facebookmetapixel
चार्ट्स दे रहे ब्रेकआउट सिग्नल! ये 5 Midcap Stocks बना सकते हैं 22% तक का प्रॉफिट₹60 के स्मॉलकैप Metal Stock पर मिल सकता है 80% रिटर्न, ब्रोकरेज बोले – खरीदों; एंट्री का सही वक्तरूस से तेल सप्लाई रुकी तो क्या फिर बढ़ेंगे दाम? एक्सपर्ट बता रहे क्या होगा आगेHAL Q2FY26 results: पीएसयू डिफेंस कंपनी का मुनाफा 10% बढ़कर ₹1,669 करोड़, रेवेन्यू भी 11% बढ़ाAshok Leyland ने Q2 में किया धमाका! ₹9,588 करोड़ का रेवेन्यू, डिविडेंड का दिया तोहफाGemini AI विवाद में घिरा गूगल! यूजर्स की प्राइवेसी लीक करने के आरोपPM Kisan Scheme: कब तक आएगी पीएम किसान की 21वीं किस्त? जानें क्यों हो रही देरीAI शेयरों की कीमतें आसमान पर, अब निवेशकों के लिए भारत बन रहा है ‘सेफ हेवन’! जानिए वजहDelhi Pollution: दिल्ली बनी गैस चेंबर! AQI 425 पार, कंपनियों ने कहा – ‘घर से ही काम करो!’Tata का Power Stock देगा मोटा मुनाफा! मोतीलाल ओसवाल का BUY रेटिंग के साथ ₹500 का टारगेट

Gold-Silver Price Today: सुस्त शुरुआत के बाद सुधरा सोना, चांदी भी चमकी

Gold-Silver Price Today: सोने के वायदा भाव 71,050 रुपये के करीब, जबकि चांदी के वायदा भाव 80,800 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं।

Last Updated- April 24, 2024 | 12:03 PM IST
Gold silver price today: सोने ने मंगलवार को ग्लोबल मार्केट में 3,509.90 डॉलर प्रति औंस का नया रिकॉर्ड बनाया था। जबकि, घरेलू बाजार में सोने ने 99,358 रुपये प्रति दस ग्राम का सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

Gold-Silver Price Today, April 24: इस सप्ताह लगातार तीसरे दिन सोने के वायदा भाव की शुरूआत नरम रही। लेकिन बाद में इसके भाव में सुधार देखने को मिला। चांदी के वायदा में आज तेजी लौट आई। खबर लिखे जाने के समय सोने के वायदा भाव 71,050 रुपये के करीब, जबकि चांदी के वायदा भाव 80,800 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी के वायदा भाव की शुरुआत सुस्त रही।

सोने के वायदा भाव सुस्त शुरुआत के बाद सुधरे

सोने के वायदा भाव की शुरुआत आज सुस्त रही। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क जून कॉन्ट्रैक्ट आज 42 रुपये की गिरावट के साथ 70,987 रुपये के भाव पर खुला। हालांकि खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 36 रुपये की तेजी के साथ 71,065 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 71,180 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 70,971 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने इस महीने 73,958 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया।

चांदी की तेज शुरुआत

चांदी के वायदा भाव की शुरूआत आज तेजी के साथ हुई। MCX पर चांदी का बेंचमार्क मई कॉन्ट्रैक्ट आज 75 रुपये की तेजी के साथ 80,753 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 225 रुपये की तेजी के साथ 80,903 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 80,957 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 80,753 रुपये के भाव निचला स्तर छू लिया। इस महीने चांदी के वायदा ने 86,126 रुपये किलो के भाव पर उच्चतम स्तर छू लिया था।

Also read: Gold-Silver Prices: ईरान-इजरायल तनाव घटने के संकेत से सस्ते हुए सोना-चांदी

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना चांदी सुस्त

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी के वायदा भाव की शुरुआत आज नरमी के साथ हुई। Comex पर सोना 2,335.70 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 2,342.10 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 6.50 डॉलर की गिरावट के साथ 2,335.60 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। Comex पर चांदी के वायदा भाव 27.33 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 27.36 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.04 डॉलर की गिरावट के साथ 27.32 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।

First Published - April 24, 2024 | 10:12 AM IST

संबंधित पोस्ट