facebookmetapixel
फ्लाइट में पावर बैंक पर सख्ती: DGCA के आदेश के बाद एयरलाइंस ने बदला नियम, यात्रियों के लिए अलर्टZomato हर महीने 5,000 गिग वर्कर्स को नौकरी से निकालता है, 2 लाख लोग खुद छोड़ते हैं काम: गोयलनया इनकम टैक्स कानून कब से लागू होगा? CBDT ने बताई तारीख, अधिकारियों से तैयार रहने को कहाUS Venezuela Attack: वेनेजुएला पर अमेरिकी कार्रवाई: वैश्विक तेल आपूर्ति पर क्या असर?GST में बदलाव के बाद भी SUV की यूज्ड कार मार्केट पर दबदबा बरकरार, युवा खरीदारों की पहली पसंदक्या बीमा कंपनियां ग्राहकों को गलत पॉलिसी बेच रही हैं? IRDAI ने कहा: मिस-सेलिंग पर लगाम की जरूरतजिस तरह अमेरिका ने वेनेजुएला से मादुरो को उठा लिया, क्या उसी तरह चीन ताइवान के साथ कर सकता है?कहीं आपकी जेब में तो नहीं नकली नोट? RBI ने बताया पहचानने का आसान तरीकाकई बड़े शहरों में नहीं बिक रहे घर! मेट्रो सिटी में अनसोल्ड घरों का लगा अंबार, 2025 में आंकड़ा 5.7 लाख के पारMCap: शेयर बाजार की तेजी में टॉप 7 कंपनियों का मुनाफा, ₹1.23 लाख करोड़ बढ़ा मार्केट कैप

Gold silver price today: सोना-चांदी के दामों में गिरावट, खरीदारी से पहले चेक करें 25 जून को कितने घटे दाम

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क अगस्त कॉन्ट्रैक्ट आज 79 रुपये की गिरावट के साथ 71,712 रुपये के भाव पर खुला था।

Last Updated- June 25, 2024 | 9:44 AM IST
Gold Silver Price Today
Representative Image

Gold Silver Price Today: सोने चांदी के वायदा भाव में आज नरमी देखने को मिल रही है। दोनों के वायदा भाव आज गिरावट के साथ खुले। खबर लिखे जाने के समय सोने के वायदा भाव 71,700 रुपये के करीब, जबकि चांदी के वायदा भाव 88,900 रुपये के करीब कारोबार कर रहे थे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी के वायदा भाव में तेज शुरुआत के बाद गिरावट देखी जा रही है।

सोना के वायदा भाव लुढ़के
सोने के वायदा भाव की शुरुआत आज गिरावट के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क अगस्त कॉन्ट्रैक्ट आज 79 रुपये की गिरावट के साथ 71,712 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 98 रुपये की गिरावट के साथ 71,693 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 71,712 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 71,681 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने पिछले महीने 74,442 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

चांदी की चमक पड़ी फीकी
चांदी के वायदा भाव की शुरूआत आज सुस्त रही। MCX पर चांदी का बेंचमार्क जुलाई कॉन्ट्रैक्ट आज 162 रुपये की गिरावट के साथ 88,837 रुपये पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 111 रुपये की गिरावट के साथ 88,888 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 88,894 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 88,829 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। पिछले महीने चांदी के वायदा भाव ने 96,493 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेज शुरुआत के बाद लुढ़के सोना चांदी
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेज रही। लेकिन बाद में दोनों के भाव में गिरावट देखी जाने लगी। Comex पर सोना 2,346.80 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 2,344.40 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 6.30 डॉलर की गिरावट के साथ 2,338.10 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। Comex पर चांदी के वायदा भाव 29.60 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 29.52 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.11 डॉलर की गिरावट के साथ 29.41 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।

First Published - June 25, 2024 | 9:44 AM IST

संबंधित पोस्ट