Gold Silver Price Today: सोने के भाव ने गुरुवार को सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। घरेलू वायदा और हाजिर दोनों बाजार में सोने के भाव सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गए। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने के भाव ने अब तक के उच्चस्तर को छू लिया। सोने के साथ चांदी की कीमतों में भी आज तेजी दर्ज हुई।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर आज सोने का बेंचमार्क अप्रैल अनुबंध 300 रुपये की तेजी के साथ 66,100 रुपये के भाव पर खुला और खबर लिखे जाने समय यह 835 रुपये की तेजी के साथ 66,585 रुपये पर कारोबार कर रहा था। आज इसने 66,943 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर दिन का और अब तक सर्वोच्च स्तर छू लिया। वायदा भाव के साथ ही हाजिर में भी सोने के भाव 67,000 रुपये को पार कर रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए।
दिल्ली के सराफा कारोबारी आशीष ने बताया कि दिल्ली में इस समय सोने के हाजिर भाव करीब 67,030 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे हैं, जो अब तक का सर्वोच्च भाव है। इंडियन बुलियन ऐंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक सोने के हाजिर भाव ने 66,910 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर अब तक के उच्चस्तर को छू लिया।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने के भाव नई ऊंचाई पर पहुंच गए। कॉमेक्स पर सोने के वायदा भाव ने आज 2,224.80 डॉलर प्रति औंस के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया। खबर लिखे जाने के समय यह 34.15 डॉलर की तेजी के साथ 2,194.90 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।
सोने के साथ ही चांदी के भाव में भी आज तेजी दर्ज की गई। खबर लिखे जाने के समय एमसीएक्स पर चांदी के बेंचमार्क मई अनुबंध ने 78,323 रुपये के भाव इस साल का उच्च स्तर छू लिया। हाजिर बाजार में चांदी के भाव 77,750 रुपये प्रति किलो दर्ज किए गए। कॉमेक्स पर चांदी के वायदा ने आज 25.97 डॉलर प्रति औंस के भाव पर इस साल का उच्च स्तर छू लिया।