Gold-Silver Price Today, January 31: आम बजट से पहले सोने चांदी के वायदा कारोबार में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। सोने के वायदा भाव तो बीते कुछ दिनों से नया रिकॉर्ड बना रहे हैं। आज इसके भाव 82,415 रुपये के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए। चांदी के वायदा भाव भी तेजी के साथ खुले। खबर लिखे जाने के समय आज सोने के वायदा भाव 82,400 रुपये के करीब, जबकि चांदी के वायदा भाव 94000 रुपये के करीब कारोबार कर रहे थे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने चांदी के वायदा भाव तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।
सोना के वायदा भाव नए शिखर पर
सोने के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट आज 145 रुपये की तेजी के साथ 82,199 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 366 रुपये की तेजी के साथ 82,410 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 82,357 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 82,199 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने आज 82,415 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया।
चांदी के वायदा भाव भी चमके
चांदी के वायदा भाव की शुरुआत भी तेज रही। MCX पर चांदी का बेंचमार्क मार्च कॉन्ट्रैक्ट आज 354 रुपये की तेजी के साथ 93,800 रुपये पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 509 रुपये की तेजी के साथ 93,955 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 93,968 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 93,686 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। पिछले साल चांदी के वायदा भाव ने 1,00081 रुपये किलो के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना चांदी तेज
अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने चांदी के वायदा भाव की शुरूआत तेजी के साथ हुई। Comex पर सोना 2,851.89 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 2,845.20 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 2.90 डॉलर की तेजी के साथ 2,848.10 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। Comex पर चांदी के वायदा भाव 32.76 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 32.49 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.13 डॉलर की तेजी के साथ 32.62 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था