facebookmetapixel
वेनेजुएला संकट का भारतीय IT कंपनियों पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा, कारोबार रहेगा स्थिरउत्तर प्रदेश की मतदाता सूची में बड़ी छंटनी, SIR में करीब तीन करोड़ लोगों के नाम कटेबांग्लादेश में छात्र नेता की हत्या पर उबाल, भारतीयों के ‘वर्क परमिट’ रद्द करने की मांगकई राज्यों में दूषित पानी से सेहत पर संकट, देशभर में बढ़ रहा जल प्रदूषण का खतरानए हवाई अड्डों से होटल उद्योग को मिलेगी रफ्तार, नवी मुंबई और नोएडा बने नए हॉस्पिटैलिटी हबगांवों में कार बिक्री ने शहरों को पछाड़ा, 2025 में ग्रामीण बाजार बना ऑटो सेक्टर की ताकतटाटा स्टील, JSW और SAIL पर सांठगांठ कर कीमत तय करने का मामला, CCI जांच में खुलासाHDFC Bank के शेयर दो दिन में 4 फीसदी फिसले, विदेशी निवेशकों की मुनाफावसूली से बढ़ा दबावMarico ने Q3 FY26 में स्थिर मांग और मार्जिन सुधार के संकेत दिए, निवेशकों की बढ़ीं उम्मीदेंSEBI ने 30 दिन पुराने प्राइस डेटा के इस्तेमाल का दिया प्रस्ताव, शिक्षा और जागरूकता बढ़ाने का प्रयास

Gold-silver price: सोने-चांदी की चमक पड़ी फीकी; फटाफट चेक करें आज के ताजा रेट

सोने के वायदा भाव की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 379 रुपये की गिरावट के साथ 78,450 रुपये के भाव पर खुला।

Last Updated- November 04, 2024 | 2:26 PM IST
Gold and silver boom in 2024, investors get excellent return of 29%; The rise will continue further 2024 में सोना-चांदी का जलवा, निवेशकों को मिला 29% का शानदार रिटर्न; आगे भी जारी रहेगी तेजी

Gold silver price: इस सप्ताह के पहले दिन सोने चांदी के वायदा भाव में नरमी देखने को मिल रही है। आज दोनों के वायदा भाव गिरावट के साथ खुले। खबर लिखे जाने के समय आज सोने के वायदा भाव 78,450 रुपये के करीब, जबकि चांदी के वायदा भाव 94,650 रुपये के करीब कारोबार कर रहे थे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी की वायदा कीमतों में सुस्त शुरुआत के बाद तेजी देखने को मिल रही है।

सोना हुआ सस्ता

सोने के वायदा भाव की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 379 रुपये की गिरावट के साथ 78,450 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 395 रुपये की गिरावट के साथ 78,434 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 78,499 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 78,226 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने इस साल 79,775 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

चांदी के वायदा भाव फिसले

चांदी के वायदा भाव की शुरुआत भी सुस्त रही। MCX पर चांदी का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 692 रुपये की गिरावट के साथ 94,791 रुपये पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 833 रुपये की गिरावट के साथ 94,650 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 94,791 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 94,554 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। इस साल चांदी के वायदा भाव ने 1,00,081 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

Also read: Gold Outlook: संवत 2081 में सोना 15-18 प्रतिशत रिटर्न देने को तैयार: विश्लेषक

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना चांदी के भाव सुस्त शुरुआत के बाद सुधरे

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने चांदी के वायदा भाव की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। लेकिन बाद में इनकी कीमतों में तेजी देखी जाने लगी। Comex पर सोना 2,743.50 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 2,749.20 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 1.60 डॉलर की तेजी के साथ 2,750.80 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।

Comex पर चांदी के वायदा भाव 32.57 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 32.68 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.09 डॉलर की तेजी के साथ 32.78 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।

First Published - November 4, 2024 | 9:48 AM IST

संबंधित पोस्ट