facebookmetapixel
Bihar Assembly Elections 2025: कई सीट के अंतिम नतीजे घोषित, NDA प्रत्याशियों की जीत का सिलसिला जारीBihar Election Result: बिहार में NDA की जोरदार वापसी, किसानों के लिए किए बड़े वादों पर अब सबकी नजरेंकांग्रेस का सूपड़ा साफ! कभी 196 सीटें जीतने वाली पार्टी आज सिर्फ 1 सीट पर आगे, भविष्य पर फिर उठे सवालMarket This Week: फार्मा-आईटी शेयरों में चमक से इस हफ्ते चढ़ा बाजार, निवेशकों को ₹7 लाख करोड़ का फायदालालू के दोनों लाल क्या बचा पाएंगे अपनी सीट? तेजस्वी दूसरे तो तेज प्रताप तीसरे नंबर पर; बढ़ रहा वोटों का अंतरजेल में बंद JDU नेता अनंत सिंह मोकामा से 28,000 वोटों से जीते, RJD के वीणा देवी को हरायामहिला-EBC गठबंधन, विपक्षी एकता में कमी: बिहार चुनाव में NDA के शानदार प्रदर्शन के पीछे रहे ये पांच बड़े फैक्टरबिहार विधानसभा चुनाव 2025: यहां देखें विजेताओं की पूरी लिस्टदिल्ली के पॉश इलाकों में घर लेना और महंगा! इंडिपेंडेंट फ्लोर की कीमतों में जबरदस्त उछालBihar Assembly Elections 2025: नीतीश के पोस्टरों से पटा पटना, समर्थकों ने कहा-‘टाइगर जिंदा है’

Gold Silver Price Today: सस्ते हुए सोना चांदी, चेक करें आज के दाम

चांदी के वायदा भाव 71 हजार रुपये और सोने के वायदा भाव 58 हजार रुपये से ऊपर कारोबार कर रहे हैं।

Last Updated- July 06, 2023 | 10:40 AM IST
Jewellery Stock

Gold Silver Price Today: चांदी के वायदा भाव की शुरुआत आज सपाट हुई। इसके भाव मंगलवार के बंद भाव पर ही खुले, जबकि सोने के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई, लेकिन इसके बाद भाव नरम पड़ गए। चांदी के वायदा भाव 71 हजार रुपये और सोने के वायदा भाव 58 हजार रुपये से ऊपर कारोबार कर रहे हैं।

चांदी की चमक फीकी

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर चांदी का बेंचमार्क सितंबर कॉन्ट्रैक्ट बुधवार के बंद भाव 71,357 रुपये पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 135 रुपये की गिरावट के साथ 71,222 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 71,472 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 71,201 रुपये प्रति किलो के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। मई महीने में चांदी के वायदा भाव 78 हजार रुपये किलो को पार कर सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गए थे।

सोना तेजी के साथ हुई, लेकिन बाद नरम पड़े

MCX पर सोने का बेंचमार्क अगस्त कॉन्ट्रैक्ट 165 रुपये की तेजी के साथ 58,638 रुपये के भाव पर खुला। लेकिन इस तेजी के बाद भाव सुस्त पड़ने लगे और खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 23 रुपये की गिरावट के साथ 58,450 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 58,638 रुपये के भाव पर दिन का उच्च स्तर और 58,414 रुपये के भाव पर निचला स्तर छू लिया। मई महीने में सोने के वायदा भाव ने 61,845 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

ये भी पढ़ें : Stocks to Watch: JSW Steel, Adani Wilmar, DCB Bank और Zomato के शेयर आज फोकस में

First Published - July 6, 2023 | 10:36 AM IST

संबंधित पोस्ट