब में तो नहीं नकली नोट? RBI ने बताया पहचानने का आसान तरीकाकई बड़े शहरों में नहीं बिक रहे घर! मेट्रो सिटी में अनसोल्ड घरों का लगा अंबार, 2025 में आंकड़ा 5.7 लाख के पारMCap: शेयर बाजार की तेजी में टॉप 7 कंपनियों का मुनाफा, ₹1.23 लाख करोड़ बढ़ा मार्केट कैपसाल की शुरुआत में FPIs ने निकाले 7,608 करोड़, विदेशी निवेशक रहे सतर्कMarket Outlook: इस हफ्ते बाजार में रुझान तय करेंगे मैक्रो डेटा और FII ट्रेडिंगUS Venezuela Attack: कौन हैं Nicolás Maduro? जिनके पकड़े जाने का दावा अमेरिका ने कियाWeather Update Today: उत्तर भारत में ठंड और घने कोहरे का कहर, IMD ने जारी की चेतावनीUP: लखनऊ में बनेगी AI सिटी, उत्तर प्रदेश को मिलेगा ग्लोबल टेक पहचान

Gold-Silver Prices: ईरान-इजरायल तनाव घटने के संकेत से सस्ते हुए सोना-चांदी

Gold-Silver Prices: चांदी के हाजिर भाव भी आज 1,547 रुपये गिरकर 80,007 रुपये किलो रह गए।

Last Updated- May 08, 2024 | 5:33 PM IST
पीसी ज्वेलर ने पहली तिमाही में कमाया 156.06 करोड़ रुपये का मुनाफा PC Jeweler Q1 Results: PC Jeweler earned profit of Rs 156.06 crore in the first quarter

इस सप्ताह सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है। आज भी दोनों धातुओं के भाव में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। जानकारों के अनुसार ईरान-इजरायल के बीच तनाव कम होने के कारण सोने-चांदी के भाव में गिरावट आ रही है। ऊंचे भाव पर मुनाफावसूली होने से भी दोनों बहुमूल्य धातुओं के दाम नरम पड़े हैं।

इंडियन बुलियन ऐंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के अनुसार सोने के भाव सोमवार को 72,875 रुपये थे, जो मंगलवार को 1,134 रुपये की गिरावट के साथ 71,741 रुपये के भाव पर खुले। मंगलवार की शाम यह 71,598 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। इस तरह सोमवार की तुलना में मंगलवार को सोने के हाजिर भाव में 1,277 रुपये की गिरावट आई।

चांदी के हाजिर भाव भी आज 1,547 रुपये गिरकर 80,007 रुपये किलो रह गए। दिल्ली के सराफा कारोबारी आशिष सिंघल ने कहा कि बीते दो दिन से सोने के भाव में लगातार कमी देखी जा रही है। मंगलवार को दिल्ली के सराफा बाजार में इसके हाजिर भाव करीब 1,000 रुपये गिरकर 71,780 रुपये रह गए।

इस बीच, घरेलू वायदा बाजार में भी सोने-चांदी के भाव गिरावट दर्ज की गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने का बेंचमार्क जून अनुबंध मंगलवार को 72 रुपये की गिरावट के साथ 71,125 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह अनुबंध 102 रुपये की गिरावट के साथ 71,095 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था।

हालांकि मंगलवार को कारोबार के दौरान वायदा भाव करीब 1,000 रुपये गिरकर 70,202 रुपये के निचले स्तर तक चले गए थे। चांदी का बेंचमार्क मई अनुबंध आज 408 रुपये की गिरावट के साथ 80,171 रुपये के भाव पर खुला और यह 79,361 रुपये के निचले स्तर तक चला गया था।

हालांकि खबर लिखे जाने के समय यह 61 रुपये की तेजी के साथ 80,640 रुपये किलो के भाव पर कारोबार कर रहा था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने-चांदी के वायदा भाव नरम रहे। कॉमेक्स पर सोना 2,342.30 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 2,346.40 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 5.70 डॉलर की गिरावट के साथ 2,340.70 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।

First Published - April 23, 2024 | 10:46 PM IST

संबंधित पोस्ट