नए वित्त वर्ष में सोने की शुरुआत शानदार हुई। पहले दिन ही सोने के वायदा भाव ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए थे। दूसरे दिन भी सोने की शुरुआत तेजी के साथ हुई। चांदी की शुरुआत भी तेज रही।। घरेलू बाजार में खबर लिखे जाने के समय सोने के वायदा भाव 91,200 रुपये के करीब कारोबार कर रहे थे, जबकि चांदी के भाव 99,900 रुपये के करीब कारोबार कर रहे थे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी के वायदा भाव में तेजी देखी जा रही है।
सोने के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क जून कॉन्ट्रैक्ट आज 354 रुपये की तेजी के साथ 91,229 रुपये के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 90,875 रुपये था। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 330 रुपये की तेजी के साथ 91,205 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 91,232 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 91,154 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने इसी महीने 91,400 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।
Also read: सोने में 13 फीसदी तेजी के आसार
चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेज रही। MCX पर चांदी का बेंचमार्क मई कॉन्ट्रैक्ट आज 205 रुपये की तेजी के साथ 99,666 रुपये पर खुला। पिछला बंद भाव 99,461 रुपये था। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 475 रुपये की तेजी के साथ 99,936 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 1,00002 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 99,666 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। चांदी के वायदा भाव ने इस साल 1,01,999 रुपये किलो के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने चांदी के वायदा भाव में तेजी देखी जा रही है। Comex पर सोना 3,147.50 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 3,146 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 13.90 डॉलर की तेजी के साथ 3,159.90 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। Comex पर चांदी के वायदा भाव 34.37 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 34.30 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.21 डॉलर की तेजी के साथ 34.51 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।