facebookmetapixel
अश्लील AI कंटेंट पर सरकार सख्त: Grok की व्यापक समीक्षा करें X, 72 घंटे में रिपोर्ट पेश करने का आदेशमहिंद्रा समूह के CEO अनिश शाह का जरूरी संदेश: बड़ा सोचो, कम करो लेकिन उसे अच्छे से क्रियान्वित करोAdani Total ने घटाई CNG और PNG की कीमतें, आम उपभोक्ताओं को मिलेगी सीधी राहतछोटे निर्यातकों को बड़ी राहत: सरकार ने ₹7,295 करोड़ का निर्यात सहायता पैकेज और ऋण गारंटी योजना का किया ऐलानदेवयानी-सफायर के विलय को मिली मंजूरी, भारत में केएफसी-पिज्जा हट के नेटवर्क को करेगा मजबूतसुप्रिया लाइफ साइंसेज ने अंबरनाथ में नई इकाई से विनियमित वैश्विक बाजारों में दांव बढ़ायाECMS के तहत 22 और प्रस्ताव मंजूर, इलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग में ₹41,863 करोड़ का निवेश!2026 में भारतीय विमानन कंपनियां बेड़े में 55 नए विमान शामिल करेंगी, बेड़ा बढ़कर 900 के करीब पहुंचेगाIndia manufacturing PMI: नए ऑर्डर घटे, भारत का विनिर्माण दो साल के निचले स्तर पर फिसलाभारत में ऑटो पार्ट्स उद्योग ने बढ़ाया कदम, EV और प्रीमियम वाहनों के लिए क्षमता विस्तार तेज

Gold Silver Price Today: सस्ते हुए सोना चांदी, चेक करें आज के दाम

चांदी के वायदा भाव 71 हजार रुपये और सोने के वायदा भाव 58 हजार रुपये से ऊपर कारोबार कर रहे हैं।

Last Updated- July 06, 2023 | 10:40 AM IST
Jewellery Stock

Gold Silver Price Today: चांदी के वायदा भाव की शुरुआत आज सपाट हुई। इसके भाव मंगलवार के बंद भाव पर ही खुले, जबकि सोने के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई, लेकिन इसके बाद भाव नरम पड़ गए। चांदी के वायदा भाव 71 हजार रुपये और सोने के वायदा भाव 58 हजार रुपये से ऊपर कारोबार कर रहे हैं।

चांदी की चमक फीकी

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर चांदी का बेंचमार्क सितंबर कॉन्ट्रैक्ट बुधवार के बंद भाव 71,357 रुपये पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 135 रुपये की गिरावट के साथ 71,222 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 71,472 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 71,201 रुपये प्रति किलो के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। मई महीने में चांदी के वायदा भाव 78 हजार रुपये किलो को पार कर सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गए थे।

सोना तेजी के साथ हुई, लेकिन बाद नरम पड़े

MCX पर सोने का बेंचमार्क अगस्त कॉन्ट्रैक्ट 165 रुपये की तेजी के साथ 58,638 रुपये के भाव पर खुला। लेकिन इस तेजी के बाद भाव सुस्त पड़ने लगे और खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 23 रुपये की गिरावट के साथ 58,450 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 58,638 रुपये के भाव पर दिन का उच्च स्तर और 58,414 रुपये के भाव पर निचला स्तर छू लिया। मई महीने में सोने के वायदा भाव ने 61,845 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

ये भी पढ़ें : Stocks to Watch: JSW Steel, Adani Wilmar, DCB Bank और Zomato के शेयर आज फोकस में

First Published - July 6, 2023 | 10:36 AM IST

संबंधित पोस्ट