Gold Silver Price Today: चांदी के वायदा भाव की शुरुआत आज सपाट हुई। इसके भाव मंगलवार के बंद भाव पर ही खुले, जबकि सोने के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई, लेकिन इसके बाद भाव नरम पड़ गए। चांदी के वायदा भाव 71 हजार रुपये और सोने के वायदा भाव 58 हजार रुपये से ऊपर कारोबार कर रहे हैं।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर चांदी का बेंचमार्क सितंबर कॉन्ट्रैक्ट बुधवार के बंद भाव 71,357 रुपये पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 135 रुपये की गिरावट के साथ 71,222 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 71,472 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 71,201 रुपये प्रति किलो के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। मई महीने में चांदी के वायदा भाव 78 हजार रुपये किलो को पार कर सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गए थे।
MCX पर सोने का बेंचमार्क अगस्त कॉन्ट्रैक्ट 165 रुपये की तेजी के साथ 58,638 रुपये के भाव पर खुला। लेकिन इस तेजी के बाद भाव सुस्त पड़ने लगे और खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 23 रुपये की गिरावट के साथ 58,450 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 58,638 रुपये के भाव पर दिन का उच्च स्तर और 58,414 रुपये के भाव पर निचला स्तर छू लिया। मई महीने में सोने के वायदा भाव ने 61,845 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।
ये भी पढ़ें : Stocks to Watch: JSW Steel, Adani Wilmar, DCB Bank और Zomato के शेयर आज फोकस में