facebookmetapixel
Algo और HFT ट्रेडिंग का चलन बढ़ा, सेबी चीफ ने मजबूत रिस्क कंट्रोल की जरूरत पर दिया जोरमहाराष्ट्र में 2 दिसंबर को होगा नगर परिषद और नगर पंचायत का मतदानउत्तर प्रदेश में समय से शुरू हुआ गन्ना पेराई सत्र, किसानों को राहत की उम्मीदछत्तीसगढ़ के किसान और निर्यातकों को मिली अंतरराष्ट्रीय पहचान, फोर्टिफाइड राइस कर्नल का किया पहली बार निर्यातBihar Elections: दूसरे चरण में 43% उम्मीदवार करोड़पति, एक तिहाई पर आपराधिक मामले; जेडीयू और कांग्रेस भाजपा से आगेIndiGo Q2FY26 results: घाटा बढ़कर ₹2,582 करोड़ पर पहुंचा, रेवेन्यू 9.3% बढ़ाNFO Alert: फ्रैंकलिन टेंपलटन ने उतारा नया मल्टी फैक्टर फंड, ₹500 की SIP से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसाQ2 Results: अदाणी एंटरप्राइजेज का मुनाफा 83.7% बढ़कर ₹3198 करोड़, लेकिन रेवेन्यू 6% घटाMutual Fund में बड़े बदलाव की तैयारी! निवेशकों का बढ़ेगा रिटर्न, फंड मैनेजर्स के लिए राह होगी कठिनकमाई नहीं, टैक्स बचाना है मकसद! नितिन कामत ने बताया भारत के IPO बूम का असली राज

Gold-Silver Price Today: गोल्ड खरीदने वालों के लिए खुशखबरी! सोना हुआ सस्ता, 85000 रुपये के नीचे पहुंचे भाव; चांदी के दाम भी लुढ़के

Gold Price Today: MCX पर सोने का बेंचमार्क अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट आज 297 रुपये की गिरावट के साथ 84,899 रुपये के भाव पर खुला।

Last Updated- February 28, 2025 | 9:37 AM IST
Gold Silver Price
Representative image

Gold-Silver Price Today, February 28: सोने चांदी के वायदा कारोबार की शुरुआत में आज भी गिरावट देखने को मिल रही है। आज दोनों के वायदा भाव गिरावट के साथ खुले। खबर लिखे जाने के समय आज सोने के वायदा भाव 84,900 रुपये के करीब, जबकि चांदी के वायदा भाव 93,200 रुपये के करीब कारोबार कर रहे थे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी के वायदा भाव में गिरावट देखी जा रही है।

सोना के वायदा भाव नरम

सोने के वायदा भाव की शुरुआत सुस्ती के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट आज 297 रुपये की गिरावट के साथ 84,899 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 316 रुपये की गिरावट के साथ 84,880 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 84,912 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 84,846 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने इसी महीने 86,592 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

यह भी पढ़ें: Gold ETF Feb 2025: गोल्ड पर निवेशक लट्टू! इन्वेस्टमेंट डिमांड में उफान, ईटीएफ में निवेश 3 साल की ऊंचाई पर पहुंचा  

चांदी भी फिसली

चांदी के वायदा भाव की शुरुआत सुस्त रही। MCX पर चांदी का बेंचमार्क मार्च कॉन्ट्रैक्ट आज 406 रुपये की गिरावट के साथ 93,229 रुपये पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 406 रुपये की गिरावट के साथ 93,229 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 93,229 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 93,229 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। पिछले साल चांदी के वायदा भाव ने 1,00081 रुपये किलो के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना चांदी नरम

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने चांदी के वायदा भाव गिरावट के साथ खुले। Comex पर सोना 2,889 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 2,895.90 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 10.70 डॉलर की गिरावट के साथ 2,885.20 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। Comex पर चांदी के वायदा भाव 31.85 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 32.11 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.26 डॉलर की गिरावट के साथ 31.85 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।

First Published - February 28, 2025 | 9:37 AM IST

संबंधित पोस्ट