facebookmetapixel
Bihar Election 2025: बिहार में दूसरे चरण में रिकॉर्ड 67.14% मतदान, सीमांचल में हुईं भारी वोटिंगPhysicsWallah IPO: फिजिक्सवाला के आईपीओ को पहले दिन 7% सब्सक्रिप्शन, रिटेल इनवेस्टर्स से मिला तगड़ा रिस्पॉन्सStock Market: सेंसेक्स-निफ्टी में जोरदार उछाल! अमेरिका-भारत डील से बाजार में जोश7.6% ब्याज दर पर कार लोन! जानिए कौन सा बैंक दे रहा है सबसे सस्ता ऑफरLenskart IPO Listing: अब क्या करें निवेशक? Buy, Sell या Hold?बैंक खाली हो रहे हैं! कहां जा रहा है पैसा?Torrent Power Q2 results: मुनाफा 50% बढ़कर ₹741.55 करोड़, रिन्यूएबल एनर्जी से रेवन्यू बढ़ाFY26 में नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 7% बढ़कर ₹12.92 लाख करोड़ पर पहुंचा, रिफंड में सुस्ती का मिला फायदाDelhi Red Fort Blast: लाल किला धमाके से पुरानी दिल्ली के बाजारों में सन्नाटा, कारोबार ठपअक्टूबर में SIP निवेश ₹29,529 करोड़ के ऑलटाइम हाई पर, क्या है एक्सपर्ट का नजरिया

Gold Rate Update: सोना ऑल टाइम हाई से एक हजार रुपये से ज्यादा लुढ़का, MCX पर भाव 58 हजार के नीचे

IBJA के अनुसार सोना 24 कैरेट (999) आज 869 रुपये की गिरावट के साथ 58,013 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया ।

Last Updated- February 03, 2023 | 1:44 PM IST
Gold silver price today

Gold Mid Session Update – पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के बीच एमसीएक्स (MCX) पर आज यानी शुक्रवार को सोने (gold) की कीमतों में तेजी देखी गई। इससे पहले एमसीएक्स पर गुरुवार को सोने की कीमत इंट्रा डे ट्रेडिंग में 58,847 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए ऑल टाइम हाई (new all-time high) पर पहुंच गई थी। हालांकि दूसरे सत्र के कारोबार में कीमतों में नरमी आई और सोना आखिरकार 190 रुपये गिरकर 57,695 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ। वहीं चांदी (silver) की कीमतों में फिलहाल नरमी देखी जा रही है।

स्पॉट मार्केट में आज सोने और चांदी की कीमतों में तेज गिरावट है।

घरेलू फ्यूचर्स मार्केट / MCX

(1 PM IST) – घरेलू वायदा बाजार (futures market) यानी मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट आज अपने पिछले क्लोजिंग प्राइस 57,695 रुपये के मुकाबले बढ़कर 57,799 रुपये प्रति 10 ग्राम खुला। 57,900 और 57,716 के रेंज में कारोबार करने के बाद यह 101 रुपये यानी 0.18 फीसदी की मजबूती के साथ 57,796 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज किया गया।

वहीं चांदी का बेंचमार्क मार्च कॉन्ट्रैक्ट अपने पिछले क्लोजिंग प्राइस यानी 70,204 रुपये के मुकाबले फिसलकर 70,116 रुपये प्रति किलोग्राम खुला। 70,557 और 70,015 रुपये प्रति किलोग्राम के रेंज में कारोबार करने के बाद यह 106 रुपये यानी 0.15 फीसदी की नरमी के साथ 70,098 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा था।

घरेलू स्पॉट मार्केट

घरेलू हाजिर (स्पॉट) बाजार में आज सोने और चांदी की कीमतों में तेज गिरावट देखने को मिली।

Indian Bullion and Jewellers Association (IBJA) के अनुसार सोना 24 कैरेट (999) आज 869 रुपये की गिरावट के साथ 58,013 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया । सोना 24 कैरेट (995) और सोना 22 कैरेट (916) भी क्रमश: 865 और 797 रुपये की कमजोरी के साथ 57,781 और 53,139 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज किए गए । चांदी की कीमतें भी 1,831 रुपये टूटकर 69,745 रुपये प्रति किलोग्राम पर दर्ज की गई।

ग्लोबल मार्केट

ग्लोबल मार्केट में आज यानी गुरुवार को स्पॉट (हाजिर) गोल्ड 0.04 फीसदी की नरमी के साथ 1,912 डॉलर प्रति औंस दर्ज किया गया। विश्व की 6 प्रमुख करेंसी के मुकाबले अमेरिकी डॉलर के प्रदर्शन को दर्शाने वाले यूएस डॉलर इंडेक्स (US Dollar Index) में फिलहाल 0.18 फीसदी की मजबूती है। ग्लोबल मार्केट में कल यानी गुरुवार को 9 महीने यानी अप्रैल 2022 के बाद के उच्चतम स्तर 1,953.92 डॉलर प्रति औंस को छूने के बाद सोने में 2 फीसदी की गिरावट आई थी।

First Published - February 3, 2023 | 1:33 PM IST

संबंधित पोस्ट