कमोडिटी

Gold Prices: लगातार छठे हफ्ते गोल्ड में तेजी, भारत में बनाया नया रिकॉर्ड, इस साल 8 हजार रुपये से ज्यादा चढ़े हैं भाव

इस हफ्ते घरेलू स्पॉट मार्केट में सोना 2,600 रुपये से ज्यादा मजबूत हुआ।

Published by
अजीत कुमार   
Last Updated- February 07, 2025 | 7:54 PM IST

Gold prices on 7th Feb 2025: मजबूत ग्लोबल रुझानों के बीच घरेलू बाजार में सोना  85 हजार के करीब कारोबार कर रहा है। सोने की घरेलू कीमतों में इस साल अब तक 8 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम से ज्यादा का इजाफा हुआ है। सोने का बेंचमार्क अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट फ्यूचर्स मार्केट यानी MCX पर शुक्रवार (7 फरवरी) को कारोबार के दौरान (इंट्राडे ट्रेडिंग) 84,750 रुपये की ऊंचाई तक ऊपर गया। इससे पहले इसने 5 फरवरी को 84,894 रुपये का ऑल टाइम हाई बनाया था। उधर घरेलू स्पॉट मार्केट में सोना 24 कैरेट (999) आज कारोबार की समाप्ति पर अब तक के सबसे उच्चतम स्तर  84,699 रुपये पर देखा गया। 

उधर ग्लोबल लेवल पर ट्रेड वार की बढ़ती आशंका के मद्देनजर इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड इस हफ्ते अब तक 2 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ है। गोल्ड में तेजी का यह दौर पिछले 6 हफ्ते से बरकरार है। अमेरिका और चीन की तरफ से एक दूसरे के आयात पर टैरिफ थोपने के बाद ग्लोबल इकॉनमी में जबरदस्त अनिश्चितता की स्थिति पैदा हुई है जिससे निवेश के सुरक्षित विकल्प (safe-haven) के तौर पर इस बेशकीमती धातु की मांग में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है। साथ हीं सेंट्रल बैंकों की तरफ से हो रही खरीदारी और इन्वेस्टमेंट डिमांड भी गोल्ड की कीमतों के लिए सपोर्टिव हैं।

ग्लोबल मार्केट में गोल्ड इस साल अब तक तकरीबन 10 फीसदी मजबूत हुआ है। पिछले महीने यह  7 फीसदी मजबूत हुआ था। महीने के लिहाज से देखें तो मार्च 2024 के बाद सोने की कीमतों में यह सबसे बड़ी बढ़ोतरी थी। जानकारों के अनुसार ट्रंप की ‘America First’ नीति से आने वाले दिनों में दुनिया में ट्रेड वॉर गहरा सकता है जिससे ग्लोबल इकॉनमी को महंगाई और मंदी का इकट्ठे सामना करना पड़ सकता है। कनाडा और मेक्सिको पर टैरिफ लगाने के निर्णय को अमेरिका ने हालांकि फिलहाल 1 महीने के लिए टाल दिया है।

घरेलू फ्यूचर्स मार्केट

घरेलू फ्यूचर्स मार्केट एमसीएक्स (MCX) पर सोने का बेंचमार्क अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट फिलहाल (6:15 PM IST) 203 रुपये यानी 0.24 फीसदी की मजबूती के साथ 84,647 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर है। इससे पहले यह आज 209 रुपये  चढ़कर 84,653 रुपये के भाव पर खुला और कारोबार के दौरान 84,750 रुपये के हाई और 84,450 रुपये के लो के बीच कारोबार किया। एमसीएक्स पर बेंचमार्क कॉन्ट्रैक्ट ने 5 फरवरी को 84,894 रुपये का ऑल टाइम हाई बनाया था।

गोल्ड फ्यूचर (Rupees/10 gm)  

तारीख कॉन्ट्रैक्ट पिछला क्लोजिंग ओपनिंग इंट्राडे  हाई इंट्राडे  लो लास्ट ट्रेडिंग प्राइस बदलाव
7 फरवरी 2025 गोल्ड अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट 84,444 84,653 84,750 84,450 84,647 +203 (+0.24%)

Source: MCX (6:15 pm IST) 

घरेलू स्पॉट मार्केट
Indian Bullion and Jewellers Association (IBJA) के मुताबिक स्पॉट (हाजिर) मार्केट में सोना 24 कैरेट (999) शुक्रवार को कारोबार की समाप्ति पर पिछले दिन (गुरुवार) की क्लोजिंग के मुकाबले 86 रुपये चढ़कर 84,699 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड भाव पर दर्ज किया गया। गुरुवार 6 फरवरी को कारोबार की समाप्ति पर यह 84,613 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर देखा गया था। इस हफ्ते घरेलू स्पॉट मार्केट में सोना 2,600 रुपये से ज्यादा मजबूत हुआ। 

स्पॉट गोल्ड (Rupees/10 gm)

गोल्ड 6 फरवरी 2025

(क्लोजिंग प्राइस/ 10 ग्राम)

7 फरवरी 2025 (क्लोजिंग प्राइस/10 ग्राम) बदलाव
गोल्ड 24 कैरेट (999 ) 84,613 84,699 +86
गोल्ड 24 कैरेट (995) 84,274 84,360 +86
गोल्ड 22  कैरेट (916) 77,506 77,584 +78
सिल्वर/kg 94,762 95,391 +629

Source: IBJA

ग्लोबल मार्केट

ग्लोबल मार्केट में बुधवार को स्पॉट गोल्ड और यूएस गोल्ड फ्यूचर्स दोनों अपने रिकॉर्ड हाई के करीब देखे गए। आज कारोबार के दौरान स्पॉट गोल्ड (spot gold) 2,870.73 डॉलर प्रति औंस तक ऊपर और 2,855.84 डॉलर प्रति औंस तक नीचे गया। फिलहाल यह 0.31 फीसदी की तेजी के साथ 2,864.90 डॉलर प्रति औंस पर है। इसी तरह बेंचमार्क यूएस अप्रैल गोल्ड फ्यूचर्स (Gold COMEX APR′25) भी आज कारोबार के दौरान 2,897.70 डॉलर और 2,879.60 डॉलर प्रति औंस के रेंज में रहा। फिलहाल यह 0.42 फीसदी की मजबूती के साथ 2,888.90 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है।इससे पहले 5 फरवरी को स्पॉट गोल्ड और यूएस गोल्ड फ्यूचर क्रमश: 2,882.16  और 2,906 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए थे।

इंटरनेशनल गोल्ड (USD/ounce)  

तारीख गोल्ड पिछला क्लोजिंग ओपनिंग इंट्राडे हाई इंट्राडे लो लास्ट ट्रेडिंग प्राइस बदलाव
7 फरवरी 2025 गोल्ड अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट

(COMEX)

2,876.70 2,880.20 2,897.70 2,879.60 2,888.90 +12.20 (+0.42%)
7 फरवरी 2025 स्पॉट गोल्ड 2,856.01 2,856.01 2,870.73 2,855.84 2,864.90 +8.89 (+0.31%)

Source: Bloomberg (6:30 PM IST)

 

 

First Published : February 7, 2025 | 7:20 PM IST